Connect with us

झाबुआ

राष्ट्रीय गौरव का क्षण: गणतंत्र दिवस परेड में झाबुआ जिले की आशा कार्यकर्ता श्रीमती कविता डामोर का चयन.

Published

on

थांदला  — ( वत्सल आचार्य की खास रिपोर्ट). झाबुआ जिले के पीएचसी काकनवानी ग्राम बालवासा की आशा कार्यकर्ता श्रीमती कविता जीनू डामोर ने अपने उत्कृष्ट कार्य और सेवाभावना के बल पर गणतंत्र दिवस परेड 2025 दर्शक के रूप में भाग लेने का सम्मान प्राप्त किया है। उनके साथ उनके पति जीनू डामोर भी इस ऐतिहासिक आयोजन में प्रत्यक्षदर्शी होकर शामिल होंगे। यह न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है, बल्कि जिले और क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।सामूहिक बधाई और शुभकामनाएँइस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर सेक्टर काकनवानी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सोबान बबेरिया, डॉ. अनिल राठौर, डॉ. पंकज खतेडिया, सेक्टर सुपरवाइजर प्रवीण धमानिया, एलएचवी जानी कटारा, सी एच ओ सुश्री बसंती सिंगाड़िया ए एन एम श्रीमती संतोषी नाइक,आशा सहयोगिनी श्रीमति रेखा डामोर, सीबीएमओ डॉ. बी. एस. डावर, बीपीएम जॉन खराड़ी, और बीसीएम कालुसिंह परमार ने उन्हें शुभकामनाएँ दी हैं।इसके साथ ही, जनपद अध्यक्ष श्रीमती पोनी जालम डामोर, भाजपा मंडल अध्यक्ष मन्नू मलसिंह डामोर, एडवोकेट पिंटू डामोर, और अन्य प्रबुद्धजनों एवं नागरिकों ने भी उनकी सराहना की।विशेष उपलब्धि: राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणनगौरतलब है कि पीएचसी काकनवानी ने हाल ही में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एन.क्यू. ए.एस.) के तहत राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणन प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त, कायाकल्प कार्यक्रम में भी पीएचसी ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं, जिसने क्षेत्र को विशिष्ट पहचान दिलाई है।सफलता की प्रेरणाश्रीमती कविता जीनू डामोर के चयन पर सीएमएचओ झाबुआ डॉ. बी. एस. बघेल, डीपीएम राजाराम खन्ना, और डीसीएम मुकेश कुमार के प्रति आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त की ।इस अवसर पर सेक्टर सुपरवाइजर प्रवीण धमानिया ने कहा, “यह उपलब्धि न केवल सेक्टर काकनवानी अपितु झाबुआ जिले की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करती है, जिससे सभी स्वास्थ्य कर्मियों और आशा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।”आशा संगठन थांदला का स्वाभिमानआशा संगठन की अध्यक्ष श्रीमती साधना दिनेश डामोर ने कहा, “श्रीमती कविता डामोर का चयन यह दर्शाता है कि कैसे समर्पण और सेवा भावना बड़ी उपलब्धियों का आधार बन सकते हैं। यह पूरे झाबुआ जिले के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है।”राष्ट्रीय गौरव का प्रतीकगणतंत्र दिवस परेड में सेक्टर काकनवानी, ब्लॉक थांदला, झाबुआ जिले की आशा कार्यकर्ता का चयन क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। यह उपलब्धि न केवल पीएचसी काकनवानी, बल्कि पूरे झाबुआ जिले को राष्ट्रीय पहचान दिलाने वाली प्रेरक कहानी है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर4 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर / एसपी की समझाइश पर भाभरा बंद स्थगित ।

अलीराजपुर7 hours ago

अलीराजपुर – मंदिर में घुसकर बोहरा समाज की युवती ने किया निंदनीय आचरण , हिन्दू समाज मे आक्रोश , विरोध के बाद हुआ प्रकरण दर्ज ।

झाबुआ11 hours ago

सकल हिन्दू समाज की बैठक 3 जनवरी, शुक्रवार रात 8 बजे से, 4 जनवरी रात 8.30 बजे से शहर में निकाली जाएगी संध्याकालीन फेरी…..

अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – नर्मदा परिक्रमा पर निकले गुरुदेव विवेक जी पहुँचे बखतगढ़ , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जयपाल सिंह खरत ने की आगवानी , लिया आशीर्वाद ।

अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – मीशन D 3 को लेकर चांदपुर में बड़ी बैठक संपन्न , 25 पंचायत एवं 30 गांव की सयुंक्त बैठक हुई ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!