Connect with us

झाबुआ

हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत राजस्व विभाग द्वारा तिरंगा बाईक रेली का आयोजन किया गया

Published

on


झाबुआ, – । कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा एवं तहसील कार्यालय झाबुआ के अधिकारियों एवं कर्मचारियो द्वारा आज प्रातः आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान हेतु राजस्व विभाग द्वारा तिरंगा बाईक रेली का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के परिसर में अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा एवं एसडीएम झाबुआ श्री एल.एन गर्ग के द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इस रेली का मुख्य उद्देश्य जिले वासियों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित करना, जन सामान्य में देशभक्ति की भावना को जागृत करना तथा राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना है।
श्री मिश्रा बाईक पर सवार होकर उत्कृष्ट खेल मैदान से कलेक्टर कार्यालय तक तिरंगा रेली में उपस्थित रहे एवं रेली में अन्य अधिकारियों, कर्मचारियो का उत्साहवर्धन किया। रेली की अगवाई करते हुए श्री मिश्रा ने तिरंगा रेली के माध्यम से झाबुआ को तिरंगामय बनाने के लिए सभी से आव्हान किया। यह रेली कलेक्टर कार्यालय से प्रारम्भ होकर डीआरपी लाईन होते हुए राजवाडा पहुची यहा से मुख्य बाजार में होते हुए उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान होते हुए कलेक्टर कार्यालय में वापस पहुची।

श्री मिश्रा ने बताया कि ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ अभियान को सफल बानाये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसके तहत ग्राम स्तर पर संबंधित विभाग द्वारा जागरूक्ता सत्र का आयेजन करते हुए सरपंचों को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा नलकुपों पर झंडा फहराने हेतु प्रेरित किया जायेगा। जिले के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में झंडे के वितरण/बिक्री हेतु केन्द्रों को चिन्हीत करके जिले की समस्त सरकारी राशन की दुकानों को भी झंडा वितरण एवं बिक्री केन्द्र के रूप में प्रयोग किया जायगा। जिले के समस्त सरकारी/सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यवसाय एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेन्ट, शौपिंग कॉम्पलेक्स प्लाजा, पुलिस चोकी/थाना इत्यादी को इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से झंडा फहराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। बैनर, पम्पलेट, स्टैण्डी, होर्डिंग्स द्वारा स्थानीय भाषा एवं बोली में कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार परिवहन निगम की समस्त बसों, निजी बसों, ट्रकों एवं अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों तथा सरकारी वाहनों में ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम का संदेश स्टीकर अथवा अन्य माध्यम से लगाया जायेगा। जिले के समस्त टोल प्लाजा, चेक प्वाइंटस इत्यादि पर बैनर लगाये जायेंगे। सभी प्राथमिक/माध्यमिक स्कूलों में ‘‘पेरेंट टीचर मीटींग‘‘ के माध्यम से कार्यक्रम के संबंध में सभी को जानकारी दी जायेगी। शिक्षण संस्थानों में प्रार्थना के समय सभी विद्यार्थियों को ‘‘हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम के विषय में जागरूक करते हुए शपथ ग्रहण करायी जाये। प्रशासन के सोशल मीडिया माध्यम यथा ट्यूटर, फेसबुक, स्ट्राग्राम एवं जिला प्रशासन की वेबसाइटों आदि पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम का व्यापक का प्रचार प्रसार सुनिश्चित किया जायेगा। जन-जन जागरूकता हेतु समस्त विकास खण्डों में तिरंगा यात्रा, तिरंगा रेली का आयोजन किया जा रहा है।
इस दौरान अनु.अधि.पुलिस श्रीमती बबीता बामनिया, तहसीलदार झाबुआ श्री आशिष राठौर, नायब तहसीदार श्री जितेन्द्र सोलंकी, राजस्व विभाग का अमला, समस्त कोटवार उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!