Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डुडवे द्वारा स्कूली छात्र / छात्राओं को सिकल सेल एवं रक्तदान के प्रति अभियान चलाकर किया जा रहा जागरूक ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा आलीराजपुर जीतेगा , अभियान के तहत सिकल सेल एवं रक्तदान के प्रति जागरूकता को लेकर देलवानी हाई सेकेंडरी स्कूल पहुंचे जहां पर 200 के करीब छात्र-छात्राओं ने बात सुनी सामाजिक कार्यकर्ता कादु सिंह डुडवे (जनजाति विकास मंच युवा प्रमुख) ने कहा कि सिकल सेल तभी हार सकता जब हम घर-घर में सिकल सेल के प्रति बात करना शुरू करेंगे सिकल सेल एक अनुवांशिक बीमारी है जो समाज मे परिवार से ही आने वाली पीढ़ी में दिखाई देती है,वैसे ही रक्तदान की बात भी कहीं जब तक हम अपने परिवार से रक्त के प्रति जागरूक नहीं होंगे तब तक हमेशा के लिए रक्त की पूर्ति करना असंभव है प्रत्येक छात्र को प्रत्येक शिक्षित युवाओं को यह समझना जरूरी है कि रक्त भी एक इंसानी रक्तदान कर सकता है,जिले में कुल सिकलसेल वाहक 11 हजार से अधिक है,जिसमें से ऐसे 6 वर्ष 18 वर्ष के अंदर बच्चे हैं जो करीब 900 है जिनको हमेशा रक्त की जरूरत बनी रहती हैं,जिले में चार डायलिसिस मशीन भी ऑपरेट की जाती है,जिससे करीब15 मैरिज डायलिसिस करने के लिए पहुंचते हैं बता दे की एक दिन में तीन शिफ्ट में मरीजों की डायलिसिस की जाती है,रक्त की जरूरत जिला अस्पतामे आलीराजपुर में एक माह के अंदर 450 यूनिट की होती है,जिले को अधिकांश जो मदद मिली है वह जोबट से विशेष मदद मिलती है जिसमें पगड़ी कार्यक्रम में अब तक करीब जिले में 10000 यूनिट केवल पगड़ी कार्यक्रम से अब तक इन पिछले पांच साल के अंदर मिला है, जिसमें गायत्री परिवार से जुड़े अश्विन जी नागर एवं कपिल जी राठौड़ की टीम का विशेष योगदान जिले को मिल रहा है,कार्यक्रम के दौरान स्कूल स्टाफ से शिक्षक,नवीन डावर,भादु सिंह चमेलका , मसरिया डुडवा , अजमेर भंवर एवं देलवानी पंचायत से सरपंच प्रतिनिधि सुरेश चौहान उपस्थित रहे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!