कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने पर्यावरण रैली को हरी झंडी दिखाई
रतलाम / पिपलोदा की जय जवान जय किसान संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आयोजित पर्यावरण रैली को कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सोमवार कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ने पर्यावरण हितैषी कार्य की सराहना की और रैली में शामिल व्यक्तियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डी.एफ.ओ. श्री डी.एस. डोडवे, सीईओ जनपद श्री आर.एस करजरे, कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. गोगादे, जिला योजना अधिकारी श्री बालकृष्ण पाटीदार, श्री विवेकसिंह राठौर, श्री दिलीप पाटीदार, श्री एजाज शेख आदि उपस्थित थे। रैली में शामिल व्यक्ति विभिन्न ग्रामों में भ्रमण करके वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जनजागृति का उद्देश्य लेकर निकले थे।
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र बिरथरे का भ्रमण कार्यक्रम
रतलाम / म.प्र. राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड म.प्र. के उपाध्यक्ष श्री नरेन्द्र बिरथरे चार दिवसीय दौरे पर 26 जुलाई को रतलाम आएंगे। भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार श्री बिरथरे 26 जुलाई को प्रातः 10.00 बजे सर्किट हाऊस रतलाम पहुंचेंगे। दोपहर 1.00 बजे स्थानीय कार्यक्रम एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे। शाम 7.00 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। 27 जुलाई को दोपहर 1.00 बजे शास. आईटीआई का निरीक्षण कर विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। सायं 6.00 बजे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। 28 जुलाई को दोपहर 1.00 बजे निजी आईटीआई संचालकों के साथ बैठक करेंगे। 29 जुलाई को दोपहर 1.00 बजे शास. आईटीआई में जिले के उद्योग प्रतिनिधियों से विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे।
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के तहत बिजली महोत्सव आयोजित किया गया
रतलाम / उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य कार्यक्रम के अंतर्गत रतलाम में बिजली महोत्सव आयोजित किया गया। सोमवार को स्थानीय बरबड़ विधायक सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रतलाम ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना थे। उनके अलावा सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, निगमायुक्त श्री सोमनाथ झारिया, विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री सुरेशचंद्र वर्मा तथा एनएचडीसी के अधिकारी श्री प्रवीण कुमार भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में भारत सरकार द्वारा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अर्जित की जा रही उपलब्धियों एवं नवीन ऊर्जा की व्यापक संभावनाओं पर डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन भी शामिल था। कार्यक्रम में रतलाम के नवीन कन्या स्कूल एवं विनोबा हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नवीन ऊर्जा, ऊर्जा की बचत आदि संदेश पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। ऊर्जा विभाग के हितग्राही श्री पवन ग्वाले तथा श्री रमेश वर्मा द्वारा विभाग की योजनाओं से प्राप्त लाभ के बारे में आमजन को बताया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री दिलीप मकवाना ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित यह कार्यक्रम सराहनीय है। भारत शासन तथा मध्यप्रदेश शासन द्वारा ऊर्जा के संबंध में कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिससे ठेठ ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक लाभ प्राप्त हो रहा है। हमारे प्रदेश में राज्य शासन द्वारा किसानों को खेती की सिंचाई के लिए, विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए, उद्योगों को उत्पादन के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है जो सराहनीय है। ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों से भी अतिरिक्त ऊर्जा प्राप्त की जा रही है। रतलाम जिले में 500 मेगावाट पवन ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है। इसके अलावा 50 से 60 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादित की जा रही है। हमारे यहां बिजली के सरप्लस उत्पादन की उल्लेखनीय स्थिति है। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा का उत्पादन भी तेजी से बढ़ रहा है। विधायक श्री मकवाना ने आगामी 11 अगस्त से आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी देते हुए अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े ने अपने संबोधन में कहा कि देश प्रदेश में ऊर्जा का उत्पादन तेजी से बढ़ रहा है। हमें चाहिए कि हम अनावश्यक रूप से बिजली खर्च नहीं करें, बिजली की हरसंभव बचत भी करते रहना चाहिए। प्रारंभ में एनएसडीसी के वरिष्ठ प्रबंधक श्री प्रवीण कुमार ने कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्य की जानकारी दी। अधीक्षण यंत्री श्री सुरेश वर्मा ने आभार व्यक्त किया।
