Connect with us

Ranapur

ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने धरना प्रदर्शन कर रैली निकाल कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Published

on

हम 1इंच जमीन भी अधिगृहित नहीं होने देंगे – विक्रांत भूरिया

राणापुर। नगर में कांग्रेस के विधायक विक्रांत भूरिया ने ब्लॉक कांग्रेस राणापुर के द्वारा आयोजित धरना कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि हम 1 इंच जमीन भी अधिगृहित नहीं होने देंगे । चाहे सरकार इसके लिए कोई भी प्रस्ताव ले आवे हम हमारे भाइयों की जमीन नहीं जाने देंगे । उन्होंने यह भी कहा कि हमारे में से निकला कोई व्यक्ति भौंक रहा इसका मतलब उसे हड्डी नहीं मिल रही और वो भाजपा के खिलाफ नहीं बोल रहा मतलब साठगांठ हो गई है । उन्होंने प्रदेश भाजपा शासन की वादा खिलाफि ओर प्रशासन की दोगली नीति पर सरकार पर तीखे प्रहार किए । डॉ विक्रांत ने कहा कि मोहन सरकार ने चुनाव के समय जो सैकड़ों वादे किए थे वो आज तक पूरे नहीं हुए। आदिवासी,दलित और किसान विकास के नाम पर ठगे ठगे महसूस कर रहे हे। महिलाओं के उत्पीड़न का ग्राफ बढ़ता जा रहा हे।सरकार के कानून ने आमजनों में असंतोष पैदा कर दिया हे। विधायक ने राणापुर विकास खंड के आधा दर्जन से अधिक ग्रामों की जमीन शासन के दबाव में प्रशासन द्वारा अधिग्रहण कर बड़े रसूखदार उद्योग पतियों को दी जाने की कार्यवाही पर कहा कि ग्रामों की एक इंच जमीन भी हम नहीं देंगे चाहे हमें ओर ज्यादा आंदोलन या कुर्बानी देना पड़े।में मेरे क्षेत्र के लोगों की हर समस्या के लिए लड़ता था लड़ता रहूंगा। विक्रांत भूरिया ने कहा कि पुलिस या राजस्व प्रशासन किसी दबाव में कार्य नहीं करे अन्यथा अच्छा नहीं होगा। विधायक ने बिजली की समस्याओं को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की। रात में बिजली देना और दिन में कटौती यह कैसा नियम हे।

स्थाई कनेक्शन भी किसानों को दिया जाना चाहिए। अस्थाई कनेक्शन के नाम पर किसानों के साथ खुली लूट की जा रही हे। राणापुर की जल समस्या के लिए नर्मदा के पानी को राणापुर के लिए देने का प्रस्ताव भी दिया। ब्लाक अध्यक्ष कैलाश डामोर ने कहा कि एक शख्स भूरिया परिवार और व्यक्तिगत मेरी तोहीन करने के लिए सोशल मीडिया पर गलत बयान बाजी कर किसानों की जमीन हथियाने का आरोप लगा रहा हे। उस व्यक्ति को चैलेंज करते हुए कैलाश डामोर ने उसे आरोप सिद्ध करने का कहा अन्यथा कोर्ट कार्यवाही ओर एफ आई आर कराने की मंशा जाहिर की। श्री डामोर ने कहा कि ब्लाक में इतने सरपंच और जनपद प्रतिनिधि हे किसी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। ऐसा कौनसा कारनामा था जो जिला बदर होना पड़ा।पुलिस ओर राजस्व अधिकारियों से भी किसानों को परेशान न करने की चेतावनी दी। यदि दो पक्ष विवाद में पुलिस स्टेशन आते हे तो दोनों की रिपोर्ट लिखी जाना चाहिए।सभा को कांतिलाल भूरिया,जिलाध्यक्ष प्रकाश रांका,महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्वेता मोहनिया,रूपसिंह डामोर,रमेश मेडा,प्रकाश परमार,राजेश डामोर,नर्वसिंग अमलियार, रकसिंग भाबोर, रतना भाई ,राजू खेरमांल,ओर शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गाहरी ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम संचालन जिला मंत्री सुरेश समीर ने किया। आभार बबलू कटारा ने माना। रेली में बड़ी संख्या में किसानों ने तहसील कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!