Connect with us

झाबुआ

जिला कांग्रेस के प्रभारी आज से करेगें जिले का भ्रमण

Published

on




झाबुआ कांग्रेस पार्टी द्वारा हाल ही भोपाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक के बाद जिला प्रभारी एवं सह प्रभारी की नियुक्ति जिले वार की गई थी इसी तारतम्मय में जिला प्रभारी जिले की ब्लाकवार बैठक लेगें। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस के अध्यक्ष प्रकाश रांका ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं मध्यप्रदेश के सह प्रभारी आदरणीय माननीय संजय दत्तजी के निर्देशानुसार म.प्र. कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त जिला झाबुआ प्रभारी श्री हीरालाल अलावा विधायक एवं महासचिव एवं सहप्रभारी श्री गिरीश जायसवाल संयुक्त सचिव व श्री सुनील आर्य संयुक्त सचिव म.प्र. कंाग्रेस कमेटी का जिला झाबुआ का दौरा कार्यक्रम ब्लाक स्तर पर रखा गया है,जिसमें ब्लाक कांग्रेस कमेटी की संगठनात्मक एवं आगामी कार्य प्रणाली पर चर्चा हेतु बैठक रखी जा रही है।
उक्त पदाधिकारीयों दौरा कार्यक्रम प्रत्येक ब्लाकस्तर पर ब्लाक कांग्रेस की बैठक आयोजित की जावेगी जिसमें उप ब्लाक के पदाधिकारी भी अपने ब्लाक पर उपस्थित होगें। जिले में आज से दो दिवसीय बैठक का दोर प्रारंभ होगा, जिसमें दिनांक 27 नवबंर को रानापुर में प्रिंस काम्पलेक्स नाचनखेडा में प्रातः 11 बजे, झाबुआ ब्लाक में दोपहर 1 बजे विधायक कार्यालय पर, एवं रामा में दोपहर 3 बजे अम्बे माता मंदिर कालीदेवी में बैठक आयोजित की जावेगी। अगले दिन 28 को मेघनगर में 11 बजे विधायक कार्यालय मेघनगर,थंादला में दोपहर 1 बजे कृषि उपज मंडी तथा दोपहर पश्चात 3 बजे से पेटलावद ब्लाक कांग्रेस की बैठक कृषि मंडी में आयेाजित की जावेगी, उक्त बैठक में जिले पूर्व केन्द्रीय मंत्री  कांतिलाल भूरिया विधायक वीरसिंह भूरिया,डाॅ विक्रांत भूरिया तथा पूर्व विधायक वालसिंह मेडा उपस्थित रहेगें
     जिले के पदाधिकारी हेमचन्द्र डमोर आशिष भूरिया, शंकरसिंह भूरिया, मानसिंह मेडा,ब्लाकअध्यक्ष काना गुण्डिया झाबुआ, कैलाशडामोर, यामिन शेख मेघनगर,गेन्दाल डामोर थांदला,जितेन्द्र पाटीदार पेटलावद,राकेश डामोर रामा सहित गोपाल शर्मा, राजेश डामोर यूवा कांग्रेस बबलू कटारा महिला कांग्रेस श्वेता मोहनिया तथा एनएसयुआई के नरवेश अमलियार तथा जितेन्द्र राठौर,योगेन्द्र बिलवाल प्रवक्ता युवा कांग्रेस, शहर अध्यक्ष दिनेश गाहरी,ने जिला कांग्रेस पदाधिकारी, सभी ब्लाक अध्यक्ष, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस,एनएसयुआई,सेवादल,समस्त मोर्चा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को अनिवार्य रूप से अपने अपने ब्लाकस्तर पर उपस्थित होने की अपिल की है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!