थांदला (वत्सल आचार्य कि खास रिपोर्ट) –अपने द्वारा किये गये कर्म हमारे इस दुनिया से चले जाने के बाद भी याद आते है और प्रेरणादयक बन जाते है ऐसा ही कुछ कार्य गवली समाज थांदला की संत कही जाने वाली स्व. गंगाबाई मेहते (बुआ) को उनके द्वारा गवली समाज थांदला को अपनी समस्त चल-अचल सम्पत्ति के साथ अपने निवास स्थान की भूमि दान देकर उसी स्थान पर सांवलिया सेठ मंदिर का निर्माण करवाने में अपना अमूल्य योगदान दिया है सन् 1990 से गवली समाज को दान देकर सन् 1997 में गवली समाज जनों के सहयोग से सावंलिया सेठ मंदिर का निर्माण करवाया तथा सन् 2004 तक सांवलिया सेठ की सेवा करते हुए अंतिम सांस लेते हुए सांवलिया की शरण में वैकुण्ठधाम को पंहुची। आज वर्तमान में भव्य मंदिर के साथ समाज जनों ने अपनी स्वेच्छा से 100 प्रतिमाह सांवलिया सेठ मंदिर मंे दान देकर सांवलिया सेठ मंदिर परिसर, बाउन्ड्रीवाल, शौचालय, स्नानागार, के रसोई शेड़, रसोई रखने का कमरा, बर्तन रखने का कमरा, कार्यक्रम करने वालो के लिए कमरा आदि का निर्माण किया गया है। संत गंगा बुआ की प्रभु श्री सांवलिया सेठ से एक ही इच्छा थी की मैं जब भी सुबह उठकर अपने कमरे का दरवाजा खोलु तो मुझे सबसे पहले प्रभु श्री सांवलिया सेठ के दर्शन हो आज गवली समाज द्वारा उनके कमरे के स्थान पर संत गंगाबाई की मूर्ति लगाई है जिससे की उनकी इच्छा से हमेशा सांवलिया सेठ के दर्शन करती रहे। ग्वाला, गवली, यादव समाज में विवाह के लिए युवक युवति परिचय सम्मेलन भी किया गया जिसमें सेकडो की संख्या में युवक, युवति ने अपना परिचय दिया। अखिल भारतीय ग्वाला, गवली यादव महासभा के संयोजक श्री धनराज दुबेले, अध्यक्ष, पूर्व न्यायाधीश, श्यामलाल चैधरी, कार्यक्रम प्रभारी शिवप्रकाश रियार एवं विशेष सहयोगी गोकुल यादव एवं समस्त सदस्यों द्वारा गवली समाज थांदला को पत्र देकर अखिल भारतीय ग्वाला, गवली यादव समाज रत्न सम्मान के लिए आंमत्रित किया गया। जिसमें समाज के मुखिया मांगीलाल जी पटेल(ननुभाई) समाज को सूचना देते हुए इंदौर पहुचने के लिए कहा गया। जिसमें मांगीलाल जी पटेल(ननुभाई), मांगीलाल मेहते, कैलाश मांगीलाल मोरिया दिनेश मोरिया, विकास मेहते ने सहयोग राशि प्रदान करते हुए उक्त सम्मान प्राप्त किया साथ ही दिनेश मोरिया द्वारा संत गंगाबाई (बुआ) समस्त जानकारी संक्षेप में संबोधित करते हुए बताई इंदौर के श्री बलराम यादव, कमल मोरिया यादव (पूर्व पार्षद) वार्ड 51 इंदौर, श्याम मोरिया यादव, सत्यनारयण गुजेला यादव, कैलाश मसानिया यादव, मुकेश चंदेल राजगढ़, कैलाश चैधरी रतलाम अनिल चैधरी, राजु चैधरी अमझेरा सहित सभी गांव एवं शहर के लोग मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट आदि अन्य स्थानों के ग्वाला, गवली, यादव उपस्थित हुए और इस सफल आयोजन की बहुत सराहना, प्रशंसा की और सभी ने एक सहमति से यह आयोजन एक वर्ष में कम से कम एक बार आयोजित होने चाहिए के साथ अखिल भारतीय, ग्वाला, गवली यादव समाज महासभा संगठन को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।