Connect with us

झाबुआ

*बेटियां पड़ेगी तो देश सशक्त बनेगा–डॉ के के त्रिवेदी*  *सामाजिक महासंघ ने किया कन्या पूजन*

Published

on

*बेटियां पड़ेगी तो देश सशक्त बनेगा–डॉ के के त्रिवेदी* 
*सामाजिक महासंघ ने किया कन्या पूजन*
झाबुआ–स्थानीय शासकीय कन्या हाई स्कूल बुनियादी पर मनाई जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़े अंतर्गत 10 अक्टूबर को सामाजिक महासंघ द्वारा कन्या सम्मान पूजन किया गया बुनियादी शाला पर 3 अक्टूबर से यह पखवाड़ा प्रारंभ हुआ था इस पखवाड़े में प्रतिदिन प्राथमिक शाला की बालिकाओं का पूजन एवं माध्यमिक शाला की बालिकाओं द्वारा सामर्थ्य  रैली आयोजित जाती है इस पखवाड़ा अंतर्गत 10 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे सामाजिक महासंघ के सदस्य अपनी महिला इकाई के सदस्यों के साथ बुनियादी शाला स्कूल पर बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए थे सामाजिक महासंघ के सदस्यों द्वारा बालिकाओं का पूजन कर प्रसादी का वितरण किया गया इस अवसर पर श्री डा,के के त्रिवेदी द्वारा बालिकाओं को शक्ति स्वरूप बताते हुए उनके साहस और सामर्थ्य के बारे में बताया गया उन्होंने कहा कि बेटियां पड़ेगी तो देश मजबूत होगा, अशिक्षा एक कलंक है जिसे हम सबको मिलकर मिटाना है सामाजिक महासंघ के जिला अध्यक्ष डॉक्टर नीरज सिंह राठौर ने इस अवसर पर कहा कि बेटियां काफी मजबूत होती है यदि बचपन से ही हमने अपनी सनातन संस्कृति को इन बेटियों के जीवन में उतारने का प्रयास किया तो बेटियां आगे जाकर अपने परिवार व जिले का नाम रोशन करेगी इस दौरान मोबाइल का कम से कम उपयोग करने का आह्वान भी किया गया एवं माता-पिता व गुरुजनों का कहना मानकर जीवन में संकल्प के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी गई
इस अवसर पर मां अंबे की जय, भारत माता की जय, वंदे मातरम, झाबुआ के बेटियों की जय जैसे नारे भी लगाए गए
इस अवसर पर पुर्व प्राचार्य एम, एस,फूलपगारे द्वारा बालिकाओं के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में बताया और उन्होंने कहा कि आप अच्छा अध्यापन करें और शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर उच्च पदों पर आसीन हो
अंत में शाला प्राचार्य श्री विनीत तिवारी ने महासंघ का आभार माना एवं इस अवसर पर महासंघ के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा द्वारा बताया गया कि महासंघ की ओर से शाला में अध्यापन कर रहे निर्धन विद्यार्थियों को जूते चप्पल का वितरण भी किया जाएगा । इस अवसर पर सामाजिक महासंघ झाबुआ के राधेश्याम परमार ,भैरू सिंह चौहान, हरीश लाला शाह आम्रपाली, हार्दिक अरोड़ा, डा संतोष प्रधान पुरुषोत्तम ताम्रकार,मधुसूदन शर्मा उपस्थित थे महासंघ मातृशक्ति का प्रतिनिधित्व करते हुए शाला की बालिकाओं का पूजन तिलक लगाकर श्रीमती भारती राठौर,सामाजिक महासंघ महिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती शीतल जादौन, श्रीमती कुंता सोनी,श्रीमती रंजन शर्मा, श्रीमती अनीता जाखड़ द्वारा किया गया,इस अवसर पर शाला के विद्यार्थी एवं शाला का समस्त स्टाफ उपस्थित था

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
jhaknawada petlawad29 minutes ago

सर्व सहमति से निर्विरोध राठौड़ समाज झकनावदा के अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किए गए जितेंद्र राठौड़*

झाबुआ19 hours ago

झाबुआ – कलेक्टर नेहा मिना ने अचानक किया रेन बसेरा का निरिक्षण , दिए सख्त दिशा निर्देश ।

अलीराजपुर20 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्‍टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने 23 नवम्बर को उदयगढ में आयोजित होने वाले मेगा हेल्थ कैम्प की तैयारियों का जायजा लिया ।

अलीराजपुर21 hours ago

अलीराजपुर – सयुंक्त कलेक्टर एवं जिला डीपीसी वीरेंद्र सिंह बघेल का ऐक्शन , कार्य में लापरवाही के कारण हॉस्टल अधीक्षक पद से मूल पदस्थ पद पर कार्यमुक्त किया ।

झाबुआ24 hours ago

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ 1 में परमाणु ज्योति कार्यक्रम का आयोजन 20 नवम्बर को किया गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!