Connect with us

RATLAM

सोयाबीन उपार्जन के लिए प्रशिक्षण संपन्न****सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा  सुपरवाइजर भर्ती कैंप आयोजित***खुशियों की दास्ता लाडली बहना बनकर खुश है ललिता****आरबीआई कहता है जानकार बनिए,  सतर्क रहिए***13 नमूने  अवमानक पाए गए

Published

on

सोयाबीन उपार्जन के लिए प्रशिक्षण संपन्न

रतलाम, 18 अक्टूबर 2024जिले में सोयाबीन उपार्जन हेतु एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण  शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री राजेश बाथम, उपसंचालक कृषि श्रीमती नीलम सिंह चौहान, महाप्रबंधक सहकारी केंद्रीय बैंक श्री आलोक जैन, उपायुक्त सहकारिता श्री एस.के. सिंह, जिला विपणन अधिकारी श्री यशवर्धन सिंह भी उपस्थित थे।

इस दौरान कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने निर्देशित किया कि सोयाबीन उपार्जन हेतु संबंधित कर्मचारी गंभीरता के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करें, ताकि कार्य में कोई त्रुटि परिलक्षित न हो। शासन के निर्देशानुसार सुचारू रुप से उपार्जन की प्रक्रिया सम्पन्न की जा सके। प्रशिक्षण नेफेड  के क्लस्टर हेड श्री सुनील कुमार सिंह ने दिया। इस दौरान सहकारिता कृषि विपणन संघ, विपणन समितियां, सहकारी समितियां के अधिकारी, कर्मचारी, खरीदी केंद्र के प्रभारियो, एवं कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।

प्रशिक्षण में सोयाबीन की गुणवत्ता उपार्जन संबंधित जानकारी, उपार्जन के दौरान होने वाली कठिनाइयों का समाधान आदि जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है की शासन द्वारा इस वर्ष सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। वर्तमान में सोयाबीन उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की कार्रवाई जारी है, पंजीयन के अंतिम तिथि 20 अक्टूबर निश्चित है।

सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा  सुपरवाइजर भर्ती कैंप आयोजित

रतलाम, 18 अक्टूबर 2024भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के तहत व  मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला रतलाम के सहयोग से एवं एसआईएस के संयुक्त तत्वधान में रतलाम जिले के शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु भर्ती कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सिक्योरिटी सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच द्वारा जनपद पंचायत सैलाना में 21 अक्टूबर, जनपद पंचायत पिपलौदा में 22 अक्टूबर जनपद पंचायत बाजना में 23 अक्टूबर, जनपद पंचायत आलोट में 24 अक्टूबर, जनपद पंचायत रतलाम में 25 अक्टूबर तथा जनपद पंचायत जावरा में 21 अक्टूबर को भर्ती कैंप का आयोजन प्रातः 11:00 से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा।

भर्ती अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार पोटर ने बताया कि इस हेतु अभ्यर्थी जिनकी योग्यता दसवीं पास उम्र 19 से 40 वर्ष, ऊंचाई 168 सेमी एवं सुरक्षा सुपरवाइजर 12वीं पास, कंप्यूटर कोर्स, एनसीसी उम्र 19 से 40 वर्ष, ऊंचाई 170 सेमी, वजन 56 किलो से 90 किलो, सीना 80 से 85 सेंटीमीटर आवेदन कर सकते हैं। उक्त तिथियों में दसवीं की छाया प्रति एक फोटो आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रूपए, चयनित उम्मीदवार के द्वारा कर क्यू आर कोड से ऑनलाइन जमा करना होगा। इसमें एक माह का प्रशिक्षण देकर 65 वर्ष की स्थाई नौकरी दी जाएगी।

औद्योगिक क्षेत्र में जैसे दिल्ली का लाल किला, खजुराहो का मंदिर, सांची का स्तूप, चित्तौड़ का किला, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, भोपाल एम्स, इंदौर, पीथमपुर, दिल्ली एवं गुड़गांव में 13000 से 18000 के मासिक वेतन पर रखा जाएगा। अन्य सुविधाएं पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल सुविधा, बीमा, प्रमोशन एवं दो बच्चों की पढ़ाई आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकते हैं। अधिक जानकारी मो. न. 90798 50906 से प्राप्त की जा सकती है।

खुशियों की दास्ता

लाडली बहना बनकर खुश है ललिता

रतलाम, 18 अक्टूबर 2024रतलाम की रहने वाली श्रीमती ललिता मालवीय भी जिले की उन लाखों महिलाओं शामिल है जो लाडली बहन योजना का लाभ उठाकर खुश है उनका जीवन यापन प्रसन्नता के साथ हो रहा है।

