Connect with us

झाबुआ

अणु पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला आयोजन प्रशंसनीय रहा।

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य की रिपोर्ट)– अणु पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला का आयोजन शानदार तरीके से किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय SDM महोदय तरुण जैन एवं नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी पनदा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर और माल्यार्पण करके की गई। अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रमुख प्रदीप गादिया, श्रेणिक गादिया, महेश, हर्ष गादिया, संध्या नायर और प्रमोद नायर ने किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई, जिसने कार्यक्रम में रंग जमा दिया।

विज्ञान प्रदर्शनी के अंतर्गत बच्चों ने नाटक के माध्यम से विज्ञान के महत्वपूर्ण संदेश प्रस्तुत किए, वहीं नन्हे बच्चों ने अंतरिक्ष यात्री के रूप में अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का परिचय दिया, जिससे सभी उपस्थित लोग प्रभावित हुए।

मुख्य अतिथि तरुण जैन और लक्ष्मी पनदा ने भी बच्चों से अपने विचार साझा किए और उनकी मेहनत की सराहना की।

कार्यक्रम में कुल 33 विज्ञान प्रदर्शनी लगीं, जिनमें AI Robotics और अन्य विषयों पर बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडल प्रदर्शित किए गए। इस आयोजन में अभिभावकों एवं स्थानीय जनों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और कार्यक्रम का आनंद लिया।

आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय प्रमुख प्रदीप गादिया ने प्राचार्य, विज्ञान शिक्षकों विवेक पटेल, हीना उपाध्याय, अशोक बचवानी, रुखसाना शेख और अन्य सभी शिक्षकों और बच्चों की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में हर्ष गादिया ने सभी का आभार व्यक्त किया।

यह आयोजन बच्चों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करने और उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!