Connect with us

अलीराजपुर

सेन समाज अलीराजपुर ने श्री सेन जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली के साथ वासुदेव वाणी की खबर ✍️


भव्य शोभायात्रा निकाली, उत्कृष्ट समाजसेवीयों को दिया सम्मान

भगवान श्री सेनजी महाराज का जन्मोत्सव सेन समाज अलीराजपुर द्वारा बहुत ही उल्लासपूर्वक
मनाया गया आज दिनभर कार्यक्रम आयोजन की व्यापक तैयारियाँ समाजजनों द्वारा की गई। शाम को भव्य शोभायात्रा स्थानीय रणछोड़राय मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ की गई। शोभायात्रा में भगवान श्री सेनजी महाराज का सुंदर चित्र आकर्षक बग्घी में शोभायमान था। शोभायात्रा में श्री सेन समाज जिला अलीराजपुर के
समाजजन पुरूष व महिलाऐं व बच्चे बड़ी संख्या में शामिल हुए, जो रास्ते भर भगवान श्री सेनजी महाराज
का जयकारा कर रहे थे। आतिशबाजी भी की गई। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत नगर के प्रमुख मार्गों से होकर रामदेव वाटिका पहुँची। यहाँ भगवान सेनजी महाराज गुणगान सभा की गई। यहाँ पहुँचे अतिथियों ने सर्वप्रथम भगवान सेनजी महाराज के चित्र पर पूजन अर्चन किया, पश्चात्‌ आरती भी की गई। इसके बाद श्री सेन समाज द्वारा आमंत्रित अतिथियों का पुष्पहार पहनाकर स्वागत समाज अध्यक्ष श्री नवीन सेन, श्री विक्रम सेन, चन्द्रप्रकाश कोरसिया, अनिल सेन, जयंतीलाल सेन, मुकेश सेन, रितेश भाटीया आदी ने किया। कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि पूर्व विधायक नागरसिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजजनों को अपनी शुभकामनाएं दी। नगरपालिका अध्यक्ष श्री रितेश डावर ने कहा कि भगवान श्री सेनजी महाराज अलीराजपुर नगर पर कृपा बनाये रखें, हमारे सभी नगरवासी खुशहाल रहें। राठौड़ समाज अध्यक्ष श्री किशन राठौड़ ने कहा कि सेन समाज ने बड़ी उदारतापूर्वक यह आयोजन किया है, जो अपने आप में अनूठा होकर सराहनीय है। फिल्मकार श्री अनिल तंवर ने कहा कि सेन समाज के समक्ष सभी व्यक्ति अपना सर झुका लेते है, यह बहुत बड़ी बात है। सामाजिक कार्यकर्ता व एडवोकेट श्री सुधीर जैन ने कहा कि श्री सेन समाजजन समान में खुबसूरती फैलाते है। ये अपनी विशिष्ठ शैली द्वारा पुरुषों व महिलाओं की शारिरीक खुबसूरती में अभिवृद्धी करते है। यह अनुपम होकर सर्वागीण समाज को इनकी बहुत बड़ी देन है। पार्षद ओमप्रकाश राठौर ने कहा कि सेन समाज बहुत ही शांतिप्रिय एवं अनुशासन पसंद समाज है। कार्यक्रम को पार्षद संतोष थेपड़िया व ग्यारसीलाल भाटीया ने भी संबोधित किया। प्रारंभ में स्वागतभाषण करते हुए भारतीय पत्रकार संघ/ए.आई.जे. के अध्यक्ष एवं श्री सेन समाज अलीराजपुर के संरक्षक व पत्रकार श्री विक्रम सेन ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए विस्तारपूर्वक कार्यक्रम
आयोजन में जिले के समाजजनों की उपस्थिति बताकर इस कार्यक्रम में उत्कृष्ठ समाजसेवीयों का सम्मान
समारोह के बारे में शामिल सम्मानित समाजसेवीयों के सेवा कार्यों का विवेचन किया गया। इसके पश्चात्‌
श्री सेन समाज अलीराजपुर के अध्यक्ष श्री नवीन सेन, श्री विक्रम सेन, श्री चन्द्रप्रकाश कोरसिया एवं अन्य
समाजजनों द्वारा पूर्व विधायक श्री नागरसिंह चौहान, नगरपालिका अध्यक्ष श्री रितेश डावर, पार्षद श्री
ओमप्रकाश राठौर, सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुधीर जैन, पार्षद संतोष थेपड़िया, श्री किशनलाल राठौड़, श्री
अनिल तंवर, आनंदानंदजी महाराज के प्रतिनिधि नारायण मोदी को शिल्ड एवं अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार के पूर्व विक्रम सेन द्वारा अभिनंदन पत्र वाचन भी किया गया। इस अवसर पर नानपुर, जोबट, आम्बुआ, बोरझाड़, उमराली, छकतला के समाजजन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी सुधीर जैन ने किया तथा आभार श्री नवीन सेन समाज अध्यक्ष द्वारा मानाया गया

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 minutes ago

मंत्रोचार के साथ श्री पार्श्वनाथ भगवान हुयें विराजित
  त्रि दिवसीय में  प्रतिष्ठा महोत्सव में हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन

झाबुआ27 minutes ago

PWD PIU की भ्रष्टाचार युक्त कार्य प्रणाली को लेकर, राधेश्याम द्वारा  मुख्यमंत्री को की गई शिकायत , जांच पहुंची मुख्य अभियंता कार्यालय ।

अलीराजपुर16 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर का ऐक्शन , रायसिंह गौड़ प्राथमिक शिक्षक को शाला बंद मिलने एवं बिना सूचना अनुपस्थित रहने पर किया निलंबित ।

अलीराजपुर17 hours ago

अलीराजपुर – जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत द्वारा सांसद अनीता चौहान को पत्र लिख की गई मांग ।

झाबुआ17 hours ago

थांदला में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हूई प्रदेश की पहली रजिस्ट्री

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!