Connect with us

RATLAM

सुनसान जगह देखकर महिलाओं से करते थे लूट, रैकी कर वारदात को देते थे अंजाम

Published

on

रतलाम । क्राइम ब्रांच ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है जो सुनसान जगह देखकर महिलाओं को लूट लेता था। गिरोह में पांच बदमाश शामिल है। तीन बदमाश रैकी करते थे, जबकि दो बदमाश मौका देखकर महिलाओं के मंगलसूत्र, मोबाइल और चेन लूट लेते थे। जिस बदमाश को गिरफ्तार किया उसके साथी कालू की अपहरण के मामले में भी तलाश थी। उसकी गिरफ्तारी पर दस हजार रुपये का इनाम भी घोषित हो चुका था।

डीसीपी (अपरा) निमिष अग्रवाल के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित का नाम साहिल पुत्र फिरोज खान निवासी दीनदयाल नगर रतलाम है। जबकि उसके साथी कालू उर्फ पाजी उर्फ रविंद्र जाट पुत्र चंपालाल जाट निवासी शास्त्री मोहल्ला कानबन जिला धार, निलेश पुत्र लच्छीलाल राठौर निवासी छत्रछाया कालोनी पीथमपुर जिला धार, बिट्टू उर्फ विकास अवस्थी निवासी कासमास कालोनी पीथमपुर और अमन पुत्र श्याम राय निवासी पीथमपुर के साथ कई महिलाओं को लूटना कबूला है।

डीसीपी के मुताबिक आरोपित ने बताया कि तीन बदमाश उन रास्तों पर नजर रखते थे जहां से महिलाएं निकलती थीं। वह उनके गले में पहने आभूषण (चेन-मंगलसूत्र) भी देख लेते थे। बाद में दो साथियों को महिला के वस्त्र और उनके आभूषण के बारे में बता देते थे। थाना प्रभारी धनेंद्रसिंह भदौरिया के मुताबिक आरोपित साहिल ने बताया कि उसने साथियों के साथ मिलकर राऊ, धामनोद, उज्जैन, देवास, सोनकच्छ और खरगोन के बदनावर, सनावद, कसरावद सहित आठ जगहों पर महिलाओं से चेन व मंगलसूत्र लूटना स्वीकारा है। 18 जून को राऊ क्षेत्र स्थित ट्रेजर फेंटेसी में भी एक महिला से चेन लूटने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। बाद में 22 जून को राऊ में ही अनूप बेकरी के समीप एक अन्य महिला को निशाना बनया और मंगलसूत्र लूट कर फरार हो गए। दो अगस्त को धार के धामनोद थाना क्षेत्र में भी एक महिला को लूट लिया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!