Connect with us

DHAR

हम होगें कामयाब पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम सम्पन्न प्रदेश में जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक जागरूकता अभियान चलाया गया

Published

on

धार, 11 दिसम्बर 2024/ हम होगें कामयाब पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम प्रदेश में जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत् जिले में जेंडर संवेदीकरण कसल्टेशन कार्यक्रम, कार्यस्थल पर लेैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2012 के तहत् शासकीय, अशासकीय कार्यालयों, में गठित आंतरिक परिवाद समिती सदस्यों की कार्यशाला आयोजिन किया गया। महिला सुरक्षा पर संवाद मुद्दे पर प्रचार वाहन से जिले भर में प्रचार प्रसार किया। साथ ही हम होगे कामयाब अभियान व ैीम.ठवग यौन ंिहंसा शिकायत पोर्टल स्टीकर शासकीय वाहनों पर लगाये गये महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्यस्थल के संबंध में जानकारी दी। इसके साथ ही विद्यालयों में कार्यशालाओं का आयोजन किया गया अभियान के पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता आयोजन किया साथ ही बच्चोें को गुड टच बैड टच, बाल विवाह, साइबर सिक्योरिटी के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई ।
हम होगें कामयाब पखवाड़ा का समापन मंगलवार को मुख्य अतिथी जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा, अपर कलेक्टर अश्विनी कुमार रावत सी.एस.पी. रविन्द्र वास्केल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के शिन्दे, जिला प्रबंधक एन.आर.एम.एम द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व देवी सरस्वती की आराधना (नृत्य नाटिका) से हुआ। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष जैन द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित प्रतिभागियों व अतिथियों को अभियान के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में बालिकों के ग्रुप द्वारा जेंडर इक्वालिटी पर सुन्दर नाटक का मंचन किया तथा महिला सशक्तिकरण पर मन मोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में हम होगें कामयाब पखवाड़ा पोस्टर मेकिग प्रतिस्पर्धा के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। इसके साथ ही पुलिस विभाग व विभाग मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
हम होगें कामयाब पखवाड़ा का समापन कार्यक्रम आभार सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास भारती डांगी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी,कर्मचारी व बडी संख्या मे महिलाए एवं बालिकाए सम्मिलित रही

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!