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
रतलाम नगर निगम निर्वाचन लड़ने वाले 54 अभ्यर्थियों की जमानत जब्त
रतलाम 25 जुलाई 2022/ नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के तहत नगर पालिका निगम रतलाम निर्वाचन लड़ने वाले 54 अभ्यर्थियों की जमानत जब्त हो गई है। उन्हें प्राप्त हुए विधिमान्य मतों की कुल संख्या के एक से अधिक षष्ठमांश मत प्राप्त न होने के कारण उनकी जमानत जब्त की गई।
जिनकी जमानत जब्त हुई है उनमें महापौर प्रत्याशियों में जहीरउद्दीन कुरैशी, आफरीन बी, अनवर खान, अरुण राव तथा जनक नागल शामिल हैं। इसी तरह पार्षद प्रत्याशियों में रोशनी गुरनानी, निलेश शर्मा, कमल पांचाल, कपिल शर्मा, राजेन्द्रसिंह राठौर, विक्रमसिंह चन्देल, पूर्णिमा राठौर, अनीता कुमारी वर्रा, संगीता उर्फ सुनीता देवडा, शकुंतला ईश्वर गामड, अरुण राव, अनीस अहमद कुरैशी, पुष्कर गणावा, मुकेश कटारा, रामचन्द्र पुनाजी, शारदा भगोरा, कंचनबाई चौहान, रुकमा कमलेश टांक, पूजा दुबे, सत्यनारायण शर्मा सत्तू पहलवान, राजकुमार गेहलोत, आशीष पंडित, अमित कटारिया, मोहम्मद सादिक गौरी, राधेश्याम मेहता, अनीस खान, दीपक राठौड, इमरान एहसान खोकर, मुजीब रेहमान, राकेश टांक, ईशा सोलंकी, शहजादी बी., विष्णुबाई पांचाल, शमशाद बी., मुकेश अखंड, रामगोपाल मरमट, रवि सोलंकी, श्रीमती रानू आशुतोष चौहान, खेरुननिशा बी., ओमवती कुशवाह, मेहमूदा बी., श्रीमती रत्ना पाल, स्वदीप कोटिया, रविन्द्रसिंह छोटू, सारिका शैतानमल कसेरा, रमेशचन्द मकवाना, सिद्दिक अब्बासी तथा आबिद हुसैन मंसूरी शामिल हैं।
जिला पंचायत सदस्य पद के 31 अभ्यर्थियों की जमानत जप्त
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत जिला पंचायत रतलाम के निर्वाचन क्षेत्रों से सदस्य पद का निर्वाचन लडने वाले 31 अभ्यर्थियों की जमानत जप्त हो गई है। उन्हें प्राप्त हुए विधिमान्य मतों की कुल संख्या के एक षष्ठमांश से अधिक मत प्राप्त न होने के कारण उनकी जमानत जप्त की गई।
जिनकी जमानत जप्त हुई है उनमें संगीता अटोरिया, संगीता मेहता, मुकेश पाटीदार एडवोकेट, अश्विन ओहरी, प्रेमसिंह गामड, राजीव देवदा, ममता कैलाशचन्द्र, अनीताबाई रामसागर, बेबीकुंवर, धरमकुंवर कुशालसिंह पंवार, श्यामुबाई पुष्करलाल पाटीदार, गंगा, राधाबाई, शारदा, गुजरबाई मुन्नानाथ, दशरथ आंजना, माखनसिंह राणावत, रेखाबाई मालवीय, भगोरा कविता, ध्यानवीर डामोर, दौलजी खराडी, हेमचन्द डामर, हिमांशु डोडियार, नरसिंह डामोर, रणसिंह डोडियार, शंकरलाल डिंडोर, बागेश्वर मईडा, चेतूबाई मांगीलाल निनामा, बालू दितिया भाभर, सुरेश डिंडोर था कविता चारेल शामिल हैं।
^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^^
एक दिवसीय डेंगू, चिकुनगुनिया प्रशिक्षण सम्पन्न
रतलाम / मलेरिया विभाग द्वारा आज 25 जुलाई को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गत वर्ष सर्वाधिक डेंगू वाले क्षैत्रों के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को डेंगू से बचाव हेतु कार्ययोजना तैयार कर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण आई.पी.पी.-06 विरियाखेडी में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जन जागरूकता हेतु डेंगू जागरूकता रथ निकाला गया जिसे हरी झण्डी दिखाकर उच्च जोखिम वाले क्षैत्रों में प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया गया। रथ को सह प्राध्यापक पीएसएम विभाग मेडिकल कॉलेज डॉ. धुवेन्द्र पाण्डे एवं जिला मलेरिया अधिकारी श्री प्रमोद कुमार प्रजापति द्वारा हरी झण्डी दिखाई गई।
इस मौके पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. जी.आर. गौड, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, जिला मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया, सहायक मलेरिया अधिकारी श्री एन.एस. वसुनिया सहित मलेरिया विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण में डॉ. धुवेन्द्र पाण्डे द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को ग्रुप में विभाजित कर डेंगू प्रशिक्षण हेतु कार्ययोजना तैयार कराई गई। मौसम के अनुसार डेंगू नियंत्रण हेतु गतिविधियों को संचालित किये जाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी श्री प्रमोद कुमार प्रजापति द्वारा बताया गया कि डेंगू को खत्म करने के लिये हमें घर से शुरूआत करनी पडे़ंगी। घर में जमा पानी की निकासी व मच्छर से बचाव के तरीके अपनाने होंगे।
मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया द्वारा प्रभावी आई.ई.सी. व बीसी.सी. के माध्यम से ही लोगों को समझाईश दी जाकर बैक्टरजनित बीमारी को कम किया जा सकता है। सहायक मलेरिया अधिकारी श्री एन.एस.वसुनिया द्वारा लार्वा सर्वे एवं कन्टेनर सर्वे हेतु जानकारी प्रदान की गई। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.आर. गौड द्वारा निरन्तर सर्वेलेंस कार्य किये जाने एवं स्वास्थ्य संस्थाओं में जांच एवं उपचार की सुविधाओं को बनाए रखने हेतु जानकारी दी गई।
फोटो संलग्न