Connect with us

अलीराजपुर

डी.पी.टी./टी.डी. टीकारकण अभियान 16 अगस्त से प्रारंभ

Published

on

अलीराजपुर, 9 अगस्त 2022 – मध्यप्रदेष शासन के दिषा निर्देषानुसार प्रदेष में 5, 10, और 16 वर्ष के बालक/बालिकाओ को डी0पी0टी0/टी0डी0 टीकाकरण अभियान मे माघ्यम से 16 अगस्त 2022 से 31 अगस्त-2022 तक जिला अलीराजपुर में भी बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। उक्त टीकाकरण कार्यक्रम दो चरणो में चलाया जायेगा जिसमें प्रथम चरण में स्कुल और आंगनवाडियों को टीकाकरण केन्द्र बनाकर डी0पी0टी0/टी0डी0 का टीकाकरण किया जायेगा। तथा दुसरे चरण में माॅपअप राउण्ड 1 सितम्बर 2022 से 15 सितम्बर 2022 तक आयोजित किया जावेगा। 18 जुलाई-2022 से 31 जुलाई-202 तक संचालित दस्तक अभियान में आषा, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के सहयोग से 5,10, और 16 वर्ष के बच्चो की लाईन लिस्टींग किया जाकर उन्हें शत प्रतिषत टीकाकृत किया जावेगा। इसी प्रकार जो बच्चे स्कूलो में पाये जाएगंे, उन्हे, शासकीय, निजी, स्कूलो में टीकाकरण केन्द्र स्थापित कर टीकाकरण किया जायेगा। आंगनवाडी में पंजीकृत 10,16 वर्ष की किषोरियों की इस अभियान में भी टी.डी.का टीका लगाकर सुरक्षित किया जायेगा, यदि इसके अतिरिक्त बच्चे जो शालात्यागी होगे उन्हंे भी सूचीबद्ध किया जाकर अभियान में टीकाकृत किया जायेगा। अभियान में सफल बनाने में सभी विभागो का अन्तर्विभागीय समन्वय अपेक्षित है। टिटनेस बीमारी में लक्षण प्रायः कहा जाता है, कि यह एक घातक संक्रामक रोग है इस रोग में माॅस पेसियो में ऐंठन तथा जबडों में जकड़न होती है। जो प्राणघातक है। वयस्क डिप्थीरिया भी घातक भी एक संक्रामक रोग है, जिसमें रोगियों के गले एवं टाॅन्सिल्स में सफेद चमकिली झिल्ली बन जाती हैं। ओर यहाॅ एक हद्वयगति भी रूक जाती है। जिसे रोगी कि मृत्यु होे जाती है। अतः आवष्यकता हम सब मिलकर डिप्थीरिया/टी0डी0 टीकाकरण अभियान को सफल बनाये ओर 5, 10, 16 वर्ष में होने वाली बच्चो की इन जानलेवा बीमारीयो से डिप्थीरिया ओर टिटनेस से प्रतिरक्षित करे। जिला प्रषासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने जिले के समस्त अभिभावको से अपील की है कि अपने 5,10,16 वर्ष के बच्चो का डी0पी0टी0/टी0डी0 टीकाकरण आवष्यक ओर उन्हे स्वस्थ्य एवं सुरक्षित बनाये।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!