Connect with us

झाबुआ

पूज्य आचार्यश्री एवं मुनिमंडल की निश्रा में प्रतिमाओं की हुई प्रतिष्ठा । पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का हुआ आयोजन ।

Published

on

पूज्य आचार्यश्री एवं मुनिमंडल की निश्रा में प्रतिमाओं की हुई प्रतिष्ठा ।
पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का हुआ आयोजन ।

झाबुआ के पिंटोल मे आज शुक्रवार को प्रभु नागेश्वर पार्श्वनाथजी की प्रतिमा और गुरुदेव पूज्य राजेंद्र सुरीश्वरजी म सा , पूज्य यतीन्द्र सुरीश्वरजी और पुण्य सम्राट पूज्य जयंत सेन सुरीश्वरजी मसा अन्य देवी देवताओ की प्रतिमा प्रतिष्ठा 5 दिवसीय महोत्सव के अन्तर्गत अंतिम दिवस सुबह शुक्रवार को 10.30 बजे पर विधि और मन्त्रोच्चार पूज्य गच्छाधिपति आचार्य पूज्य नित्यसेन सुरीश्वरजी मसा द्वारा करवायी गयी । पूज्य मुनि मंडल द्वारा प्रतिमा प्रतिष्ठा मे सहयोग किया ।

इसके पूर्व गुरुवार को रात्रि मे 4 घंटे का अंजन शलाका आदि आवश्यक विधान और प्रतिष्ठा के मंत्र आदि पूज्य आचार्य श्री नित्य सेन सुरीश्वरजी मसा और मुनि भगवंत ,और विधि कारक द्वारा किये गये । प्रतिष्ठा के इस अवसर पर अनेक श्री संघ के गुरू भक्तो ने अपनी सहभागीता की । उल्लेखीय है कि झाबुआ के श्रीमती लीलाबेन शान्तिलाल भंडारी परिवार द्वारा पिटोल मे प्रभु नागेश्वर पार्श्वनाथ जीनालय का निर्माण पुण्य सम्राट आचार्य पूज्य जयंत सेन सुरीश्वरजी मसा की प्रेरणा से किया गया और इस जिनालय मे प्रभु नागेश्वर पार्श्वनाथ की व समस्त गुरूओं की प्रतिमा प्रतिष्ठा की विनती पूज्य वर्तमान आचार्य नित्यसेन सुरीश्वरजी मसा ने की थी । उनकी स्वीकृति प्राप्त होते ही समस्त कार्य तिव्र गति से किये गये और पूज्य श्री के झाबुआ चातुर्मास के पहले प्रतिष्ठा सम्पन्न हो गयी । इस अवसर पर श्रीमती लीलाबेन शान्तिलाल भंडारी परिवार की और से पूज्य आचार्यश्री नित्यसेन सुरीश्वरजी मसा को कामली ओडाई गयी । इस अवसर पर भंडारी परिवार की और से कार्यक्रम संयोजक श्री मनोहर भंडारी ने सभी आगंतुक मेहमानों का आभार माना । पूज्य आचार्यश्री ने उपस्थित समाजजनो को आशीर्वाद प्रदान करते हुए भंडारी परिवार के धर्म कार्यों की अनुमोदना की । मुनि राज़ निपुणरत्न विजयजी ने भी प्रवचन दिये । अंत मे कई समाज सेवी संस्थाओं ने भंडारी परिवार का शाल , श्रीफल और तिलक से बहुमान किया । संचालन यशवंत भण्ड़ारी ने किया ।

 

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ19 mins ago

बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

कल्याणपुर55 mins ago

25 साल से फरार  10,000 हजार का स्थाई वारंटी को किया गुजरात पुलिस के सुपुर्द

झाबुआ2 hours ago

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत मेघनगर से 200 तीर्थ यात्रियों का जत्था मथुरा वृंदावन की यात्रा के लिए रवाना

झाबुआ2 hours ago

झाबुआ पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराधों के अपराधियों के विरूद्ध की गई प्रभावी कार्यवाही

झाबुआ3 hours ago

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं, तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आँगन- पण्डित महेन्द्र तिवारी । 3 अक्तुबर से बसंत कालोनी में मातारानी के आगम के साथ ही घट स्थापना के साथ होगा नवरात्रोत्सव ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!