Connect with us

झाबुआ

धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान का प्रारंभ*****जनजातीय गौरव दिवस का देशभर में आयोजन प्रधानमंत्री श्री मोदी की ऐतिहासिक पहल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Published

on

धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान का प्रारंभ

रतलाम 15 नवंबर 2024/ बिरसा मुंडा की डेढ़ सोवी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान का प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर रतलाम कलेक्टर सभाकक्ष में  आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामोर, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, जनजाति कार्य विभाग की सहायक आयुक्त श्रीमती रंजनासिंह तथा विभिन्न योजनाओं के हितग्राही उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रमोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया।

कार्यक्रम में विधायक श्री डामोर द्वारा भगवान बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना अंतर्गत हितग्राही ललित खराड़ी, रमिला डामर, लालचंद्र डिंडोर को योजना लाभ वितरित किए गए। इसके अलावा प्रतिभा योजना अंतर्गत महेश भाबर, राज खराड़ी, रोहित हीरालाल, अजय गणावा तथा सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना अंतर्गत आंचल मुनिया, आकाश वसुनिया, खाद्य आपूर्ति विभाग की योजना अंतर्गत दीपक डाबी, किरण परमार को लाभ वितरित किए गए ।

इस अवसर पर विधायक श्री डामोर ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए सदैव कृत संकल्पित है। जनजाति वर्ग के विकास के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिनका लाभ जनजाति वर्ग को प्राप्त हो रहा है। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर ने किया ।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के निर्देश अनुसार प्रदेश में भी धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ किया गया है। जनजातिय बाहुल्य ग्रामों और आकांक्षी जिलों में जनजातीय परिवारों के लिए शतप्रतिशत संतृप्ति की जाकर जनजाति समुदायों की सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार किया जाएगा। योजना अंतर्गत विभिन्न 18 विभागों की 25 योजनाओं के अभिसरण द्वारा संतृप्ति की जाएगी। प्रदेश के 51 जिलों के 267 विकास करो के 11377 ग्रामों में निवासरथ 1858795 जनजाति परिवारों की 93 लाख 23 हजार जनसंख्या को योजना से लाभान्वित किए जाने के लिए चिन्हित किया गया है। इसमें 43 जनजाति समुदायों के बंधु शामिल रहेंगे। जनजातीय परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए कौशल विकास उद्यमिता संवर्धन और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। बुनियादी सेवाओं का विस्तार होगा। मोबाइल मेडिकल यूनिट्स जनजाति बहुउद्देशीय विपणन केंद्र नागरिक सेवा सुविधा दी जाएगी।

जनजातीय गौरव दिवस का देशभर में आयोजन

प्रधानमंत्री श्री मोदी की ऐतिहासिक पहल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

रतलाम 15 नवंबर 2024/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को भव्य रूप में मनाने की पहल की है। आजादी के बाद आज पूरा देश भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मना रहा है। हमारी राष्ट्रपति और मध्यप्रदेश के राज्यपाल जनजातीय वर्ग से आते हैं। आज प्रधानमंत्री ने जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है। जनजातीय अंचल सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश में है। इस नाते बड़े क्षेत्र में विविध जनजातियों को योजनाओं का लाभ मिलेगा। आज का दिन दिवालीहोली और सभी त्यौहारों की तरह प्रसन्न करने वाला ऐतिहासिक दिन बन गया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पूर्व वर्षों में राष्ट्रपति जैसे पद पर कभी जनजातीय वर्ग से कोई आसीन नहीं हुआ। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में नर्मदा घाटी से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में अनेक महत्वपूर्ण कार्यों को पूर्ण किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उन्हें इस बात का संतोष है कि राज्य सरकार भी इसदिशा में निरंतर सक्रिय है। आने वाले समय में प्रदेश में पशुपालन को बढ़ावा दिया जाएगा। प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। दुग्ध उत्पादकों को बोनस भी प्रदान किया जाएगा। जनजातीय वर्ग के हमारे भाई-बहन कृषि के साथ ही पशुपालन भी करते हैंइसे प्रोत्साहित किया जाएगा जिससे उनकी आमदनी बढ़े।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में टंट्या मामा के नाम पर विश्वविद्यालय प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। धार में आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज प्रारंभ करने की पहल की गई है। राज्य सरकार का ऐसा प्रयास है कि भविष्य में विकास को लेकर युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाकर उन्हें रोजगार दिलवाएं और उनकी आय बढ़ाने के निरंतर प्रयास हों। साथ ही उनकी बौद्धिक क्षमता का उपयोग प्रदेश की बेहतरी के लिए हो।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

18 नवम्बर को झाबुआ में होगा पेंशनरों का जिलास्तराीय महाकुंभ । सम्मान समारोह का होगा आयोजन ।

झाबुआ3 hours ago

दिव्यांग के निधन पर परिजनों ने एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप के प्रयास से मिली मोटराइज्ड ट्राइसिकल लौटाई, जरूरतमंद को मिली

झाबुआ3 hours ago

समस्या हल करवाने भटक रही बडी तादात की जनता को राहत दिलवाने का अनुरोध है।

झाबुआ3 hours ago

भगवान बिरसा मुण्डा का समाज सुधारक के रूप मे अतुलनीय योगदान:- भाजपा जिलाध्यक्ष उपाध्याय

झाबुआ3 hours ago

धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान का प्रारंभ*****जनजातीय गौरव दिवस का देशभर में आयोजन प्रधानमंत्री श्री मोदी की ऐतिहासिक पहल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!