Connect with us

DHAR

सड़क बनाकर रचा इतिहास 5 दिनों के अंदर बनाई 75 किमी की सड़क, । गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जुड़ा नाम- सांसद गुमानसिंह डामोर ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी को बधाई प्रेषित की

Published

on

सड़क बनाकर रचा इतिहास 5 दिनों के अंदर बनाई 75 किमी की सड़क, ।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में जुड़ा नाम- सांसद गुमानसिंह डामोर ने केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी को बधाई प्रेषित की
रतलाम/झाबुआ /आलीराजपुर -नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 105 घंटे और 33 मिनट (5 दिन के भीतर) में 75 किलोमीटर सड़क बनाकर इतिहास रच दिया है। एनएचएआई ने रिकॉर्ड समय में नेशनल हाईवे 53 में आने वाले अमरावती से अकोला सेक्शन पर सिंगल लेन में 75 किलोमीटर बिटुमिनस कांक्रीट का निर्माण कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस ऐतिहािसक उपलब्धि पर क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को बधाईयां प्रेषित की है।
सांसद गुमानसिंह डामोर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को इसकी जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि सड़क को 720 कर्मचारियों ने तैयार किया है, जिसमें एडवाइजर्स की एक टीम शामिल थी। टीम दिन-रात काम करती थी। 75 किलोमीटर सिंगल लेन बिटुमिनस कांक्रीट रोड कुल लंबाई 37.5 किलोमीटर टू-लेन पक्की सड़क के बराबर है। सड़क का निर्माण 3 जून को सुबह करीब 7 बजे शुरू हुआ था, जो 7 जून शाम 5 बजे तक पूरा हुआ।

सांसद गुमानसिंह डामोर ने श्री गडकरी को बधाई दी –
सांसद गुमानसिंह डामोर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं एनएचंएआई को इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने कहा एनएचंएआई ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान एनएचंआई ने अमरावती से अकोला तक सिंगल लेन में 75 किमी निरंतर बिटुमिनस कंक्रीट रोड का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा किया है।
2019 में बनाया था 25.275 किलोमीटर रिकॉर्ड
ज्ञातव्य है कि इसके पहले बिटुमिनस सड़क निर्माण का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड फरवरी 2019 में दोहा, कतर में बना था। यहां 25.275 किलोमीटर की रोड बनाई गई थी। इसे बनाने में 10 दिन का समय लगा था। अमरावती से अकोला खंड एनएच- 53 का हिस्सा है। यह एक महत्वपूर्ण ईस्ट कौरिडोर है, जो कोलकाता, रायपुर, नागपुर और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ता है। इस विश्व रिकॉर्ड को सफलतापूर्वक पूरा होने पर सांसद डामोर ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी तथा एस निर्माण कार्य में मदद करने वाले राज पाथ इंफ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड के सभी इंजीनियरों, ठेकेदारों, सलाहकारों, श्रमिकों को भी बधाई दी।

 

———————————————————–

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!