अलीराजपुर – चांदपुर क्षेत्र के समस्त सरपंच एवं पटेल व ग्रामीण वासीयों द्वारा ज्ञापन सौपा गया , क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आम जन द्वारा बताया गया की ,चाँदपुर थाना प्रभारी द्वारा अच्छा काम करना क़ानून व्यवस्था अच्छी होने से प्रभारी के ख़िलाफ कोई कार्यवाही नहीं करने की मांग रखी , थाना प्रभारी चाँदपुर के ख़िलाफ़ कुछ लोगों द्वारा आपके समक्ष उपस्थित होकर आयेदिन शिकायत की जा रही ही जिसका हमको पता चला हें , चाँदपुर थाना प्रभारी की बहुत बहुत प्रशंसा करते हैं उनके ख़िलाफ़ जो शिकायत की गई हुई सब झूठी हैं , चाँदपुर क्षेत्र में वर्तमान चाँदपुर थाना प्रभारी योगेंद्र सोजीतिया जैसे की अति आवश्यक हैं क्योंकि इस क्षेत्र में पुराने समय में कई बड़ीबड़ी अपराधिया घटनाएँ घटी हैं जब से चाँदपुर थाना प्रभारी योगेन्द्र सोजातीय आये हैं तब से कई आपराधिक घटना रुकी हैं जो भी कई लोग थाना प्रभारी के ख़िलाफ़ आवेदन डी.आई.जी एसपी महोदय के नाम देकर थाना प्रभारी को हटाने की माँग कर रहे है उनकी सभी सिकायते झूठी हैं ।
1 . यह की थाना प्रभारी चाँदपुर सोजतिया साहब थाना क्षेत्र में तगातार भ्रमण करते तथा लोगों से क़ानून व्यवस्था संबंधी चर्चा की जाती है ।
2 . यह हैं कि पहले थाना क्षेत्र में कई गंभीर घटनाएँ हुए हैं थाना प्रभारी सोजतिया सहाब जब से आएँ हैं तब से गंभीर घटनाओं में कमी आयी हैं ।
3 . यह कि वर्तमान थाना प्रभारी से थाना क्षेत्र की आम जनता खुश हैं तथा थाना प्रभारी के व्यवहार की प्रशंसा करती हैं , इस प्रकार वर्तमान थाना प्रभारी चाँदपुर की शिकायते जो लोग कर रहे हैं ये सभी लगभग अपराधिक प्रवृत्ति शिकायती प्रवृत्ति तथा थाना क्षेत्र के शांति भंग करने वाले तथा क्षेत्र का माहोल ख़राब करने वाले लोग हैं यदि इनकी शिकायत पर थाना प्रभारी के ख़िलाफ़ कार्यवाही होती हैं तो थाना क्षेत्र के अच्छे लोग तथा शान्तिप्रिय लोगों में अच्छा संदेश नहीं जायेगा तथा थाना क्षेत्र की आम जनता परेशान हो जायेगी । इन लोगों की शिकायत पर कार्यवाही हुए तो ऐसे अपराधिक एव शिकायती प्रवृत्ति के लोगों के हौसले बुलंद होंगे तथा पुलिस को अपने हिसाब से मानमाफ़िक कार्यवाही करने के लिए मजबूर करेंगे जिससे थाना क्षेत्र का माहोल खराब होगा तथा कानून व्यवस्था की स्थति निर्मित हो सकती हैं , ज्ञापन के समय बड़ी संख्या में समस्त सरपंच पटेल मेमर व ग्रामीण वासी शामील हुए ग्राम पंचायत बोकडीया सरपंच इडी , पूर्व कट्टीवाड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष ज़िला पंचायत सदस्य भदुपचाया , कट्टीवाडा जनपद पंचायत अध्यक्ष शर्मीपचाया , विधायक प्रतिनिधि रोशन पचाया , आम्बारी सरपंच देवीसिंह , रिछवि सरपंच झेतु भाई , चाँदपुर पूर्व सरपंच व पटेल मनोज पटेल झडोली सरपंच , मेहता भाईमोरिया गाँव सरपंच लखन भाई , सामरा सरपंच जेनती भाई , आम्बाडभेरीं सरपंच माधु भाई , मोरधी सरपंच प्रताप ,पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य अमरसिंह भिंडे , ज़िला पंचायत सदस्य – निर्मला भिंडे , झंड़ोली बनु भाई , बोकड़िया अनिल भाई , आगलगोटा सरपंच पुत्र हरीश भिंडे अकोला प्रताप भाई , बोकड़िया , रंगला पचाया , बोकड़िया , रालिया भाई , फ़लियामोह प्रवीण भाई , फ़लियामोह सुनील भाई फ़लियामोह , राकेश भाई , फ़लियामोह महेश भाई फ़लियामोह , पारसिंह भाई ,फ़लियामोह केदूँ भाई , झापड़िया भाई , प्रताप भाई ,रूपिया भाई ,भुरूँ भाई, प्रताब भाई ,सुरलियाँ भाई ,भूचरिया भाई , वेरलियाँ भाई ,जेमल भाई ,नारूँ भाई , जेलूं भाई , महेश भाई व बड़ीसंख्या में समस्त सरपंच पटेल मेमर व ग्रामीण वासी शामील हुए ।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।