Connect with us

झाबुआ

         महिला प्रोफेसर ने जागरूकता दिखाते हुए उक्त फ्रॉड के झांसे में न आकर तत्काल सायबर सेल झाबुआ से सम्पर्क  किया एवं साइबर सेल की समझाइश से घटित होने वाले डिजिटल अरेस्ट सायबर फ्राड से स्वंय को बचा लिया।

Published

on


सायबर जागरूकता की वजह से महिला प्रोफेसर डिजिटल अरेस्ट होने से बची।
               
                  घटना दिनांक 19.11.2024 को झाबुआ जिले की एक महिला प्रोफेसर के पास एक अनजान नम्बर से फोन आया और कहा कि आपका मोबाइल नम्बर बंद होने वाला है क्योकि तिलक नगर थाना मुम्बई मे आपके विरूध्द शिकायत दर्ज हुई है कि आपके आधार कार्ड का कर्नाटक, झारखण्ड, जम्मू कश्मीर, तेलंगाना मे मिसयूज हो रहा है, आपके नाम से कैनरा बैंक मुम्बई मे अकाउण्ट है जिसके माध्यम से मनी लान्डरिंग का कार्य किया जा रहा है और आपके विरूध्द गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है, य़दि आपने कुछ नही किया है और आप गिरफ्तारी से बचना चाहते है तो आप हमारे अधिकारी से बात कर ले मै काल ट्रान्सफर कर रहा हू। इसके बाद फ्राडेस्टर ने फरियादिया के व्हाट्सएप पर उसके नाम के एटीएम, बैंक पासबुक, बैंक ट्रांजेक्शन, थाने व आफिस के फोटो भेजे व विडियो काल भी किया।
                         महिला प्रोफेसर ने जागरूकता दिखाते हुए उक्त फ्रॉड के झांसे में न आकर तत्काल सायबर सेल झाबुआ से सम्पर्क  किया एवं साइबर सेल की समझाइश से घटित होने वाले डिजिटल अरेस्ट सायबर फ्राड से स्वंय को बचा लिया।

   CYBER ADVISORY :-

•टेलीग्राम के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा पार्ट टाइम जॉब के नाम पर व टास्क पूरा करने के नाम पर व्यक्ति के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की जा रही है कृपया सावधानी बरतें।                                  *     वर्तमान में हैकिंग के शिकार होने वाले मोबाइल में एक समान तरीक़े से साइबर हमले(Attack) सामने आ रहे है सभी मोबाइल में मुख्य रूप से यही कारण सामने आ रहा हैं कि उनके मोबाइल में व्हाट्सएप के unofficial APK  इंस्टॉल कर उसका रिमोट के रूप में उपयोग कर रहे है। इसके आपके मोबाइल में इंस्टॉल होने से आप सायबर ठगी का शिकार हो सकते है। आप अपने मोबाइल के File Manager में जाकर वहां यदी कोई अनजान APK File इंस्टॉल है तो तत्काल उसको डिलीट करें।
•डिजिटल अरेस्ट: नए स्कैम से रहें सावधान सायबर अपराधी वीडियो कॉल के जरिये लोगों को डरा धमका कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। नागरिक सतर्क रहें, इंवेस्टीगेशन एजेंसियों के नाम से आ रही ऐसी किसी कॉल से डरकर ऑनलाइन रुपए न दें।
•AI Voice Scam Alert :  इस तकनीक का उपयोग कर स्कैमर्स आपके परिवार का सदस्य या परिचित बनकर कॉल पर बात करता है और किसी इंमरजेंसी के बहाने आपसे पैसे की डिमांड करता है। ऐसे कॉल से सावधान रहें। पहले नंबर की जांच करें।
•वर्तमान में एक विशेष प्रकार का साइबर अपराध देखने को मिल रहा है जिसमें आपके बच्चे जो आपसे दूर शहर में पढ़ाई कर रहे हैं ,उनको किसी अपराध में पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की बात कह कर लोगों से पैसों की ठगी की जा रही है। अतः बच्चों की गिरफ्तारी का डर दिखाकर होने वाली ठगी से सावधान रहे।
•किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा बैंक संबंधी जानकारी जैसे उपयोगकर्ता का आईडी पासवर्ड /ATM कार्ड नंबर /पिन /CVV नंबर/ OTP नंबर आदि मांगे जाने पर प्रदाय ना करें। बैंक कभी भी फोन पर बैंक संबंधी जानकारी नहीं मांगते हैं।
•गूगल के माध्यम से कस्टमर केयर नंबर सर्च करने के लिए अधिकृत वेबसाइट को ही चुने।
अनजान लिंक पर क्लिक न करे।
•सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर को लॉक व सिक्योर करके रखे।
•अपनी सोशल मीडिया ID(Facebook, Instagram, whatsApp etc) पर हमेशा 2 स्टेप वेरीफिकेशन चालू रखे।
• बैंकिंग App  में लॉक लगा के रखे।
•अनजान एप्प को Play Store के अलावा दूसरे प्लेटफॉर्म से डाउनलोड न करे।
•किसी भी अनजान एप्प को मोबाइल की (जैसे गैलरी, कॉन्टेक्ट, SMS, लोकेशन) परमिशन न दे।
•ट्रांजैक्शन करते समय किसी भी रिमोट एक्सेस एप जैसे टीमव्यूअर/एनीडेक्स आदि को मोबाइल में इंस्टॉल ना करें।
•नौकरी की ऐसी पेशकश से बचे जिसमें आपको पैसे जमा करने के लिए कहा जा रहा हो।
 किसी को भी अपना मोबाइल न दे।
•फेसबुक और व्हाट्सएप मैसेंजर का उपयोग कर युवक/युवतियों के अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर, की जा रही फिरौती की मांग से बचे।
•बैंक फ्रॉड होने पर तुरंत हेल्पलाईन नंबर 1930 पर कॉल करे या cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करे। सायबर सेल झाबुआ के हेल्पलाईन नंबंर 70491 40517 पर भी कॉल कर सकते है।

                                             #सतर्क रहे #जागरूक रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर11 minutes ago

अलीराजपुर – जनपद अध्यक्ष सुनीता इंदरसिंह चौहान द्वारा कई विकास कार्यों का किया गया भूमि पूजन ।

Ranapur36 minutes ago

जुआ खेलते आरोपीयो के विरूद्ध राणापुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

अलीराजपुर2 hours ago

अलीराजपुर – जोबट कांग्रेस विधायक का बेटा गिरफ्तार , गुजरात के जामनगर से पुलिस ने हिरासत मे लिया ।

झाबुआ3 hours ago

         महिला प्रोफेसर ने जागरूकता दिखाते हुए उक्त फ्रॉड के झांसे में न आकर तत्काल सायबर सेल झाबुआ से सम्पर्क  किया एवं साइबर सेल की समझाइश से घटित होने वाले डिजिटल अरेस्ट सायबर फ्राड से स्वंय को बचा लिया।

झाबुआ9 hours ago

आरईएस विभाग द्वारा बनाए गए तालाब की मजदूरी के लिए मजदूर परेशान… विभागीय अधिकारी जानकर भी अनजान…..

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!