Connect with us

झाबुआ

पिछले एक वर्ष में जिले की समस्त शासकीय आईटीआई द्वारा 06 प्लेसमेंट ड्राईव में  300 प्रशिक्षणार्थी विभिन्न कंपनियों में प्राथमिक स्तर पर चयनित हुए

Published

on


*एक साल बेमिसाल योजना*

*

*पीएम विश्वकर्मा योजना में श्री सुनील को प्रशिक्षण एवं आर्थिक मदद प्राप्त हुई*

            झाबुआ 11 दिसम्बर, 2024। अन्तरर्राष्ट्रीय गीता जयंती के अवसर पर 11 दिसम्बर 2024 से मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व का शुभारम्भ हुआ। जैसा कि विदित है कि यह अभियान चार आधारभूत स्तम्भ युवा, नारी, किसानों और गरीबों को फोकस करते हुए कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना है।
            मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के लक्षित समूह में युवाओं के कौशल विकास हेतु निर्धारित  लक्ष्यों मे जिले में पिछले एक वर्ष में बेमिसाल उपलब्धि हासिल की है।
              शासकीय आईटीआई झाबुआ (कौशल विकास विभाग) के प्रचार्य द्वारा बताया गया कि कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशन में मुख्यमन्त्री सीखो कमाओ योजना अन्तर्गत जिले में लगभग 2912 से अधिक युवाओं द्वारा अपना पंजीयन योजनान्तर्गत किया गया। योजनान्तर्गत 124 प्रतिष्ठानों द्वारा जिले में प्रशिक्षण हेतु पंजीयन किया गया। योजनान्तर्गत प्रतिष्ठानों द्वारा 148 छात्र प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिष्ठनों में संलग्न किया गया।
              जिले की समस्त शासकीय आईटीआई द्वारा 06 प्लेसमेंट ड्राईव आयोजित किये गये जिसमें 300 प्रशिक्षणार्थी विभिन्न कंपनियों में प्राथमिक स्तर पर चयनित हुए एवं अपने स्वयं के प्रयासो से 40 प्रशिक्षणार्थी विभिन्न कंपनियों चयनित हुए या स्वयं का स्वरोजगार स्थापित किया। भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अन्तर्गत जिले में 02 बैच में 27 प्रशिक्षणार्थियों को 05 दिवसीय प्रशिक्षण ऑन-जॉब ट्रेनिग सहित प्रदाय किया गया। जिले में अप्रेन्टिसशिप पोर्टल पर 13 कंपनियां पंजीकृत है जिसमें से 01 कंपनियों में 13 शिक्षु प्रशिक्षणरत है। यूएन वूमेन इंडिया द्वारा वूमेन एम्पोवेर्मेंट के लिए संचालित योजना वीई-स्टेम (वूमेन एम्पोवेर्मेंट इन साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग एंड मैथमेटिक्स) के अन्तर्गत आईटीआई झाबुआ एवं आईटीआई बामनिया की 52 छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।
*पीएम विश्वकर्मा योजना:-*
                भारत सरकार द्वारा सचालित पीएम इंटर्नशिप योजना अन्तर्गत जिले को 38 पदों के विरुद्ध 428 उम्मीदवारों के पंजीयन का लक्ष्य शत प्रतिशत पूर्ण किया गया। भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम विश्वकर्मा योजना अन्तर्गत जॉब-रोल क्रमशः दर्जी (टेलर), राजमिस्त्री (मेसन), बढई (कारपेंटर), नाई (बार्बर), कुम्हार (पोटर), लोहार (ब्लेकस्मिथ) के प्रशिक्षण हेतु जिले में स्थित शासकीय/निजी 05 प्रशिक्षण केन्द्रों में से 04 में प्रशिक्षण प्रारम्भ हो चुका है। वर्तमान में कुल 1229 अभ्यर्थियों को योजनान्तर्गत प्रशिक्षण का लाभ मिल चुका है। 
                श्री सुनील कुमार शर्मा  झाबुआ निवासी ने बताया कि मैंने अपना पंजीयन पीएम विश्वकर्मा योजना के अन्तर्गत ट्रेड कारपेन्टर के लिए करवाया था, जिसमें मुझे 07 दिवसीय प्रशिक्षण शासकीय आईटीआई झाबुआ में प्राप्त हुआ। इस प्रशिक्षण के दौरान मुझे नये नये टूल्स के बारे में एवं उसके उपयोग के बारे में बताया गया। ट्रेनिंग के पश्चात मुझे इस योजना से आर्थिक मदद भी प्रदान की गई एवं इसमें सीखी गई चीजों को मैने वर्तमान में अपने प्रतिष्ठान में उपयोग करना शुरू किया जिससे मुझे बहुत लाभ मिला है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!