अलीराजपुर – पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि थाना जोबट क्षैत्रान्तर्गत दिनांक 26.11.2024 को फरियादी मनोज पिता कैलाश निवासी झाबुआ रोड जोबट व उसके साथी जो कि बालाजी वैफर्स मे सेल्समैन का करते है, दोनो टाटा मेगा एक्सल वाहन से वैफर्स व किराना सामान लेकर गांव-गांव मे जाकर बेच रहे थे, तभी एक मोटर सायकिल पर सवार 02 अज्ञात आरोपी आये व फरियादी से नगदी रूपये एवं मोबाईल छीन कर भाग गये, जिसकी सूचना पर जोबट पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया था , पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के द्वारा दिनदहाडे अज्ञात आरोपियों के द्वारा राहजनी की घटना कारित करने पर अज्ञात आरोपियों की शीघ्र गिरफतारी सुनिश्चित करनें हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जोबट श्री नीरज नामदेव के पर्यवेक्षण में 03 थाना प्रभारियों की टीमें गठित की गई एवं थाना जोबट क्षैत्रान्तर्गत लगने वाली धार जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी करने हेतु निर्देशित किया , अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास के निर्देशन मे थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक विजय वास्कले के नेतृत्व मे तैयार अधीनस्थ टीमें अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु घटना की सूचना पर से ही लगातार त्वरित कार्यवाही कर रही थी, जिसके परिणामस्वरूप ही पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि बदमाश ग्रे रंग की होण्डा शाइन मोटर सायकिल से डेकाकुण्ड तरफ से आ रहे हैं, तभी पुलिस टीम के द्वारा डेकाकुण्ड पुल के पास नाकेबन्दी की गई, तभी 03 बदमाश बोरी तरफ से आने वाले रास्ते पर आते हुये दिखाई दिये। पुलिस टीम को देख बदमाश मोटर सायकिल छोडकर भागने का प्रयास किया, तभी पुलिस टीम के द्वारा बदमाशों का पीछा कर पकडकर नाम/पता पूछते तीनों आरोपियों ने अपना नाम जितेन्द्र पिता सोमसिंह चौहान भील, 19 साल निवासी बडी बीड, सागर पिता नटवर अजनार, साल निवासी फूटतलाब एवं अजय पिता नगर बघेल, निवासी बयडा का होना बताया। तीनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा दिनांक 26 नवम्बर को सेल्समेन के साथ हुई घटना को कारित करना स्वीकार किया। आरोपियों को पुलिस टीम ने विधिवत गिरफतार कर उनके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 व लूटी गई नगदी राशि रूपये 12000 जप्त की गई , गिरफतार आरोपियों में से जितेन्द्र पिता सोमसिंह चौहान भील, 19 साल निवासी बडी बीड आदतन अपराधी होकर, इसके विरूद्ध 05 संपत्ति संबंधी अपराध दर्ज है, जिसमे थाना रानापुर में 01 डकैती 02 चोरी एवं थाना नानपुर में 01 डकैती का प्रकरण दर्ज है , सराहनीय कार्य – पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि थाना जोबट क्षैत्रान्तर्गत दिनदहाडे सेल्समैन के साथ हुई लूट की घटना निश्चित ही क्षैत्र मे आमजन मे भय का वातावरण निर्मित कर वारदात के अज्ञात आरोपियों को गिरफतारी सुनिश्चित करना पुलिस के लिये चुनौतीपूर्ण था। घटना को पुलिस की तीन टीमों के सामुहिक प्रयास से घटना के 24 घण्टें के भीतर ही ज्ञात कर लेनें में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। अलीराजपुर पुलिस के द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों के नियंत्रण एवं घटना के आरोपियों की धरपकड हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसके निश्चित ही भविष्य मे बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक विजय वास्कले, थाना प्रभारी उदयगढ ब्रजभूब्रजभूषण हीरवे , थाना प्रभारी बोरी नेपालसिंह , उनि गोविन्द कटारे , प्रआर केलाश, आर मनीष, आर चेनसिंह, आर गजेन्द्र , आर महेश , आर रवि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।