Connect with us

झाबुआ

हारे के सहारे आजा,…. सांवली सूरत पे दिल दिवाना हो गया…..,के साथ देर रात तक चली भजन संध्याखाटूष्याम भजन संध्या में श्रद्धालुओं ने नृत्य कर भक्ति भावना प्रकट कीझाबुआ ।

Published

on

झाबुआ से नयन टवली की खबर ✍️

सोमवार की रात विवेकानंद कालोनी में ध्यारा मेवाडा पुछबंद्या समाज की ओर से फाल्गुनी एकादशी के पावन अवसर पर एक शाम खाटू श्याम के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें श्याम दीवाना म्यूजिकल ग्रुप के प्रमुख जगदीश पंवार, के साथ ही प्रशांत पवार, बंदीश पंवार, राकेश पंवार, सुनील पंवार एवं संदीप पाटीदार की टीम ने संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी तथा सभी को भजनों से देर रात तक बांधे रखा । ’’ भजन संध्या में ’’आयेगा आयेगा,नीले चढ सांवरा आयेगा,.. हारे के सहारे आजा,…. सांवली सूरत पे दिल दिवाना हो गया….., हंसा के क्यू रूलाया रे,…… पलकों का घर तेैयार है सांवरे ’’ जैसे कर्णप्रिय मधुर भजनों पर भक्त एवं श्रद्धालुजन भाव विभोर होकर झुमने लगे । हर भजन पर महिलाओं के साथ ही श्रद्धालु युवाओं ने भी नृत्य करके खाटू श्यामजी के प्रति अपनी भक्ति एवं श्रद्धा व्यक्त की ।  इस अवसर पर बाबा खाटू श्यामजी का शिश दिलीप कण्डारा के निवास से लाकर सम्मान एवं श्रद्धा के साथ विधिवत पूजा अर्चना के साथ स्थापित किया गया तथा उसकी आकर्षक साज सज्जा की गई । खाटूश्यामजी के समक्ष  अखंड ज्योत जलाकर बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया। श्याम आयोजन समिति ने श्याम भजन संध्या और फाग महोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर 56 भोज प्रसादी भी अर्पित की गई । पूरी भजन संध्या में उपस्थित श्रद्धालुओं पर इत्र एवं पुष्प की वर्षा भी की गई । सैकडो की संख्या में श्रद्धालुजनों द्वारा अखण्ड ज्योत में घी नारीयल चुर्ण की आहूतिया दी । रात्री 1-30 बजे तक चले इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर वृद्धजनों ने नृत्य के माध्यम से अपनी भक्ति भावना व्यक्त की । अन्त मे मोरछडी के भजन पर सभी को भाव विभोर कर दिया । रात्री में महामंगल आरती के बाद प्रत्येक श्रद्धालुजनको छप्पनभोग के अलावा फल एवं बाबा के चुरमे की प्रसादी का वितरण किया गया ।
र, राकेश पंवार, सुनील पंवार एवं संदीप पाटीदार की टीम ने संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी तथा सभी को भजनों से देर रात तक बांधे रखा । ’’ भजन संध्या में ’’आयेगा आयेगा,नीले चढ सांवरा आयेगा,.. हारे के सहारे आजा,…. सांवली सूरत पे दिल दिवाना हो गया….., हंसा के क्यू रूलाया रे,…… पलकों का घर तेैयार है सांवरे ’’ जैसे कर्णप्रिय मधुर भजनों पर भक्त एवं श्रद्धालुजन भाव विभोर होकर झुमने लगे । हर भजन पर महिलाओं के साथ ही श्रद्धालु युवाओं ने भी नृत्य करके खाटू श्यामजी के प्रति अपनी भक्ति एवं श्रद्धा व्यक्त की ।  इस अवसर पर बाबा खाटू श्यामजी का शिश दिलीप कण्डारा के निवास से लाकर सम्मान एवं श्रद्धा के साथ विधिवत पूजा अर्चना के साथ स्थापित किया गया तथा उसकी आकर्षक साज सज्जा की गई । खाटूश्यामजी के समक्ष  अखंड ज्योत जलाकर बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया। श्याम आयोजन समिति ने श्याम भजन संध्या और फाग महोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर 56 भोज प्रसादी भी अर्पित की गई । पूरी भजन संध्या में उपस्थित श्रद्धालुओं पर इत्र एवं पुष्प की वर्षा भी की गई । सैकडो की संख्या में श्रद्धालुजनों द्वारा अखण्ड ज्योत में घी नारीयल चुर्ण की आहूतिया दी । रात्री 1-30 बजे तक चले इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर वृद्धजनों ने नृत्य के माध्यम से अपनी भक्ति भावना व्यक्त की । अन्त मे मोरछडी के भजन पर सभी को भाव विभोर कर दिया । रात्री में महामंगल आरती के बाद प्रत्येक श्रद्धालुजनको छप्पनभोग के अलावा फल एवं बाबा के चुरमे की प्रसादी का वितरण किया गया ।
भजन पर महिलाओं के साथ ही श्रद्धालु युवाओं ने भी नृत्य करके खाटू श्यामजी के प्रति अपनी भक्ति एवं श्रद्धा व्यक्त की ।  इस अवसर पर बाबा खाटू श्यामजी का शिश दिलीप कण्डारा के निवास से लाकर सम्मान एवं श्रद्धा के साथ विधिवत पूजा अर्चना के साथ स्थापित किया गया तथा उसकी आकर्षक साज सज्जा की गई । खाटूश्यामजी के समक्ष  अखंड ज्योत जलाकर बाबा का विशेष श्रृंगार किया गया। श्याम आयोजन समिति ने श्याम भजन संध्या और फाग महोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर 56 भोज प्रसादी भी अर्पित की गई । पूरी भजन संध्या में उपस्थित श्रद्धालुओं पर इत्र एवं पुष्प की वर्षा भी की गई । सैकडो की संख्या में श्रद्धालुजनों द्वारा अखण्ड ज्योत में घी नारीयल चुर्ण की आहूतिया दी । रात्री 1-30 बजे तक चले इस कार्यक्रम में बच्चों से लेकर वृद्धजनों ने नृत्य के माध्यम से अपनी भक्ति भावना व्यक्त की । अन्त मे मोरछडी के भजन पर सभी को भाव विभोर कर दिया । रात्री में महामंगल आरती के बाद प्रत्येक श्रद्धालुजनको छप्पनभोग के अलावा फल एवं बाबा के चुरमे की प्रसादी का वितरण किया गया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!