Connect with us

झाबुआ

मिट्टी हमारी मां है और मां बच्चों की परेशानियां समाप्त करती है-डा. छैलबिहारी शर्मा । तीन दिवसीय प्राकृर्तिक चिकित्सा शिविर का हुआ समापन । खेल एवं युवा मंत्रालय के ओएसडी ने किया शिविर का अवलोकन कर भूरी भूरी प्रसंशा की ।

Published

on

मिट्टी हमारी मां है और मां बच्चों की परेशानियां समाप्त करती है-डा. छैलबिहारी शर्मा ।

तीन दिवसीय प्राकृर्तिक चिकित्सा शिविर का हुआ समापन ।

खेल एवं युवा मंत्रालय के ओएसडी ने किया शिविर का अवलोकन कर भूरी भूरी प्रसंशा की ।

झाबुआ । सामाजिक महासंघ झाबुआ द्यारा कंचन सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग से 24 से 26 जून तक आयोजित त्रि दिवसीय प्राकृर्तिक चिकित्सा शिविर का रविवार 26 जून को दोपहर 2 बजे समापन हुआ । इस शिविर में 560 रोगियों काउपचार किया गया । कमरदर्द, मोटापा,शुगर, साईटिका, ब्लड प्रेशर, रीड की हड्डी के दर्द,मोटापा, त्वचारोग, घुटनों का दर्द, थाईराईड,जैसे रोगों से रोगियों को मुक्ति सकी हे । प्राकृर्तिक चिकित्सा शिविर में रोगियों को महसूस हुआ कि बगैर गोली-दवाई खाये भी शरीर को रोगों से मुक्ति पाई जा सकती है । समापन अवसर पर कंचन सेवा संस्थान के डा. छैल बिहारी शर्मा ने कहा कि यह मिट्टी हमारी मां है और कोई भी मां अपने बच्चों को परेशानियों में देखना नही चाहती है। जो भी रोगी इस प्राकृर्तिक चिकित्सा के माध्यम सक मिट्टी का प्रयोग करता है तो उसके रोग शत प्रतिशत सही हो जाते हे । डा. शर्मा ने आगे कहा कि आज हमारे शरीर के हर अंग की कीमत है, यदि हम इस चिकित्सा प्रणाली को अपना लेते है तोकोई भी रोगी अपने लाखों रूपये बचा सकता है ।

24 से 26 जुन तक अम्बा पैलेस मे आयोजित त्रि-दिवसीय मेगा प्राकृर्तिक चिकित्सा शिविर के समापन के अवसर पर मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण तकनीकी मंत्रालय के ओएसडी पीआर विश्वकर्मा, भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा उन्होने ऐसे आयोजन को अनुकरणीय बताते हुए भूरी भूरी प्रसंशा की । इस अवसर पर दैनिक प्रसारण झाबुआ,रतलाम,दाहोद के संपादक श्रेणिक कोठारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पंवार ने इस शिविर में शिरकत की तथा प्राकृर्तिक चिकित्सा शिविर की सराहना की । ओएसडी श्री विश्वकर्मा ने कहा कि प्राकृर्तिक चिकित्सा की ओर आमजन का रूझान बढा है । ऐसे शिविरों से आमजन लाभांन्वित होता है । इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिये ।

शिविर में लगातार तीन दिनों तक प्राकृर्तिक चिकित्सा करवाने वाले लोगों ने भी अपने अपने अनुभव एवं विचार साझा किये । जयेन्द्र बैरागी ने बताया कि वह निंद की वजह से हमेशा परेशान रहते थे, रात में 5-6 बार निन्द खुल जाती थी , लेकिन एक ही दिन में मेरी बरसों पुरानी समस्या दूर हो गई है । समाज सेवी अन्नु भाबोर ने बताया कि प्राकृर्तिक चिकित्सा से मुझे चमत्कारिक परिणाम देखने को मिले । पहले बाहर के डाक्टरों ने ब्रेन ट्युमर व बाद में सर्वाईकल की बीमारी बता दी थी । किन्तु इस शिविर में मुझे काफी लाभ हुआ है , अब दर्द खत्म हो गया है ।

कल्याणपुरा ने आई शंकुन्तला जेन ने बताया कि मुझे मोटापे व थाईराईड में काफी आराम हुआ है । वनज पहले 84 किलो था तीन दिन में 85 किलो हो गया है । पति के घुटनों में दर्द में भी आराम मिला है । राजकुमार देवल ने कहा कि गैस की समस्या से उन्हे निजात मिल गई है । इसी तरह मुकेश बैरागी, बाबुलालपाटीदार,किरण शाह,मंजुराठौर ने भी अपनी अपनी बीमारियों सेराहत मिलने की बात बताई ।
शिविर के समापन अववसर पर सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर नेकहा कि ऐसे प्राकृर्तिक चिकित्सा शिविरों के प्रति लोगों का विश्वास सुदृढ होता जातरा है । आगामी दो माह बाद कंचनसेवा संस्थान के सहयोग से ’’ नेत्र-ज्योति बढाओ,चश्मा हटाओं’’ शिविर का आयोजन कियाजाऐगा जिसमें 8 से 18 आयुवर्ग के बच्चों के लगे हुए चश्में 7 दिवसीय शिविर में हटाने के कार्य को अंजाम दिया जावेगा ।
कंचन सेवा संस्थानकी ओर से डाक्टर छैल बिहारी शर्माएवं जीवनसिंह मेहता ने सामाजिक महासंघ के सभीउपस्थित सदस्यों को भगवा गमछा पहिनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत भी किया । संचालन शरत शास्त्री ने किया व आभार भेरूसिंह चौहान ने माना ।

इस शिविर को सफल बनाने के लिये सामाजिक महासंघ के महासचिव एडवोकेट उमंग सक्सैना, पण्डित गणेश उपाध्याय, लाला हरिश शाह ,पीडी रायपुरिया, अजयसिंहपंवार, प्रवीण सोी, विनोदजायसवाल, विनोद गुप्ता, बहादूर भाटी, अनोखीलाल जैन, संगीता भाबोर,ज्योति सोनी, बाबुलाल हाडा, कोमलसिंह राठौर, जगदीश सरतालिया,सीमा वतनानी, गंगाबाई, राधेश्याम परमार, मनोज सोनी, अब्दुल रहीम अखिलेश सुराना, कायक््रम संयोजक डा. वैभव सुराणा, विजय मेरावत, डा. लोकेश दव्र, डा. चारूलता दवे, डा. अरविन्द दांतला,डा. लोकेन्द्रसिंह राठौर, डा.विनोद मिश्रा का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ । कंचन सेवा संस्थानल उदयपुर के स्टाफ लोकपालसिंह, हेमन्त गर्ग, राधेश्याम मैघवाल, राहूल मेघवाल, डिम्पल रॉय, रेखा गर्ग का तीन दिनोंतक सेवा केलिये झाबुआ सामाजिक महासंघ ने सम्मानित भी किया ।
सलग्न- ्फोटो-
———————————————————-

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ12 hours ago

झाबुआ – जय श्री राम बोलने पर विद्यार्थी को दिया गया पनीशमेंट , एबीवीपी के पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी ।

आगर मालवा13 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न , लिए गए मुख्य निर्णय ।

पेटलावद14 hours ago

मारुति स्वीफ्ट कार में अवैध शराब की 26 पेटी परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ15 hours ago

‘’स्वच्छता ही सेवा अभियान” अंतर्गत  स्वच्छता जागरूकता हेतु श्रमदान एवं  एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण।

झाबुआ17 hours ago

नवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर सर्वोदय कला मण्डल द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!