Connect with us

RATLAM

लायंस प्रांत केबिनेट का संस्थापन समारोह संपन्न

Published

on

लायंस प्रांत केबिनेट का संस्थापन समारोह संपन्न

रतलाम. लायंस डिस्ट्रिक्ट प्रांत 3233 जी 1 की प्रान्त केबिनेट का संस्थापन समारोह रविन्द्र नाट्य गृह इंदौर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व शपथ अधिकारी अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर वी.के. लाडिया (उदयपुर) थे। जिनके द्वारा डिस्ट्रिक्ट टीम को संस्थापित किया गया।

इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायंस डॉ. साधना सोडाणी, प्रथम वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ला. यश शर्मा, द्वितीय वॉइस गवर्नर ला. योगेन्द्र रूनवाल के साथ ही रीजन 13 के रीजन चेयरपर्सन के रूप में लायंस क्लब जावरा के पूर्वाध्यक्ष ला. अनिल धारीवाल को शपथ दिलाई।

लायंस क्लब जावरा से झोंन चेयरपर्सन के रूप में ला. सजी वर्गीस, प्रांतीय केबिनेट में ला. डॉ. एच. एस. राठौर, ला. पवन मोदी, ला.अरुण संघवी ने भी शपथ ग्रहण की।

रीजन 13 के रीजन चेयरपर्सन अनिल धारीवाल के साथ झोन चेयरपर्सन के रूप में ला. सजी वर्गीस (जावरा), ला. शीतल देसरला (आलोट), ला.बी.के.जोशी(रतलाम), ला. आलोक चौहान (पेटलावद) ने शपथ ग्रहण की।

यह थे अतिथि
इस अवसर पर अतिथि के रूप में पूर्व अंतर्राष्ट्रीय डायरेक्टर कमलेश जैन,पूर्व मल्टीपल चेयरमेन ला. कुलभूषण मित्तल, ला. डॉ. जवाहर बिहानी, ला. अतुल मित्तल, ला. परविंदर सिंह भाटिया, ला. रश्मि गुप्ता, ला. राजेंद्र गर्ग इंदौर की प्रथम महिला जूही भार्गव सहित लायंस डिस्ट्रिक्ट के पूर्व गवर्नरगण व लायंस डिस्ट्रिक्ट प्रांत के विभिन्न क्लब के लायंस साथी उपस्थित थे।

इन्होंने दी शुभकामनाएं
ला.अनिल धारीवाल को रीजन चेयरपर्सन व ला.सजी वर्गीस को झोन चेयरपर्सन बनने पर लायंस क्लब जावरा अध्यक्ष अनिल काला, रमेश मेहता, घनश्याम रामनानी, डॉ.सुरेश मेहता, अशोक सेठिया, राकेश एम.कोचट्टा, अजय सकलेचा, सुधीर जैन, संजय तलेसरा, सुजान कोचट्टा, पंकज कांठेड़, राजकुमार मारवाड़ी, संदीप रांका, रजत सोनी, शरद डूंगरवाल, मनीष कोचर, रजनीकांत शाह आदि ने बधाई प्रेषित की।”

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!