Connect with us

RATLAM

राष्ट्रीय युवा एवं छात्र संवाद कार्यक्रम रतलाम में नशा मुक्ति की ऑनलाइन शपथ के विश्‍व कीर्तिमान की राष्‍ट्रीय स्‍तर पर चर्चा हुई

Published

on

राष्ट्रीय युवा एवं छात्र संवाद कार्यक्रम रतलाम में नशा मुक्ति की ऑनलाइन शपथ के विश्‍व कीर्तिमान की राष्‍ट्रीय स्‍तर पर चर्चा हुई

रतलाम / सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के साथ आजादी की अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर “नशे से आजादी” विषय पर वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से देश के 1 लाख से अधिक युवाओं के प्रतिनिधियों से एवं 75 विश्वविद्यालयों व 700 से अधिक शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों से संवाद किया। नशा मुक्त अभियान के जरिए संपूर्ण भारत को नशा मुक्त करने हेतु एक दूसरे को प्रेरित करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में रतलाम जिले की चिहिन्‍त शैक्षणिक संस्‍थाओं में वर्चुअल लाइव कार्यक्रम दिखाया गया जिसमें जवाहर स्‍कूल बिरियाखेडी, आई.टी.आई. आदि स्‍थानों पर युवाओं को लाइव कार्यक्रम दिखाया गया। इस अवसर पर देश भर में रतलाम जिलें में नशामुक्ति की ऑनलाइन शपथ के कार्यक्रम की चर्चा की गई।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्‍द्र कुमार ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सामूहिक प्रयास की परिकल्पना से वर्तमान भारत के सामाजिक बुराइयों का समूल नाश करने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के मार्गदर्शन के साथ आजादी की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। यदि हम निरंतर प्रयास से सती प्रथा और बाल विवाह जैसी सामाजिक समस्याओं को मिटा सकते हैं तो मेरा मानना है कि हम अपनी सामाजिक व्यवस्था के ताने-बाने से मादक द्रव्यों के सेवन को भी कम कर सकते हैं। सभी को दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ एक साथ आना चाहिए और नशीली दवाओं के प्रति संवेदनशील देश के भविष्य में सहयोग करना चाहिए। सकारात्मक परिवर्तन के रूप में पानी की एक-एक बूंद से हम निश्चित रूप से क्रांति की लहर पैदा करेंगे।

इस अवसर पर म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक श्री रत्‍नेश विजयवर्गीय, विकलांग पुर्नवास केन्‍द्र के श्री आनंद कातरकर एवं आईटीआई के प्राचार्य एवं स्टाफ तथा सामाजिक न्याय विभाग का स्टाफ तथा जवाहर स्कूल वीरेयाखेड़ी के प्राचार्य एवं स्टाफ ने इस वर्चुअल संवाद में भाग लिया तथा कार्यक्रम उपरांत जवाहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने नशा मुक्ति की शपथ लेते हुए यह कहा कि हम स्वयं तो किसी प्रकार का नशा नहीं करेंगे। साथ ही हमारे संपर्क में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाते हुए उसे नशे से दूर रखने का पूरा प्रयास करेंगे।

 

फोटो संलग्न

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!