Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – मीशन D 3 को लेकर चांदपुर में बड़ी बैठक संपन्न , 25 पंचायत एवं 30 गांव की सयुंक्त बैठक हुई ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – मीशन D 3 हेतु आवश्यक बैठक ग्राम पंचायत चांदपुर में लगभग  20 – 25 पंचायत एवं 30 गांव की संयुक्त बैठक संपन्न हुई , इस बड़ी बैठक में फलिये – फलिये गांव – गांव से पटेल, पुजारा , तड़वी , कोतवाल , चौकीदार , सरपंच , पंच , जनपत सदस्य , कर्मचारी एवं गांव के बड़े बुजर्गो लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुऐ। सभी अतिथियों ने बाबा साहब अंबेडकर, टंट्या मामा भील की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर   नमन किया , जिसमे भदु पचाया नें बताया की अपने आदिवासी समाज में ज्यादा दहेज लेना, ज्यादा डीजे लाना और विदेशी दारू को कम करना बहुत जरुरी हैं ताकि अपने आदिवासी समाज की आर्थिक स्थिति सुधर सके, जिससे अपना आदिवासी समाज मजबूत होगा , भील सेना प्रमुख शंकर बामनिया नें बताया की डीजे, दहेज, दारू अपने आदिवासी समाज को बर्बात कर रहा हैं और आदिवासी की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही हैं, शिक्षा से बिछड़ रहा  हैं, आदिवासी समाज की मजबूती के लिये डीजे, दारू, दहेज को नियंत्रित करना बहुत जरुरी हैं  , D3 – के संयोजक नितेश अलावा जी नें कहाँ की मीशन D3 अर्थात डीजे दारू,दहेज होता हैं डीजे से नुकसान बहुत हो रहा हैं इसको रोकना चाहिये , अंग्रेजी दारू पिने से व्यक्ति स्वयं भी बर्बाद होता है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ8 hours ago

अखण्ड नाम संकीर्तन सप्ताह एवं श्रीजी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन। श्री सरस्वतीनंदन स्वामी भजनाश्रम धार्मिक न्यास द्वारा भव्य आयोजन में सहभागी हाने की अपील की गईं।

झाबुआ8 hours ago

11 से 25 जनवरी तक चलेगा भाजपा का संविधान गौरव अभियान जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने किया जिला टोली का गठन रतलाम 05 जनवरी 2025/ भारतीय जनता पार्टी संविधान की 75वीं गौरवशाली यात्रा के अवसर पर 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान चलायेगी। इसके तहत् विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार इन आयोजनों हेतु जिला टोली का गठन कर दिया है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व मे संसद मे भारतीय संविधान की 75वीं गौरवशाली यात्रा पर व्यापक चर्चा हुई। मोदी जी ने इसमें कहा कि हमारा संविधान हमारे वर्तमान एवं हमारी भविष्य का मार्गदर्शक है। मोदी जी की भावना अनुसार भाजपा अध्यक्ष श्री जे.पी.नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्मा के निर्देश पर 11 से 25 जनवरी तक संविधान गौरव अभियान चलाया जायेगा। इसमें जिला मुख्यालय पर गोष्ठी का आयोजन होगा। स्कूल , कॉलेज मे हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान विषय पर निबंध, प्रश्नोत्तरी एवं भाषण प्रतियोगिता होगी। 25 जनवरी को सभी मंडलों मे कार्यक्रम होगे। भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने जिले मे इन आयोजनों

झाबुआ8 hours ago

रतलाम स्थापना महोत्सव : समाज को सही दिशा देने का काम करता है सनातन समाज – राजपूत धर्मशाला में आयोजित बैठक में नगर कार्यवाहक शैलेंद्र सोलंकी ने कहा – मातृशक्ति ने लिया संकल्प 2 फरवरी को कार्यक्रम बनाएंगे ऐतिहासिक

झाबुआ9 hours ago

423.05 करोड की लागत से 99.82 किमी के रोड से जुडेगें झाबुुुआ रतलाम । विकास निरन्तर चलने वाली वह प्रक्रिया है जिसके माध्यम से पूरी अंचल के निवासियों के साथ ही आवागमन की सुविधा भी बेहतर होती  है- निर्मला भूरिया

झाबुआ12 hours ago

अयोध्या बस्ती के निवासीगण हेतु ग्राम रक्षा समिति सम्मेलन का “आध्यात्मिक व सामाजिक पुनरुत्थान” कार्यक्रम

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!