Connect with us

RATLAM

निवेश क्षेत्र के इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में केवल शासकीय भूमि ली जा रही है, बड़े पैमाने पर स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, पर्यावरण का ध्यान निश्चित रूप से रखा जाएगा कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बाजना, सैलाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, आदिवासी गणमान्य के साथ बैठक लेकर जानकारी दी

Published

on

 

निवेश क्षेत्र के इंडस्ट्रियल कॉरिडोर में केवल शासकीय भूमि ली जा रही हैबड़े पैमाने पर स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, पर्यावरण का ध्यान निश्चित रूप से रखा जाएगा

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बाजना, सैलाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, आदिवासी गणमान्य के साथ बैठक लेकर जानकारी दी

रतलाम रतलाम जिले में प्रस्तावित औद्योगिक निवेश क्षेत्र हजारों लोगों के रोजगार का माध्यम बनेगा। उद्योगों की स्थापना से स्थानीय आदिवासियों तथा अन्य व्यक्तियों को बड़ी संख्या में न केवल रोजगार मिलेगा बल्कि सड़क, अस्पताल, पानी, बिजली जैसी अधोसंरचनात्मक सुविधाएं प्रचुरता से उपलब्ध होंगी। प्रस्तावित निवेश क्षेत्र औद्योगिक कॉरिडोर में केवल शासकीय भूमि ली जा रही है वह भी मात्र 6 गांवों की शासकीय भूमि है।

उपरोक्त जानकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा जिले के बाजना, सैलाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों आदिवासी गणमान्य के साथ आयोजित बैठक में दी गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री केशुराम निनामा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार, एसडीएम सैलाना श्री मनीष जैन, एसडीएम श्री संजीव पांडे, सैलाना-बाजना जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, बाजना क्षेत्र के श्री राहुल चरपोटा, जुलवानिया ग्राम के श्री छोटू भाबर, ग्राम जामथुन के श्री कचरू डाबी, ग्राम रामपुरिया के श्री सोनू, पलसोडी के श्री हरीश मुनिया, शिवगढ़  के श्री दिनेश वसुनिया आदि उपस्थित थे। बैठक सैलाना-बाजना क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, नागरिकों के आग्रह पर विकासात्मक जानकारी देने के लिए आयोजित की गई थी।

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि औद्योगिक कॉरिडोर में किसी की भी निजी भूमि नहीं ली जा रही है बल्कि औद्योगिक कॉरिडोर के मध्य जो निजी भूमि है वह भी अधिग्रहित नहीं की गई है। 1466 हेक्टेयर में विकसित होने वाले औद्योगिक निवेश क्षेत्र में न केवल बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना होगी बल्कि वे इकाइयां आधुनिकतम संयंत्रों से युक्त होंगी जिससे क्षेत्र का पर्यावरण भी प्रभावित नहीं होगा। जो भी भूमि ली जा रही है वह अधिकाधिक बंजर भूमि है, इस भूमि का विकास होगा वहां पर उद्योग स्थापना के साथ वृक्षारोपण भी किया जाएगा।

कलेक्टर ने बताया कि औद्योगिक निवेश क्षेत्र में वन भूमि भी नहीं ली जा रही है जिन लोगों की पट्टे की भूमि है उस भूमि से भी कोई छेड़छाड़ नहीं की जा रही है वह भूमि भी उनके पास ही सुरक्षित रहेगी। इसके अलावा धोलावाड़ डेम तथा अन्य बांध, डैम से भी कोई छेड़छाड़ नहीं की जा रही है, उनका पानी भी प्रदूषित नहीं होगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी ने भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के साथ-साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन उत्तरदाई है।

बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आदिवासी गणमान्य व्यक्तियों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि क्षेत्र के आदिवासी व्यक्तियों कि किसी भी समस्या का तत्काल हल सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जाएगा। किसी भी समस्या के निराकरण हेतु किसी भी समय कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक अथवा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ2 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ2 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

झाबुआ2 hours ago

भाजपा कार्यकर्ता रखते है लक्ष्य पूरा करने की काबिलियत:- विधायक डॉ.पांण्डेय एक-दूसरे के सहयोग से पूरा करें सदस्यता का लक्ष्य:- विधायक डामर जिले मे बन चुके है 1,70,000 सदस्य:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

झाबुआ2 hours ago

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत बैठक संपन्न***** खुशियों की दास्ता नगर निगम के सफाई कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की सौगात मिली सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित स्वास्थ्य को लेकर हुई परेशानी दूर****अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!