रतलाम के कस्तूरबा नगर की रहवासी श्रीमती ललिता मालवीय ने बताया कि उनको मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से प्रतिमाह जो राशि प्राप्त होती है उस राशि से वह अपनी बेटी खुशी की स्कूल फीस जमा करती हैं, ट्यूशन फीस भी इस राशि से निकल आती है। लाडली बहना की राशि से ललिता मालवीय को बड़ा सहारा मिला है, पहले छोटे-छोटे खर्चे के लिए परेशानी होती थी लेकिन अब जीवन आसान हो गया है। इसके लिए वह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद देती है उनके प्रति आभार प्रकट करती हैं।

आरबीआई कहता है जानकार बनिए,  सतर्क रहिए

रतलाम, 18 अक्टूबर 2024भारतीय रिजर्व बैंक के सहयोग से स्पर्श वेलफेयर सोसाइटी उज्जैन के माध्यम से “जमाकर्ता एवं शिक्षा जागरूकता” कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में लगभग 55–60 लोगों की उपस्थिति रही जिसमे स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता, विभिन्न ग्रामों से आये समाजसेवी, महाविद्यालय/विद्यालय के छात्र-छात्रा तथा आशा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

सभी ने कार्यक्रम को समझा और सुनिश्चित किया कि वे प्राप्त शासन द्वारा बेकिंग संबंधित योजनाओं एवं  वर्तमान मे हो रहे सायबर लूट से कैसे बचा जाए, यह जानकारी लोगों तक पहुंचाने का संकल्प लिया। ट्रेनर के तौर पर श्री नीरज थोरात, श्री समीर मिश्रा, श्री अंशुल पटेल द्वारा वित्तीय समावेशन एवं साइबर फ्रॉड से जुड़ी संपूर्ण जानकारी वीडियो और ऑडियो के माध्यम से दी जिसने कार्यक्रम को और अधिक आकर्षक एवं रोचक बना दिया। इस अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय विशेष रूप से  उपस्थित रहे। उक्त जानकारी श्री शैलेन्द्र सिंह  सोलंकी  ने दी।

13 नमूने  अवमानक पाए गए

रतलाम, 18 अक्टूबर 2024खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अधिकारियों द्वारा कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में विगत दिनों लिए गए 109 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्रयोगशाला से जिले को प्राप्त हुई है जिनमें से 13 नमूने अवमानक पाए गए हैं जिनमें संबंधित को सूचना पत्र जारी किया गया है। संबंधित द्वारा यदि एक माह में अपील नहीं की जाती है तो उनके विरुद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण बनाकर सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री कमलेश जमरा ने बताया कि जिले के जिन संस्थाओं के खाद्य पदार्थ नमूने अव मानक पाए गए हैं उनमें बिलपांक स्थित ग्रीन ईडन सिस्टमैटिक प्राइवेट लिमिटेड का चना दाल नमूना, जावरा के राजश्री नमकीन सेंटर के सेव का नमूना, ढोढर के श्री गणेश रेस्टोरेंट का सेव का नमूना, जावरा के श्री राधे नमकीन से लिया गया मावा बर्फी का नमूना, रावटी के जाट दूध डेरी से लिया गया मिक्सड दूध का नमूना, रतलाम के सज्जन मिल रोड स्थित फायदा बाजार से लिया गया काबुली चने का नमूना, पिपलौदा के मां आशापुरा मिल्क चिलिंग सेंटर से लिया गया मिक्सड दूध का नमूना, परवलिया के महू नीमच हाइवे स्थित होटल ग्रीन प्लाजा से लिया गया पनीर का नमूना, ग्राम सज्जन पद के साइन मिलकर प्रोसेसिंग प्लांट का भैंस का दूध, सैलाना के हकीम ब्रदर से लिया गया रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, सैलाना के देवेंद्र स्वीट्स से लिया गया मावा पेडे का नमूना ढोढर के बालाजी नाश्ता सेंटर से लिया गया मिठाई नमूना तथा ग्राम पीर हिंगोरिया के नाथूलाल मावा भट्टी से लिया गया भैंस के दूध का नमूना अवमानक पाया गया है।

 

 

 

 

ReplyReply allForward

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ17 hours ago

वन विभाग द्वारा फेंसिग मटेरियल खरीदी निविदा में विशेष फर्मो को लाभ देने के लिए विशेष शर्तों का उल्लेख किया गया ,संपूर्ण निविदा प्रक्रिया जांच का विषय……

अलीराजपुर1 day ago

अलीराजपुर – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देशों का जिला प्रशासन ने किया त्वरित परिपालन , हरिसिंह कलेश को मिलेगी सपनों की उड़ान ।

झाबुआ2 days ago

जिले में 933 प्राथमिक शिक्षको को प्रथम और 276 प्राथमिक शिक्षको को द्वितीय क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ प्रदान किया गया

झाबुआ2 days ago

जिले में संपदा 2.0 सॉफ्टवेयर में हुई पहली रजिस्ट्री

मंगलवार को पेटलावद और बुधवार को थांदला में पक्षकार को सौपे गए दस्तावेज

आगर मालवा2 days ago

आगर / मालवा – मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर , कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने अधिकारीयों के साथ गौ अभ्यारण्य सलारिया में व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!