Connect with us

झाबुआ

फार्मर सहायक ऐप के धीमी गति एवं अन्य खामियों की वजह से फॉर्मर रजिस्ट्री किसान आईडी कार्य धीमी गति से

Published

on

कुंदनपुर  से केशवसिंह ठाकुर

झाबुआ -कुंदनपुर —–शासन द्वारा किसानों के हित में की गई फॉर्मर रजिस्ट्री किसान आईडी कार्य प्रारंभ किया गया ,जिसमें कृषि भूमि स्वामी को किसान आईडी बनाना अनिवार्य है। किन्तु शासन द्वारा बनाया गया फार्मर सहायक एप सही तरीके से काम नहीं कर रहा है, तथा सामलाती खातेदार के तो फॉर्म ही ओपन नहीं करता है अगर शासन को किसान id का कार्य सही तरीके से संपन्न करवाना है तो फार्मर सहायक एप में सुधार किए बिना ये संभव प्रतीत नहीं होता है।साइट नहीं चलने किसान और कर्मचारी दोनो का टाइम बर्बाद हो रहा है पूरा दिन बैठ के 100 लोगो के कागज चेक करने के बाद 10,12 लोगों की ही आईडी बन पाती है ऐसे में शत प्रतिशत कार्य किया जाना संभव नहीं है।

उक्त कार्य में लगे पटवारी सहायक पटवारी ( सर्वेयर csc ) के साथ साथ किसान भी परेशान हो रहे है । रवि का सीजन चल रहा है और किसान फार्मर आईडी बनाने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहते है।पूरा पूरा दिन निकल जाता है। कार्य नहीं होने पर उनके खेती बाड़ी का कार्य भी प्रभावित हो रहे है।कुंदनपुर क्षेत्र ककरादरा बड़ा , लंबेला,भंडाखेड़ा, नाहरपुरा, गलती ,खेड़ा, सुरडिया रेता, पटवारी कार्यालय पर किसने की भारी भीड़ देखी जा रही है, पटवारी सहायक भी गांव गांव फलिया फलिया जाकर बड़ी उमंग के साथ फार्मर आईडी का कार्य कर रहे हैं। साइट नहीं चलने से निराशा हाथ लग रही है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!