झाबुआ, 4 अगस्त 2021। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में समयावधि पत्र (टीएल) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, डिप्टी कलेक्टर डाॅ. श्री अभयसिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता प्रजापति, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्री जे.पी.एस.ठाकुर एवं समस्त जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में श्री मिश्रा ने निर्देश दिए की 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए जिला पुलिस लाइन में समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह स्थल पर प्रातः 9 बजे माननीय अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। समारोह स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध रहे। शासकीय विभागों में रोशनी की जावे। सभी विभाग अपने विभाग में अनिवार्य रूप से प्रातः 8 बजे तक ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पादित कर लेवे। जिसमें कोविड-19 गाइड लाइन का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करे। समारोह स्थल पर परेड का आयोजन होगा, संदेश वाचन होगा, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत, नगर पालिका, नगर परिषद में भी ध्वजारोहण किया जावे। स्वतंत्रता सग्रांम सेनानी, लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान पूर्वक उनके घर जाकर शाल श्री फल से सम्मानित किया जाए। समारोह स्थल पर फोटोग्राफी की जावे। निमंत्रण कार्य प्रिन्ट करवाए।
दिनांक 7 अगस्त को अन्न उत्सव का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसके लिये उचित मूल्य की दुकानों में निःशुल्क 5 किलो चावल या गेंहॅू प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दिया जाएगा। इसके लिये जिला स्तर से जिला अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया गया है। दुकानों पर साज-सज्जा की जावे। माननीय सांसद महोदय को संसदीय क्षेत्र में एवं विधानसभा क्षेत्र में संबंधित माननीय विधायक को एवं जनप्रतिनिधियों को सम्मान पूर्वक निमंत्रित कर समक्ष में अनाज का वितरण करे। जिला स्तर पर यह आयोजन शासकीय बालक उच्चतर उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय झाबुआ में आयोजित होगा।
सभी विभाग अंकुर एप को डाउनलोड कर विभाग के अधिकारी, कर्मचारी का शतप्रतिशत वृक्षारोपण कर इस एप में दर्ज करे। आगामी टी.एल. की बैठक में इसकी समीक्षा सर्वप्रथम होगी। सभी कार्यालय प्रमुख अपने विभाग का फेसबुक अकाउण्ट एवं ट्यूटर अकाउण्ट अनिवार्य रूप से खोले जिसमें विभाग की गतिविधियों को पोस्ट करे एवं शासकीय योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार भी इस अकाउण्ट से करे। यदि आगामी सप्ताह में कार्यवाही नहीं की गई तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।
टीएल प्रकरणों का निराकरण प्रतिवेदन प्रति शुक्रवार तक पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज किया जावे एवं प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया जावे।बगैर प्रतिवेदन के टीएल का विलोपन नहीं किया जाएगा। इस हेतु नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंकिता प्रजापति को प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जावे। सीएम हेल्पलाईन के यदि 300 दिवस के प्रकरण लंबित, 100 दिवस से अधिक लंबित प्रकरणों की जानकारी भी अनिवार्य रूप से लावे एवं प्रतिवेदन को पोर्टल पर दर्ज करे। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में पूर्ण गम्भीरता का पालन करते हुए एल-1 पर ही सात दिवस के अंदर निराकरण किये जाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर महोदय द्वारा बैठक में जनसुनवाई, माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रस्तुत आवेदन, इसके अतिरिक्त विभागीय गतिविधियों के बारे में कलेक्टर महोदय, द्वारा चर्चा की गई। बैठक में भू-माफिया, मिलावट माफिया, अवैध शराब, जिला बदल की कार्यवाही, राशन माफिया, खनन माफिया, गुण्डा तत्व पर कार्यवाही करें एवं की गई कार्यवाही को पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
संदेशः- सावधानी ही सुरक्षा है- दो गज दूरी-मास्क है जरूरी अपने नंबर पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं।