Connect with us

झाबुआ

श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के वर्तमान आचार्य श्री महाश्रमणजी ने मालवा पर बरसाई कृपा….

Published

on

वर्ष 2031 में पूरे 101 दिन के साथ ही अब अक्षय तृतीया का ऐतिहासिक कार्यक्रम भी मालवा की धरा पर

मालवा सभा ने अपने बैनर तले पूरे मालवा से 10 बसे एवं कारों के काफिले के साथ 650 श्रावकों को लेकर निकाली थी सामूहिक गुरूदर्शन यात्रा….

मालवा सभा अध्यक्ष संजय गांधी व मंत्री अरुण एस.बी.श्रीमाल एवं पूरी टीम ने इस ऐतिहासिक यात्रा के सफल आयोजन पर जताया आभार…..

झकनावदा/पेटलावद:- (राजेश काॅसवा) श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ समाज के 11 वे वर्तमान आचार्य श्री महाश्रमण जी ने गुजरात मे कल पूरे मालवा पर महत्ती कृपा कर सन 2031 के अक्षय तृतीया का  ऐतिहासिक कार्यक्रम मालवा में फरमाया। यह उपलब्धि मालवा समाज के लिए एक अविस्मरणीय पल है। उक्त बात मालवा सभा के अध्यक्ष संजय गांधी व मंत्री अरुण एस.बी. श्रीमाल ने आज पेटलावद में स्थानीय पत्रकारों को एक चर्चा में बताते हुए कही। आपने कहा कि विगत कई वर्षों से आचार्य प्रवर से मालवा में चातुर्मास की विनती मालवावासियों द्वारा की जा रही थी।अभी गत दिवस ही आचार्य प्रवर ने मालवा पर महत्ती कृपा करते हुए वर्ष 2031 में मालवा को पूरे 101 दिन प्रदान किये है। उसी क्रम में मालवा सभा द्वारा पूरे मालवा को एक साथ सामूहिक रूप से गुरूदर्शन व कृतज्ञता यात्रा का आयोजन किया है जिसमे मालवावासियों की गुरुभक्ति को देखते हुए आचार्य प्रवर ने वर्ष 2031 का अक्षय तृतीया का एक बड़ा आयोजन भी मालवा में ही करने का भाव रखा।आचार्य प्रवर की उक्त नवीन घोषणा के बाद पूरे मालवा में हर्ष का वातावरण है साथ ही इस अवसर पर मालवा सभा के अध्यक्ष संजय गांधी व मंत्री अरुण एस.बी. श्रीमाल ने पूरे मालवा की ओर से गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की व गुरूदर्शन यात्रा के एक सफल व ऐतिहासिक आयोजन में पूर्ण तन, मन, धन से सहयोग हेतु सम्पूर्ण मालवा के तेरापंथी श्रावक समाज के साथ साथ उक्त यात्रा को सफल बनाने के लिए मीडिया से जुड़े समस्त पत्रकार साथियों का व धर्मसंघ से जुड़ी विभिन्न सम्पूर्ण संस्थाओं के प्रति व मालवा सभा की पूरी ऊर्जावान टीम के प्रति आभार माना। इस मौके पर मालवा सभा के प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज जे.पटवा व मुकेश कोठारी ने बताया कि मालवा सभा की नवीन टीम के बैनर तले पूरे मालवा से अलग अलग स्थानों से लगभग 10 बसे एवं व्यक्तिगत साधन से लगभग 650 श्रावक श्राविकाओं ने उक्त यात्रा में अपनी सहभागिता निभाई जो की मालवा के तेरापंथ इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि है। विदित है कि मालवा में आचार्य प्रवर के चातुर्मास हेतु विगत कई वर्षों से श्रावक समाज द्वारा मांग की जा रही थी, उसी क्रम में इंदौर,उज्जैन,शाजापुर रतलाम,नीमच, दाहोद झाबुआ,धार,अलीराजपुर आदि जिलों से तेरापंथी परिवार को लेकर मालवा सभा द्वारा दिनांक 17/12/2024 को गुरुदर्शन यात्रा निकाली गई थी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ48 minutes ago

मानसिक स्वास्थ्य एक चुनौती

अलीराजपुर15 hours ago

अलीराजपुर – प्रजापति समाज को मिले शासन की योजनाओं का लाभ , प्रतिनिधि मंडल ने की कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर से भेट ।

अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना , लाखो रूपए के नगदी व आभूषण चोरी ।

अलीराजपुर17 hours ago

अलीराजपुर – सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डुडवे द्वारा स्कूली छात्र / छात्राओं को सिकल सेल एवं रक्तदान के प्रति अभियान चलाकर किया जा रहा जागरूक ।

जोबट19 hours ago

जोबट – वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की पूर्व तैयारी का पूर्व जिलाधीश शेखर वर्मा ने किया अवलोकन ,  कहा इस विद्यालय के छात्र / छात्रा हैं होनहार ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!