Connect with us

RATLAM

कलेक्टर की बड़ी कार्यवाही:19 गुंडे जिलाबदर,रतलाम सहित छह जिलों में नहीं कर सकेंगे प्रवेश

Published

on

रतलाम:

जिले में नगरीय निकाय निर्वाचन तथा त्रिस्तरीय पंचायत राज निर्वाचन निष्पक्ष निर्भीक रुप से संपन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के 19 गुण्डों को जिलाबदर किया है।यह बड़ी कार्रवाई लोक शांति तथा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत की गई है।

पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री सूर्यवंशी द्वारा जिन आरोपियों को जिला बदर किया गया हैं।उनमें पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के डेनिस (डेनियल) उर्फ बिट्टू,पुलिस थाना ताल के कचरू सिंह उर्फ गुड्डू सिंह सोंधिया,थाना सैलाना के राकेश उर्फ माइकल,थाना जावरा के रमजान खा,थाना सैलाना के लखन धबाई,थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम के पीयूष उर्फ लवनीश वर्मा,थाना जावरा के गामा कुरेशी,थाना सैलाना के भीमा उर्फ राहुल गुर्जर,थाना सैलाना के मुकेश चंदेल,थाना पिपलोदा के विक्रम सिंह राजपूत, थाना रिंगनोद के दशरथ कलाल, थाना जावरा के सरदार हम्माल, थाना जावरा के शाकिर उर्फ बिलाल उर्फ जान उर्फ बिल्ला मेवाती तथा पुलिस थाना ताल के अज्जू उर्फ अन्नू उर्फ अनवर खा शामिल है।सभी आरोपियों को 6 माह की अवधि के लिए जिलाबदर किया गया है।जिलाबदर अवधि में आरोपीगण रतलाम जिले की राजस्व सीमाओं सहित समीपवर्ती उज्जैन,आगर,धार, झाबुआ,मंदसौर जिले की राजस्व सीमाओं से बाहर रहना पड़ेगा। ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!