जिला पंचायत सदस्य पद के लिए सारणीकरण किया गया
रतलाम / त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतों का जिला मुख्यालय पर सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा शुक्रवार को की गई। जिला मुख्यालय पर सारणीकरण का कार्य प्रातः 10:30 बजे से प्रारंभ हुआ।
निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अशोक भार्गव की मौजूदगी में सारणीकरण की प्रक्रिया हुई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने सारणीकरण के उपरांत निर्वाचन की घोषणा की। तत्पश्चात निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । इस दौरान जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.एल. आर्य, जिला योजना अधिकारी श्री बी.के. पाटीदार संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
————————————————————-
मतगणना पश्चात सीलिंग कार्य हेतु नियोजित कर्मियों का प्रशिक्षण 16 जुलाई को
रतलाम / नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत नगर निगम रतलाम की मतगणना, सारणीकरण पश्चात डीएमएम सीलिंग का कार्य आयोग के निर्देशानुसार किया जाएगा। इस कार्य के लिए कर्मचारियों को नियोजित किया गया है। नियोजित कर्मचारियों का प्रशिक्षण शासकीय कला विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में 16 जुलाई को दोपहर 4:00 बजे होगा। प्रशिक्षण प्राध्यापक डॉ. सुरेश कटारिया, डॉ. लक्ष्मण परवाल, सहायक प्राध्यापक श्री रियाज़ अहमद मंसूरी, श्री एल.एस. चोमड़ द्वारा दिया जाएगा।
—————————————————————
जिला स्तरीय युवा पंचायत का आयोजन
रतलाम / म.प्र. शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार स्वाधीनता के अमृत वर्ष पर चन्द्रशेखर आजाद की 116 ज्यंती के अवसर पर युवाओ के बीच 18 जुलाई को जिला स्तरीय युथ पंचायत, 23 व 24 जुलाई को दो दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महापंचायत का आयोजन किया जाना है। इस आयोजन में 01 जुलाई 22 को 15 से 29 वर्ष के बीच की आयु वाले युवा सहभागिता कर सकते है। ऑनलाइन पंजीकृत युवा 16 जुलाई को स्क्रीनिंग हेतु शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्रातः 09.00 बजे उपस्थित होवें।
जिला स्तरीय आयोजन 18 जुलाई को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम में चुनाव का कार्य होने के कारण यह आयोजन शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम में प्रातः 10.00 बजे से प्रारंभ होगा। राज्य स्तरीय महापंचायत के लिये जिला स्तर पर चयन समिति द्वारा समूह चर्चा के माध्यम से किया जावेगा। चयनित युवा राज्य स्तरीय महापंचायत में सहभागिता करेंगे। आयोजन को लेकर जिले के समस्त अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रिसिंग के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर डॉ. एस.एस. मौर्य, जिला संगठक रासेयो, डॉ. गोपाल खराडी, श्री रत्नेश विजयवर्गी जिला समन्वयक म.प्र. जन अभियान परिषद, श्रीमती रूबीना दिवान जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, श्री करन नेहरू युवा केन्द्र उपस्थित थे।