Connect with us

जोबट

जोबट – वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम की पूर्व तैयारी का पूर्व जिलाधीश शेखर वर्मा ने किया अवलोकन ,  कहा इस विद्यालय के छात्र / छात्रा हैं होनहार ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

जोबट – स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम दिनांक 27 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 तक समारोह पूर्वक मनाया जावेगा, कार्यक्रम की पूर्व तैयारी विज्ञान प्रदर्शनी , रंगोली प्रतियोगिता , मेहंदी प्रतियोगिता , फैंसी ड्रेस , अन्य मॉडल की तैयारी का अवलोकन जिले के पूर्व जिलाधीश शेखर वर्मा ने किया, शेखर वर्मा पूर्व तैयारी का अवलोकन कर बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के छात्र-छात्रा बहुत ही होनहार है, इस विद्यालय के छात्र-छात्रा देश-विदेश में डॉक्टर, इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, एडवोकेट्स, बैंक मैनेजर, कस्टम ऑफिसर आदि पदों पर कार्यरत होकर विद्यालय की छाप छोड़ रहे हैं, नाम रोशन कर रहे हैं, शेखर वर्मा ने बताया कि शक्तिपीठ विद्यालय आदिवासी अंचल का एक महत्वपूर्ण विद्यालय है ,जिसमें 1250 छात्र-छात्रा अध्यनरत होकर 65 का स्टाफ कार्यरत है, विद्यालय में अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम से संचालित दो हायर सेकेंडरी स्कूल है, विद्यालय एवं शक्तिपीठ की गतिविधियों की तारीफ सुनकर गत वर्ष 22 दिसंबर 2023 को प्रदेश के राज्यपाल माननीय मंगू भाई पटेल भी अवलोकन करने आए थे, उन्होंने भी शक्तिपीठ एवं विद्यालय की गतिविधियों का अवलोकन कर प्रशंसा की, नेत्रदनियों के परिजनों से चर्चा की ,साथ ही विद्यालय की पूर्व छात्रा जो प्रधानमंत्री की टीम में डॉक्टर है, परिवार की प्रशंसा की एवं भावनात्मक सम्मान किया , विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर शिवनारायण सक्सेना ने बताया कि पूर्व जिलाधीश के अथक प्रयास से गायत्री शक्तिपीठ में जुलाई 2015 से स्वास्थ्य विभाग में पंजीयन होकर नेत्र संकलन केंद्र संचालित है, अब तक 116 नेत्रदान होकर जरूरतमंदों को कार्निया प्रत्यारोपित किए जा चुके हैं, पूर्व जिलाधीश को सांस्कृतिक कार्यक्रम की पूर्व तैयारी का अवलोकन प्राचार्य रविकांता वर्मा, कोसा अध्यक्ष मांगीलाल डाबर, उपाध्यक्ष संजय राठौड़, सचिव कपिल राठौड़ एवं विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने करवाया, जानकारी मुख्य प्रबंध ट्रस्टी एवं मीडिया प्रभारी शिवराम वर्मा ने दी ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!