Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने सोरवा में 57 बच्चों को किया साइकिलों का वितरण ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आलीराजपुर – मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क साइकिलों का वितरण किया जा रहा है ताकि अपने घरों से वह दूर-दूर से आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे स्कूल तक आसानी से पहुंच जाए और उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो। बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ही यह योजना बनाई गई है और इस योजना के चलते ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले हमारे बच्चे स्कूल पहुंच कर ना केवल शिक्षित हो रहे हैं बल्कि शासकीय सेवक बनकर देश और समाज का नाम भी रोशन कर रहे हैं। उक्त बात अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सोरवा में साइकिल वितरण कार्यक्रम के अवसर पर कही ।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री चौहान ने कहा की एक समय था जब हम छोटे थे तो स्कूल भी बहुत दूर-दूर हुआ करती थी और हमें बहुत दूर तक पैदल चलकर स्कूलों में जाना पड़ता था जिसके चलते कई बच्चे अपनी पढ़ाई पूरा नहीं कर पाते थे और पढ़ाई को बीच में ही छोड़ देते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित की गई, जिससे आने जाने में ना केवल सुविधा प्राप्त होगी बल्कि अपनी पूरी पढ़ाई भी वह करेंगे । कैबिनेट मंत्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बच्चों को उनकी शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते हुवे न केवल हॉस्टल सुविधा छात्रवृत्ति निशुल्क  पुस्तकों का वितरण किया जा रहा है बल्कि अच्छे और उच्च अध्ययन के लिए शासन की ओर से राशि भी दी जा रही है ताकि हमारे बच्चे डॉक्टर और इंजीनियर बन सके। इस दौरान उनके साथ जिला पंचायत सदस्य भदू भाई पचाया भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोंटू शाह मण्डल अध्यक्ष श्री रिंकेश तवर जी,  विधायक प्रतिनिधि श्री रोशन पचाया और नगर मंडल महामंत्री गिरिराज मोदी स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण , और अभिभावकगण भी मौजूद रहे , कार्यक्रम समाप्ति के बाद कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा 57 बच्चों को साइकिलों का वितरण किया गया बच्चों को साइकिल मिलने से उनके चेहरे पर खुशी देखते ही बनती थी।उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेंद्र शर्मा ने दी है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर2 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने किया विद्यालय का निरिक्षण , बच्चों से की बातचीत ।

अलीराजपुर2 hours ago

अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने सोरवा में 57 बच्चों को किया साइकिलों का वितरण ।

अलीराजपुर3 hours ago

अलीराजपुर – टीम रक्तदूत एवं शहीद चंद्रशेखर आजाद रक्तदान समिति के द्वारा जनजाति गौरव दिवस के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 36 यूनिट रक्तदान हुआ ।

झाबुआ8 hours ago

18 नवम्बर को झाबुआ में होगा पेंशनरों का जिलास्तराीय महाकुंभ । सम्मान समारोह का होगा आयोजन ।

झाबुआ9 hours ago

दिव्यांग के निधन पर परिजनों ने एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप के प्रयास से मिली मोटराइज्ड ट्राइसिकल लौटाई, जरूरतमंद को मिली

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!