Connect with us

झाबुआ

न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के समापन एवं विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय झाबुआ से एक मैराथन दौड़ का आयोजन 09 नवम्बर को

Published

on




           झाबुआ 08 नवम्बर, 2024। प्रशासनिक न्यायाधिपति महोदय मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार 09 नवम्बर-2024 को विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में 04 नवम्बर 2024 से 09 नवम्बर 2024 तक प्रदेशव्यापी न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
           उक्त कार्यक्रम जिविसेप्रा झाबुआ की अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती विधि सक्सेना के संरक्षण एवं कुशल मार्गदर्शन तथा जिविसेप्रा झाबुआ के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री हेमन्त सिंह के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुए। इसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए 9 नवम्बर-2024 को न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के समापन एवं विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय झाबुआ से एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन 09 नवंबर-2024 को सुबह 07:00 बजे शुरू होगा।
           मैराथन दौड़ में जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, पैरालीगल वालेंटियर्स, स्वयंसेवी संस्थाएँ, स्कूल/कॉलेज की छात्र/छात्राएँ, न्यायालयीन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के कर्मचारी उपस्थित होंगे। इस विशेष अवसर पर जिला न्यायालय झाबुआ से मैराथन दौड़ को जिविसेप्रा झाबुआ की अध्यक्ष एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती विधि सक्सेना हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगी। इस मैराथन का उद्देश्य विधिक जागरूकता फैलाना, समाज में न्याय के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है।
             मैराथन दौड़ झाबुआ जिले के प्रमुख स्थानों जिला न्यायालय से प्रारंभ होकर जेल चौराहा, बस स्टैण्ड चौक, उत्कृष्ट विद्यालय, राजवाड़ा, सर्किट हाउस, ट्ण्टया चौक, राणापुर रोड, राजगढ़ नाका से होकर पुनः जिला न्यायालय परिसर में समापन होगा जिसकी लंबाई 6 किलोमीटर लगभग होगी। इस मैराथन दौड़ में प्रथम 3 प्रतिभागियों को उचित पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। जिविसेप्रा झाबुआ के सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री हेमन्त सिंह ने बताया कि इस आयोजन के द्वारा हम सभी को यह संदेश देने का प्रयास कर रहे हैं कि न्याय के प्रति जागरूकता और स्वस्थ जीवनशैली दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं। श्री सिंह ने आम लोगों से मैराथन दौड़ में सम्मिलित होने की अपील की है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!