Connect with us

झाबुआ

रोजगार मेले में 67 प्रतिभागियों का चयन कर आफर लेटर प्रदान किए गए****उमंग स्कूल हेल्थ एवं वैलनेस में रतलाम पुनः सर्वोच्च स्थान पर

Published

on

रोजगार मेले में 67 प्रतिभागियों का चयन कर आफर लेटर प्रदान किए गए

रतलाम, 16 अक्टूबर 2024जिला प्रशासन एवं जिला रोजगार कार्यालय तथा ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से 16 अक्टूबर को शासकीय आईटीआई में आयोजित हुए जिला स्तरीय रोजगार मेले में कुल 13 कंपनियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की, उपरोक्त 13 कंपनियों में रोजगार प्राप्त करने के लिए कुल 77 आवेदकों ने अपना पंजीयन किया, जिसमें कंपनियों द्वारा निर्धारित मापदंडो के आधार पर एवं इंटरव्यू के उपरांत कुल 67 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में 13 कंपनियों में से टाइगर सिक्योरिटी, रतलाम द्वारा 3, स्काई इंटरप्राइजेज इंदौर द्वारा 1, जस्ट  डायल इंदौर द्वारा 3, जी. आर. इंडस्ट्रीज, रतलाम द्वारा 3, भारतीय जीवन बीमा निगम रतलाम द्वारा 7, सन्तोष इंटरप्राइजेस रतलाम द्वारा 1, माँ नर्मदा शिक्षा प्रसार समिति रतलाम द्वारा 23, फिनो पेमेंट्स बैंक मंदसौर द्वारा 5, पारीक इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रियल कांट्रेक्टर इंदौर द्वारा 8, शिव शक्ति एग्री टेक इंदौर द्वारा 5, पटेल मोटर्स रतलाम द्वारा 5, जिओ इन्फोकॉम रतलाम द्वारा 4, प्रतिभागियों का  प्राथमिक रूप से चयन किया गया। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण के लिए आरसेटी रतलाम द्वारा 4 ज्तंपदममे का चयन किया गया।

इस रोजगार मेले के अतिरिक्त सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व एलडीएम श्री दिलीप सेठिया, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र की मैनेजर श्रीमती आयुषी बैरागी, असिस्टेंट मैनेजर श्रीमती दीपिका ठाकुर, जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन श्री अमरसिंह तोमर व विकासखंड प्रबंधक श्री वैभव चतुर्वेदी द्वारा लोन से संबंधित समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। संस्था के प्डब् अध्यक्ष श्री उमेश झालानी द्वारा उपस्थित युवक-युवतियों को आत्मनिर्भर होने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया, साथ ही अधिक मेहनत कर उच्च पद की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया। नीटवाला विद्यापीठ संस्था रतलाम के संचालक श्री आलोक तथा जी.आर. इंडस्ट्री के प्रबंधक श्री हिमांशु व्यास द्वारा प्रतिभागियों तथा संस्था के प्रशिक्षणरत प्रशिक्षणार्थियों की काउंसलिंग की गई।

चयनित प्रतिभागियों को संस्था के अध्यक्ष श्री उमेश झालानी तथा प्राचार्य श्री यू. पी. अहिरवार द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किए गए एवं जिले में संचालित पीएम विश्वकर्म योजना के अंतर्गत कुम्हार, राजमिस्त्री तथा नई के तीन हितग्राहियों को स्वीकृत लोन रुपए 1 लाख का सैंक्शन लेटर तथा मनसा महादेव आजीविका स्वयं सहायता समूह को 2 लाख 84 हजार, आदिवासी आजीविका स्वयं सहायता समूह को 6 लाख रुपए, पशुपालन एवं डेयरी योजना अंतर्गत 1 लाख रुपए, मुद्रा योजना अंतर्गत  ब्यूटी पार्लर व्यवसाय हेतु 1 लाख 50 हजार रुपए के स्वीकृत लोन के चेक प्रदान किए गए। आभार प्रशिक्षण अधीक्षक श्री एच.के. बाथम तथा श्री प्रफुल्ल सोनारकर द्वारा व्यक्त किया गया।

उमंग स्कूल हेल्थ एवं वैलनेस में रतलाम पुनः सर्वोच्च स्थान पर

रतलाम, 16 अक्टूबर 2024रतलाम जिला 2024-25 में जून से प्रारंभ सत्र में उमंग स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस एवं उमंग अंतर्गत उज्ज्वल दोनों के क्रियान्वयन एवं रिपोर्टिंग में संपूर्ण मध्यप्रदेश के सभी 52 जिलों में प्रति सप्ताह सर्वोच्च स्थान पर बना हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उमंग कार्यक्रम कक्षा 9 वीं से 12वीं तक विद्यालय में संचालित कक्षावार सभी सेक्शनों में प्रति मंगलवार सत्र लेकर रिपोर्टिंग की जाती है। सभी हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में उज्ज्वल का आयोजन सिर्फ कक्षा 9 वीं में प्रति सप्ताह शनिवार को करके रिपोर्टिंग की जाती है।

माह सिंतबर की चारों सप्ताह की रिपोर्टिंग में 76 प्रतिशत विद्यालयों द्वारा 350 सत्रों की रिपोर्टिंग की जाकर इस बार पुनः 94 प्रतिशत रिपोर्टिंग के साथ रतलाम सर्वोच्च स्थान पर रहा। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर जीवन कौशल शिक्षा एवं उज्ज्वल श्री योगेश पाल ने बताया कि जीवन कौशल शिक्षा अक्टूबर 2017 से जिले के जिला विकासखण्ड स्तर पर प्रारंभ हुई थी। 2017 से ही सत्र 2019-20 तक रतलाम जिला संपूर्ण मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा था। सत्र 2021 में रतलाम जिले ने संपूर्ण मध्यप्रदेश में तीसरे स्थान पर रहकर शिक्षा मंत्री श्री इंदरसिंह परमार से ऑनलाईन ट्राफी प्राप्त की थी। उज्ज्वल का क्रियान्वयन सितंबर 2022 से हो रहा है। उमंग एवं उज्ज्वल दोनों में रतलाम क्रमशः 2017 एवं 2022 से संपूर्ण मध्यप्रदेश के जिलों में प्रथम 03 स्थान की सूची में ही रहा है।

उमंग एवं उज्ज्वल का क्रियान्वयन जिला शिक्षा अधिकारी रतलाम श्री के.सी. शर्मा के निर्देशन में जिले में डी.वी.सी. एवं जिला नोडल अधिकारी, उमंग एवं उज्ज्वल राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री योगेश पाल के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री राजेश माहेश्वरी, जिला सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती सुनीता नारले, श्रीमती सुरभि व्यास, श्रीमती प्रिया जोशी, श्रीमती स्मृति श्रीवास्तव, श्रीमती गुरप्रीत कौर, श्रीमती शिल्पी कुलश्रेष्ठ, सुश्री अंजली पण्डया कर रहे है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा, सहायक संचालक शिक्षा श्री राहुल मण्डलोई, ए.डी.पी.सी श्री अशोक लोढ़ा, ए.पी.सी.सी.एल. सालित्रा, जिला योजना अधिकारी श्री जितेन्द्र जोशी, आईटी सेल कॉआर्डिनेटर श्री मुकेश ठन्ना एवं रोहित शर्मा, जया जैन, अंजली पण्डया, पुरुषोत्तम रायकवार आदि ने उमंग एवं उज्ज्वल टीम को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!