Connect with us

झाबुआ

बीमारियों को जड मूल से साफ करने का कारगार तरिका है प्राकृर्तिकचिकित्सा- पद्मश्री महेश शर्मा । बडी संख्या में उपचार करवा रहा है जनमानस –

Published

on

झाबुआ । सामाजिक महासंघ झाबुआ के तत्वावधान में कंचन सेवा संस्थान के सहयोग से 24 से 26 जून तक आयोजित तीन दिवसीय प्राकृर्तिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ पद्मश्री महेश शर्मा द्वारा अम्बा पैलेस में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर श्री महेश शर्मा ने कहा कि बीमारियों को जड से खत्म करने का यदि कोई कारगार उपायहै तो वह है एकमात्र प्राकृर्तिक चिकित्सा । श्री शर्मा ने कहा कि जो भी भोगी होता है उसे रोग तो लगेगा ही । ऐसे शिविरों से लोगों में प्रकृर्ति के प्रति विश्वास कायम होता है । कंचन सेवा संस्थान के प्रमुख डाक्टर छैल बिहारी शर्मा ने कहा कि प्राकृर्तिक वस्तुओं को हम आयोग तो करते है, किन्तु उसका उपयोग कैसे किया जाना चाहिये वह शरीर में घुलकर हमारे शरीर में केसी प्रतिक्रिया देगा इसका ज्ञान किसी को भी नही है । इस दौरान कंचन सेवा संस्थान के डा. जीवनसिंह मेहता ने कहा कि जीवन में विश्वास बहुम बडी चीज होती है, यदि हम इस विधि से उपचार करवायेगें तो बीमारिया कभी नही पनपेगी ।

शिविर में हेतु शहर के लगभग 160 रोगियों ने पंजीयन करवा कर इसका लाभ लिया । शिविर में कमरदर्द, घुटना दर्द, मोटापा, एसीडीटी, शुगर, मूत्र प्राब्लम, थाईराईड, अनिद्रा, प्रोस्टेट, अल्सर, रीड की हड्डी , का दर्द एवं त्वचा रोग जैसी जटिल बीमारियों का ईलाज निशुल्क किया जारहा है।
सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं महासचिव उमंग सक्सैना ने बताया कि शिविर में प्रतिघंटा 20-20 लोगों कापरीक्षण कर उपचार किया जारहा है। सभी रोगियों को तीन दिन तक आकर उपचार करवाना अनिवार्य है । यह शिविर 24,25 एवं 26 जून तक निरंतर जारी रहेगा । साथ ही रोजाना रात्री 7-30 बजे से 8-30 बजे तक प्राकृर्तिक तरिके से जीवन जीने की कला भी डा, छैल बिहारी शर्मा द्वारा बताई जाऐगी ।

शिविर शुभारंभ के अवसर पर इस आयोजन के संयोजक डा. वैभव सुराणा , डा. सुनिल सोनी, डा. अरविन्द छांतला, डा. विजय मेरावत,डा. चारूलता दवे, कमलेश पटेल, हरिश लाला शाह, अजय रामावत, अशोक शर्मा,जयेन्द्र बैरागी, अरविन्द व्यास, पुरूषोत्तम ताम्रकार, नटवर सोनी,पीडी रायपुरिया, संतोष प्रधान, लालसिंह चौहान, पंकज जैन मोगरा, गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत,भेरूसिंह चौहान, भेरूसिंह सोलंकी ने सभी अतिथियोंका स्वागत पुष्पमालाओं से किया । इस अवसर पर परमार्थ का काम अनेक वर्षो से लगातार, करने को लेकर कंचन सेवा संस्थान को सम्मान-पत्र देकर सामाजिक महासंघ की ओर से सम्मानित किया गया । अतिथि के रूप में पद्मश्री महेश शर्मा, के अलावा सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय काठी,पेंशनर एसोसिएशन केू अध्यक्ष अरविन्द व्यास, आजादी साहित्य परिषद के अध्यक्ष डा. के के त्रिवेदी, कंचनसेवा संस्थान के डा. छैल बिहारी शर्मा, जीवनंिसंह मेहता,एवं काननबाला लोढा, उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का सफल संचालन सामाजिक महासंघ के उपाध्यक्ष शरत शास्त्री,द्वारा किया गयाएवं आभार प्रदर्शन महा सचिव एडवोकेट उमंग सक्सैनाने किया ।इस शिविर में कंचन सेवा संस्थान उदयपुर का सहायक स्टाफ जिसमें प्रभारी लोकपालसिंह, हेमंतगर्ग, रेखा गर्ग,राधेश्याम भाई, राहूल भाई एवं डिम्पल ने अपनी अपनी सेवाओ के माध्यम से रोगियों एवं उनके परिजनों का दिलजीत रहे है। शिविर का समापन 26 जून को दोपहर 3 बजे होगा ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!