Connect with us

झाबुआ

4 करोड़ की लागत से बनने वाले सड़क मार्ग का कार्य अधर में लटका(आखिर में कब सुधरेगी झकनावदा नगर के बस स्टैंड की कायाकल्प)

Published

on

झकनावदा/पेटलावद:-(राजेश काॅसवा)- झकनावदा नगर में करोड़ो रुपए की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा बनने वाले सीमेंट क्रांकिट सड़क व नाली निर्माण कार्य जो कि हमेशा सुर्खियों में रहा है। नाली निर्माण एवं पुलिया निर्माण अधूरे पड़े हैं जिसमें शासन करोडो रुपए खर्च कर रही है परंतु जिसका लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है कई जगह नालियों की छत भी नहीं भरी गई है ठेकेदार के द्वारा नाली व पुलिया निर्माण का कार्य कछुए की चाल से किया जा रहा है, जबकि निर्माण कार्य की समय सीमा पूर्ण हो चुकी है,नाली निर्माण व पुलिया निर्माण के चलते नगर के मुख्य मार्ग को बाधित किया गया है एंव पुलिया निर्माण होने से मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया है जिसके कारण नगर के बीचो-बीच होकर भारी वाहन,स्कूल वाहन,यात्री वाहन,को गुजरने से नगर मे दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है ठेकेदार के द्वारा वाहनों के आवागमन के लिए अस्थाई रुप से पहुच मार्ग नहीं बनाया गया जिससे कि ग्राम पंचायत का सी.सी. रोड उखड़ चुका है और पुलिया का निर्माण कार्य अभी शुरू हुआ है जो की एक महीने तक जारी रहेगा जिसके कारण नगर का सीमेंट कंक्रीट मार्ग जो ग्राम पंचायत द्वारा बनाया गया था वह पूरी तरीके से खराब हो चुका है जिस पर बड़े भारी वाहन गुजर रहे हैं जिससे की आने जाने वाले यात्रियो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार की हठधर्मिता के कारण लोगों को आए दिन परेशान होना पड़ रहा है। नगर का मुख्य आकर्षण का केंद्र बस स्टैंड रहता है लेकिन विभागीय अधिकारियों कि हठधर्मिता व लापरवाही के चलते बस स्टैंड की दशा और दिशा दोनों बिगाड़ कर रख दी गई है जिसके चलते नगर की सौंदर्यता धीरे धीरे समाप्त होने की कगार पर है। ठेकेदार एवं अधिकारियों की साठगांठ के चलते करोड़ों रुपए बर्बाद किये जा रहे हैं बिना तकनीकी मापदंडों से ही सड़क निर्माण व नाली निर्माण का कार्य किया जा रहा है सड़क निर्माण में जल जीवन मिशन योजना की नवीन पाइपलाइन को को पूरी तरीके से उखाड़ कर फोड़ दी गई है जिससे कि नगर की नल जल व्यवस्था को बिगाड़ दिया है एवं पेयजल पाइपलाइन जल जीवन मिशन योजना की पीएचई विभाग एवं विभाग के ठेकेदार द्वारा अभी तो ग्राम पंचायत झकनावदा को सुपुर्द ही नहीं की थी कि उससे पहले ही उसे पूरी तरीके से फोड़ कर उखाड़ दी गई है जिसका अभी तक कोई निराकरण नहीं हुआ है ऐसा ही हाल रोड निर्माण में बीचो-बीच में आ रहे बिजली विभाग के खंभे पोल जिनको निकालकर अलग शिफ्टिंग करना था वह भी आज तक नहीं किया गया जबकि रोड निर्माण का कार्य पूर्णता की और है इस मार्ग के टेंडर, एस्टीमेट,बिल वाउचर,मूल्यांकन रिपोर्ट का भौतिक सत्यापन कर उच्च स्तरीय जाँच समिति गठित कर ग्रामीणों द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग कलेक्टर महोदया से की है

इनका क्या कहना

मेरी दुकान के सामने हमेशा गंदगी बनी रहती है,नाली निकास चालू नहीं होने से कीचड़ ही कीचड़ जमा रहता है
गोपाल माली होटल व्यवसाई

बार बार अवगत कराने के बाद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा अनदेखा करना समझ से परे है आखिर क्या चाहते है यह क्यों जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा
राजेश काॅसवा पूर्व सांसद प्रतिनिधि झकनावदा

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर5 hours ago

अलीराजपुर – यूथ स्पोर्टस क्लब सोड़वा के तत्वाधान मे विधायक ट्राफी का आयोजन , विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल सिंह खरत सहित जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ ।

झाबुआ10 hours ago

कोटपा अधिनियम अंतर्गत स्कूलों के 100 मीटर की परिधि में स्थित दुकानों की जांच की गई एवं दुकानों पर विक्रय हेतु गुटखा/पाउच पाए जाने पर पंचनामा बनाकर जप्त किये गए

झाबुआ13 hours ago

प्रथम झाबुआ मीडिया ट्राफी का हुआ अनावरण

अलीराजपुर17 hours ago

अलीराजपुर – केबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान द्वारा ग्राम ककराना में विद्युत डीपी का उद्धघाटन किया गया , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल सिंह खरत सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्राम वासी रहे मौजूद ।

झाबुआ1 day ago

अखण्ड नाम संकीर्तन सप्ताह एवं श्रीजी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन। श्री सरस्वतीनंदन स्वामी भजनाश्रम धार्मिक न्यास द्वारा भव्य आयोजन में सहभागी हाने की अपील की गईं।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!