Connect with us

झाबुआ

जिला अस्पताल झाबुआ में मनाया गया “ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे

Published

on



*

            झाबुआ 15 अक्टूबर, 2024। ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे के अवसर पर जिला अस्पताल झाबुआ में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. एम.एल . मालवीय, आरएमओ डॉ. सावन सिंह चौहान, सहायक प्रबंधक अखिलेश बघेल, सहायक अस्पताल प्रबंधक भरत सिंह बिलवाल, यूनिसेफ की सहयोगी संस्था आईएलआरटी (ILRT) से जिला समन्वयक श्री संजय शर्मा, स्टाफ नर्स और सफाई मित्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
            कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक करना और हाथ धोने की सही विधि सिखाना था। इस अवसर पर सभी उपस्थित व्यक्तियों को हाथ धुलाई का व्यावहारिक प्रदर्शन करवाया गया। सिविल सर्जन डॉ. मालवीय ने बताया कि हाथ धोना केवल व्यक्तिगत स्वच्छता नहीं है, बल्कि यह बीमारियों से बचाव के लिए सबसे सरल और प्रभावी उपाय है।
इस कार्यक्रम में हाथ धुलाई के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि नियमित रूप से हाथ धोने से कई संक्रामक बीमारियों, विशेषकर डायरिया और श्वसन संबंधी संक्रमणों से बचा जा सकता है। सफाई मित्रों और स्टाफ नर्सों ने भी इस अभियान में सहयोग देकर इसे सफल बनाया।
            सभी उपस्थित लोगों ने यह संकल्प लिया कि वे इस जागरूकता को और अधिक प्रसारित करेंगे और अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेंगे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!