Connect with us

झाबुआ

युवाओं को प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया सम्मान.                                    ========================रोटरी क्लब अपना द्वारा नेत्रदान के संकल्प पत्र का विमोचन किया    

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)— मेघनगर की हृदस्थल दशहरा मैदान पर वंदे मातरम ग्रुप द्वारा नव दिवसीय मां की आराधना गरबा आयोजित किया जा रहा है यहां कई आयोजक समिति द्वारा करीब 50 वर्षों से गरबा आयोजित होते आ रहा है यहां पर इस वर्ष गरबा पंडाल में पूर्व आयोजकों जो अब इस दुनिया में नहीं है उनेके प्रेरणा स्वरुप फोटो भी लगाए गए अब से पूर्व वंदे मातरम ग्रुप के सदस्यों द्वारा यहां पर गरबा आयोजित किया जा रहा था इस वर्ष वंदे मातरम ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य द्वारा युवा टीम को आगे लाने का प्रयास किया ओर युवा टीम द्वारा तन मन धन से एवं वरिष्ठो के मार्गदर्शन में इस आयोजन को बहुत अच्छे ढंग से करने का प्रयास किया और प्रयास सफल भी हुआ आज नगर का सर्वश्रेष्ठ गरबा होने लगा ओर गरबा पंडाल भी छोटा पड़ने लगा युवा टीम कि सुंदर व्यवस्था है
जिससे रोटरी क्लब अपना इन युवा टीम की कार्य क्षमता से प्रभावित होकर ओर इन युवा साथियों के उत्साह वर्धन हेतु सम्मान करने का मन हुआ गरबे के छठे दिन रोटरी क्लब अपना के सदस्यों द्वारा एवं रोटरी क्लब अपना के अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में वंदे मातरम ग्रुप के 30 युवा साथियों का मोमेंट भेट कर सम्मानित किया एवं ही वंदे मातरम ग्रुप के पूर्व सरपंच नटवर बामनिया कैलाश पडियार हितेश पडियार अरविंद ( बंटु ) भण्डारी सुरेश ओझा अनिल सोनी आदि वरिष्ठ सदस्यों का माला पहनकर उनका भी सम्मान किया
वंदेमातरम ग्रुप के वरिष्ठ जनों ने रोटरी क्लब के सदस्यों का आभार व्यक्त किया

इस अवसर पर रोटरी क्लब अपना द्वारा नेत्रदान के संकल्प पत्र का विमोचन किया

साथ ही रोटरी क्लब अपना स्वास्थ हर तरह कि सेवा में अग्रणीय है नगर में नेत्रदान कि सेवा की कमी थी नेत्रदान केसे करना की जानकारी का अभाव था जिसको देखते हुए रोटरी क्लब अपना के माध्यम से नेत्रदान संकल्प पत्र का इसी मंच पर नगर के वरिष्ठ जन वंदे मातरम ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य नगर परिषद अध्यक्ष एवं पार्षद गण श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकार साथियों की उपस्थिति में नेत्रदान के संकल्प पत्र का विमोचन किया गया मंच के माध्यम से रोटरी क्लब अपना के भारत मिस्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि अब नेत्रदान हेतु रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा मरणोपरांत नेत्रदान करना चाहते हे उनके संकल्प पत्र भरे जाएंगे मरणोपरांत नेत्रदान करने पर कोर्निया आई बैंक तक भिजवाने के लिए हम संकल्पित होंगे मरणोपरांत नेत्रदान करने वाले व्यक्ति के के द्वारा दो आंख की कॉर्निया निकाला जाएगा पहले नेत्रदान करने वालों की पूरी आंख ही निकल जाती थी परंतु अब नई टेक्नोलॉजी के अंतर्गत केवल कोर्निया ही निकाला जाता है जिससे दो व्यक्ति का जीवन रोशन करता है जिनको भी नेत्रदान करना चाहे वे रोटरी क्लब अपना के डॉक्टर किशोर नायक या मुझे संपर्क करें उक्त कार्यक्रम में उपस्थित श्रमजीवी पत्रकार संघ के सौरभ खेमसरा ने सबसे पहले नेत्रदान के लिए संकल्पित होने के लिए संकल्प पत्र भरने कि इच्छा जाहिर की
इस अवसर पर उपस्थित रोटरी क्लब अपना के मांगीलाल जी नायक महेश प्रजापति डॉक्टर किशोर नायक पंकज रांका रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष माया शर्मा कुसुम सोलंकी नगर परिषद अध्यक्ष कमलेश मचार पार्षद लाखन देवाना अजय डामोर समाजसेवी मुकेश कटारा श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रकाश प्रजापति सौरभ खेमसरा जयेश झामर लोहित झामर

मोमेंटो से इन युवाओं का हुआं सम्मान

यश पडियार, अभिषेक बृजवासी, पंकज पांचाल, साहुल पडियार, गौरव बृजवासी, दक्ष पडियार, प्रसन्न पडियार, अर्पण बिजवानी, वैभव शर्मा, अनमोल पडियार, प्रांजल शर्मा, उमेश राठौर, सफल पडियार, जयंत शर्मा, अर्जुन डामोर, अजय डामोर, गौरव यादव,सचिन वागरेचा,विक्की भंडारी, बृजेश पडियार, बृजेश नायक, राधे ओझा, अमन हरोड़, मयंक कोहली, विमल नाई, हितेश भाबोर, निकुंज, अंकित पवार, तुषार भनपुरिया आदि सदस्यों का सम्मान किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
भोपाल5 hours ago

भोपाल – हिंदू युवा जनजाति संगठन मे बदलाव , महेश डोडीयार को प्रदेश अध्यक्ष एवं दिलीप चौहान को राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य किया नियुक्त ।

अलीराजपुर6 hours ago

अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने दी विजयादशमी की बधाई एवं शुभकामनाएँ ।

झाबुआ6 hours ago

विजयादशमी मवेशी मेला आज से शुरु

आगर मालवा6 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह आला अधिकारीयों के साथ पहुँचे , रावण दहन के पूर्व सुरक्षा व्यवस्थाओ का लिया जायजा , दिए आवश्यक दिशा निर्देश ।

आगर मालवा7 hours ago

आगर / मालवा – बिजली कंपनी की एमडी श्रीमती रजनी सिंह ने दो जिलों में छः स्थानों पर वितरण व्यवस्था देखी , आपूर्ति गुणवत्तापूर्ण से एवं राजस्व समय पर एकत्र करने के दिए निर्देश ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!