Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – नागर सिंह चौहान के कार्यकाल का एक वर्ष हुआ पूर्ण , पढ़िए एक वर्ष की कहानी ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️


अलीराजपुर – आदिवासी बाहुल्य अलीराजपुर जिले में चहु ओर विकास निरंतर होता जा रहा है और यह विकास निरंतर 2003 से चलता आ रहा है। बस 2018 से इसकी गति रूक गई थी, जिसे अलीराजपुर विधानसभा के देवतुल्य मतदाताओ ने पुनः तेज करते हुए विकासपुरूष के नाम से प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय नेता नागर सिंह चौहान को विधायक बना दिया , अलीराजपुर के लोकप्रिय विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान को विधायक बने एक वर्ष पुर्ण हो गया है। इस एक वर्ष में अलीराजपुर जिले में ऐतिहासिक एवं अद्वितिय विकासकार्यो की गाथा लिखी गई , चाहे नर्मदा लिंक योजना हो या निस्तार तालाब होे क्षैत्र में सिचाई का रकबा बडाने के लिए निरंतर कार्य किया जा रहा। इसके साथ ही हर प्रकार से आमजन की मांगो को पुर्ण करने के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले नागरसिंह चौहान द्वारा ग्रामीण बाहुल्य जिले को विकासशिल से विकसित बनाने में कोई कसर ना छोड हरसंभव प्रयास कर रहे है , नागरसिंह चौहान के पुर्व विधायकि कार्यकाल में सिचाई के रबके को बडाने के लिए किसानो के सुखे खेतो तक पानी पहुचाने के उद्देश्य से अथक प्रयासो से स्वीकृत एवं तात्कालिन निर्माणाधीन नर्मदा लिंक परियाजना में कई गाव छुट गए थे। ग्रामीणो की मांगो को ध्यान में रखते हुए एवं 2023 के निर्वाचान के पुर्व किए गए वादे के अनुसार विधायक एवं मंत्री बनते ही श्री चैहान ने पुनः नर्मदा लिंक परियोजना को स्वीकृत करवाते हुए 1800 करोड की लागत से सिर्फ अलीराजपुर विधानसभा ही नही अपुति पुरे जिले के किसानो के चेहरो पर खुशी देते हुए पुरे जिले में नर्मदा जी का जल पहुचाने के लिए परियोजना के तहत कार्य प्रारंभ करवा दिया, इस तरह मंत्री नागरसिंह चौहान ने बेरोजगार युवाओ की चिंता करते हुए छकतला क्षैत्र को औद्योगिक क्षैत्र बनते हुए हीरा कारीगरी उद्योग स्थापित करने का लक्ष्य लिया। निंरतर प्रयास करते हुए उद्योगो की स्वीकृती लेकर निर्माण प्रांरभ करवा दिया , परिजनो के उपचार के लिए परेशान परिवारो को सहायता प्रदान करते हुए मंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री राज्य बिमारी सहायता के कुल 21 आवेदनो में विभीन्न बिमारीयो के उपचार हेतु कुल 74.14 लाख राशी की अनुशंसा करते हुए मुख्यमंत्री जी को प्रेषित किया , इसके सिवाय मंत्री श्री नागरसिंह चौहान ने अपनी पत्नी सासंद श्रीमति अनिता जी चैहान के साथ मिलकर नवाचार करते हुए ‘‘मंत्री सांसद स्वास्थ्य हेल्पलाईन 8889766687‘‘ स्थापित की जिसमें अलीराजपुर झाबुआ रतलाम सहित प्रदेशभर के विभिन्न जिलो से स्वास्थ्य सेवाओ के लिए 1100 से अधिक परिवारो ने सम्पर्क किया जिन्हे आवश्यक मदद उपलब्ध करवाई गई ।

आज सफल एक वर्ष पुर्ण होने के उपलक्ष्य में माननीय मंत्री श्री नागरसिंह चैहान को भाजपा कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष मकु परवाल, जिला प्रभारी शैलेश जी दुबे, पुर्व विधायक माधौसिंह डावर, विशाल रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति हजरी खरत, जिलेभर के भाजपा मंडल अध्यक्ष रिंकेश तवर, भरत माहेश्वरी, जयराज ठाकुर, राजु मुवेल, मुलेश बघेल, नारायण अरोडा, गोविंद सिंह, जयपाल खरत सहित युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास माहेश्वरी, जिला उपाध्यक्ष गोविन्दा गुप्ता, महिला मौर्चा जिलाध्यक्ष भावना नागर, महिला मौर्चा नगर अध्यक्ष दिव्या गुप्ता, रेशमा भिंडे, सहित कई पदाधिकारीयो एवं कार्यकताओ ने विकास की गाथा लिखने के सफल 1 वर्ष पुर्ण होने पर बधाई देते हुए आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाए ज्ञापित की ।

मंत्री नागरसिंह चौहान के प्रयासो से स्वीकृत विकासकार्यो का ब्योरा –

01. नर्मदा लिंक परियोजना – लागत 1800 करोड
अलीराजपुर एवं जोबट दोनो विधानसभा के 155 गाव जुडेगे 02. आंगनवाडी भवन – 54 – कुल लागत 605.88 लाख ( कट्ठीवाडा – 13, सोण्डवा – 21, उदयगड- 01, जोबट – 7, अलीराजपुर – 10, भाभरा – 02) 03 . निस्तार तालाब – 83 – कुल लागत 4500 लाख ( कट्ठीवाडा – 03 सोण्डवा – 38, उदयगड- 06, जोबट – 27, अलीराजपुर – 04 , भाभरा – 05 ) 04 . सडके एवं रोड – 17 – कुल लागत 3135.88 लाख ( कट्ठीवाडा – 3, सोण्डवा – 3, उदयगड- 3, जोबट – 1, अलीराजपुर – 7 ) 05 . बैराज – 07 – कुल लागत 2687 . 56 लाख ( कट्ठीवाडा – 3, सोण्डवा – 2 , अलीराजपुर – 2 )

इसके अतिरिक्त कई कार्य विद्युतीकरण DP, सहित विभिन्न क्षेत्रों के आमजनमानस की मांग अनुसार मंत्री श्री नागरसिंह जी चौहान द्वारा किये गए ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर22 hours ago

अलीराजपुर – नागर सिंह चौहान के कार्यकाल का एक वर्ष हुआ पूर्ण , पढ़िए एक वर्ष की कहानी ।

अलीराजपुर1 day ago

अलीराजपुर – केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा ग्राम छोटी हथवी पटेल फलिया में विद्युत डीपी का उद्धघाटन किया गया ।

झाबुआ1 day ago

झाबुआ – केबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया , कलेक्टर नेहा मिना द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 281 दिव्यांगजनों को कुल 470 सहायक उपकण का वितरण किया गया ।

अलीराजपुर2 days ago

अलीराजपुर – कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने खेल परिसर में 1411 तो बोरकुंआ हाई स्कूल में 41 साइकिलों का किया वितरण ।

अलीराजपुर2 days ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर का ऐक्शन , एक प्राथमिक और एक सहायक शिक्षक पर गिरी गाज , बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर किया निलंबित ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!