Connect with us

झाबुआ

ग्राम पालेडी के ग्रामीणों ने 2019 में ढोल मांदल के साथ सांसद का स्वागत किया था…।

Published

on

झाबुआ – करीब 1 दिन पूर्व झाबुआ रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर ग्राम पालेडी में जनसंपर्क के लिए पहुंचे थे। तब मंच से स्थानीय निवासी पेमाजी काग ने कहा था कि की जीत के बाद अब आप पधारे हैं । तथा इसका एक वीडियो भी वायरल किया गया , जिसमें सांसद को  बदनाम करने का प्रयास किया गया । जिसमें वहां उपस्थित कुछ ग्रामीणों ने पेमा जी काग के समर्थन में सहमति दी थी जबकि एक ऐसा ही और वीडियो सामने आया है जिसमें सांसद गुमान सिंह डामोर 23 मई 2019 को ग्राम पालेडी में गए थे तथा वहां के ग्रामीणों ने ढोल मांदल के साथ व नाच गानों के साथ सांसद का स्वागत किया था । तथा ग्रामीणों ने सांसद के आने की खुशी में उन्हें मिठाई से तोला था तथा ढोल मांदल की थाप पर नाचते गाते हुए रैली भी निकाली थी । जब इस तरह का वीडियो सामने आया तब यह सोचने पर मजबूर होना पड़ रहा है कि क्या वाकई में  पेमा जी काग ने कहा था वह सत्य है या फिर यह वीडियो जो यह दर्शाता है कि सांसद स्वयं ग्राम पालेडी में पहुंचे थे तथा उनके साथ पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा व अन्य कार्यकर्ता भी थे । इस तरह का वीडियो सामने आने के बाद ऐसा भी प्रतीत होता है कि कहीं भाजपा और सांसद सांसद की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए , विपक्ष द्वारा सांसद को बदनाम करने का प्रयास तो नहीं किया जा रहा हैं । कारण चाहे जो भी रहे हो लेकिन 2019 का यह वीडियो और ग्राम पालेडी में ढोल मांदल के साथ उनका स्वागत व उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!