Connect with us

झाबुआ

वोकल फॉर लोकल” के तहत स्थानीय प्रोडक्ट्स की खरीदी बिक्री को प्रोत्साहित करने हेतु कार्ययोजना बनाए

Published

on



*कलेक्टर द्वारा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक ली गयी*

*त्यौहारों के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक हेतु संयुक्त जाँच दल द्वारा सैम्पलिंग एवं जुर्माना की कार्यवाही करें-कलेक्टर*

*“

              झाबुआ 30 सितम्बर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक का आयोजन सोमवार को प्रातः11 बजे किया गया।
              कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाइन शिकायतों  के निराकरण को गंभीरता एवं प्राथमिकता के आधार पर किये जाने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर द्वारा आकांक्षी विकासखण्डो में “वोकल फॉर लोकल” के तहत स्थानीय स्तर पर उपलब्ध प्रोडक्ट्स की खरीदारी के लिए नीति आयोग के माध्यम से संचालित पोर्टल पर जिले के स्थानीय प्रोडक्टस को बेचे जाने हेतु कार्ययोजना बनाये जाने हेतु निर्देशित किया।
               कलेक्टर द्वारा आकांक्षी विकासखण्डो में एबीपी फैलो की नियुक्ति के सम्बन्ध में कहा कि नियुक्ति से सम्बन्धी समस्त कार्यवाही पारदर्शी रूप से की जाए और प्राथमिकता के आधार पर साक्षात्कार कर चयन समिति के अवलोकन के उपरान्त रिपोर्ट भेजी जाये। खनिज विभाग द्वारा लक्ष्य एवं रिकवरी से सम्बंधी कार्यों की पूर्णता सुनिश्चित करे। मुख्यमंत्री खेल अधोसंरचना योजना के तहत जिला मुख्यालय पर खेल परिसर के निर्माण हेतु भूमि आवंटन की समीक्षा कर शीघ्र कार्यवाही किये जाने हेतु कहा।
              कलेक्टर द्वारा भू-अर्जन, मुआवजा,भूमि आवंटन, वनाधिकार के पट्टो की समीक्षा कर कहा कि चरनोई भूमि पर अतिक्रमण ना होने पाए इसे सुनिश्चित किया जाये।
              त्यौहारों के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोक हेतु संयुक्त जाँच दल का गठन कर सैम्पलिंग एवं जुर्माना की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही पूर्व में की गयी कार्यवाहियों के दौरान जुर्माने की वसूली हेतु तत्परता दिखाने को कहा।
               सोयाबीन उपार्जन के सम्बन्ध में समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को निर्देशित किया कि अनुविभाग स्तरीय बैठक कर उपार्जन प्रक्रिया का प्रबंधन करे एवं समस्त किसान संघों, जनप्रतिनिधियों और किसानों की बैठक कर उपार्जन प्रक्रिया की जानकारी साँझा करें। गिरदावरी की प्रक्रिया को सम्पूर्ण करायें एवं पंजीयन से वंछित किसानो का समाधान दावा समितियों के माध्यम से किया जाये, साथ ही अतिवृष्टि के कारण हुए फसलों के नुकसान हेतु सर्वेक्षण किया जाना सुनिश्चित करें ।
              जिले के सभी हॉस्टल में इलेक्ट्रिक सुरक्षा सर्टिफिकेशन हेतु जाँच कर रिपोर्ट पेश की जाए एवं इलेक्ट्रिक सुरक्षा सभी पैमानो पर खरी उतरें इस हेतु उचित प्रबंध किये जाए। इसके अतिरिक्त साइकल वितरण, अनुकम्पा नियुक्ति, विद्यालयो में रिक्त सीट, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 1136 लाभार्थियों के प्रशिक्षण संपन्न होने, जर्जर भवनों को तोड़े जाने सम्बन्धी समीक्षा की गयी।
              इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद सुश्री तनुश्री मीणा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सत्यनारायण दर्रो, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री तरुण जैन, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री मुकेश सोनी, संयुक्त कलेक्टर श्री अक्षयसिंह मरकाम, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, समस्त जिला अधिकारी, समस्त सीएमओ एवं सीईओ उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ4 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ4 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ4 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

झाबुआ4 hours ago

भाजपा कार्यकर्ता रखते है लक्ष्य पूरा करने की काबिलियत:- विधायक डॉ.पांण्डेय एक-दूसरे के सहयोग से पूरा करें सदस्यता का लक्ष्य:- विधायक डामर जिले मे बन चुके है 1,70,000 सदस्य:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

झाबुआ4 hours ago

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत बैठक संपन्न***** खुशियों की दास्ता नगर निगम के सफाई कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की सौगात मिली सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित स्वास्थ्य को लेकर हुई परेशानी दूर****अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!