झकनावदा/पेटलावद:-(राजेश काॅसवा)- झकनावदा नगर में करोड़ो रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा बनने वाले सीमेंट क्रांकिट सड़क व नाली निर्माण कार्य जो कि हमेशा सुर्खियों में रहा है। नाली निर्माण एवं पुलिया निर्माण अधूरे पड़े हैं जिसमें शासन करोडो रुपए खर्च कर रही है परंतु जिसका लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है कई जगह नालियों की छत भी नहीं भरी गई है ठेकेदार के द्वारा नाली व पुलिया निर्माण का कार्य कछुए की चाल से किया जा रहा है, जबकि निर्माण कार्य की समय सीमा पूर्ण हो चुकी है,नाली निर्माण व पुलिया निर्माण के चलते नगर के मुख्य मार्ग को बाधित किया गया है एंव पुलिया निर्माण होने से मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया है जिसके कारण नगर के बीचो-बीच होकर भारी वाहन,स्कूल वाहन,यात्री वाहन,को गुजरने से नगर मे दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है ठेकेदार के द्वारा वाहनों के आवागमन के लिए अस्थाई रुप से पहुच मार्ग नहीं बनाया गया जिससे कि ग्राम पंचायत का सी.सी. रोड उखड़ चुका है और पुलिया का निर्माण कार्य अभी शुरू हुआ है जो की एक महीने तक जारी रहेगा जिसके कारण नगर का सीमेंट कंक्रीट मार्ग जो ग्राम पंचायत द्वारा बनाया गया था वह पूरी तरीके से खराब हो चुका है जिस पर बड़े भारी वाहन गुजर रहे हैं जिससे की आने जाने वाले यात्रियो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार की हठधर्मिता के कारण लोगों को आए दिन परेशान होना पड़ रहा है। नगर का मुख्य आकर्षण का केंद्र बस स्टैंड रहता है लेकिन विभागीय अधिकारियों कि हठधर्मिता व लापरवाही के चलते बस स्टैंड की दशा और दिशा दोनों बिगाड़ कर रख दी गई है जिसके चलते नगर की सौंदर्यता धीरे धीरे समाप्त होने की कगार पर है। ठेकेदार एवं अधिकारियों की साठगांठ के चलते करोड़ों रुपए बर्बाद किये जा रहे हैं बिना तकनीकी मापदंडों से ही सड़क निर्माण व नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है सड़क निर्माण में जल जीवन मिशन योजना की नवीन पाइपलाइन को को पूरी तरीके से उखाड़ कर फोड़ दी गई है जिससे कि नगर की नल जल व्यवस्था को बिगाड़ दिया है एवं पेयजल पाइपलाइन जल जीवन मिशन योजना की पीएचई विभाग एवं विभाग के ठेकेदार द्वारा अभी तो ग्राम पंचायत झकनावदा को सुपुर्द ही नहीं की थी कि उससे पहले ही उसे पूरी तरीके से फोड़ कर उखाड़ दी गई है जिसका अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है ऐसा ही हाल रोड निर्माण में बीचो-बीच में आ रहे बिजली विभाग के खंभे पोल जिनको निकालकर अलग शिफ्टिंग करना था वह भी आज तक नहीं किया गया जबकि रोड निर्माण का कार्य पूर्णता की और है इस मार्ग के टेंडर, एस्टीमेट,बिल वाउचर,मूल्यांकन रिपोर्ट का भौतिक सत्यापन कर उच्च स्तरीय जाँच समिति गठित कर ग्रामीणों द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग कलेक्टर महोदया से की है
इनका क्या कहना
मेरी दुकान के सामने हमेशा गंदगी बनी रहती है,नाली निकास चालू नहीं होने से कीचड़ ही कीचड़ जमा रहता है गोपाल माली होटल व्यवसाई
बार बार अवगत कराने के बाद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा अनदेखा करना समझ से परे है आखिर क्या चाहते है यह क्यों जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा राजेश काॅसवा पूर्व सांसद प्रतिनिधि झकनावदा
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।