Connect with us

DHAR

एक नजर PRO dhar की

Published

on

जिले के  स्वास्थ्य केंद्रों में ‘’हमारा चिकित्सा परिवार” एवं स्कूलों, छात्रावासों में  “हमारा शिक्षा परिवार” बोर्ड के ज़रिए पदस्थ शासकीय सेवकों के फ़ोटो प्रदर्शन के आदेश जारी

           धार, 20 अगस्त  2022/ जिले के  स्वास्थ्य केंद्रों में ‘’हमारा चिकित्सा परिवार” एवं स्कूलों, छात्रावासों में  “हमारा शिक्षा परिवार” बोर्ड के ज़रिए पदस्थ शासकीय सेवकों के फ़ोटो प्रदर्शन के आदेश जारी किए हैं। आदेश के तहत  समस्त संबंधित विभाग एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व को  “हमारा चिकित्सा परिवार” बोर्ड धार जिले में स्थित स्वास्थ्य विभाग के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को छोड़कर अन्य शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, आरोग्य केन्द्रों पर प्रदर्शित किया जावेगा। इसी प्रकार “हमारा शिक्षा परिवार” बोर्ड धार जिले में स्थित समस्त विभाग के छात्रावासों, शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक, हाईस्कुल, हायर सेकेण्डरी स्कुलों पर प्रदर्शित किया जावेगा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि बोर्ड के संबंधित संस्थाओं / केन्द्र / स्कुल / छात्रावास पर प्रदर्शन हेतु स्वास्थ्य विभाग के संबंधित चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी इत्यादि (जिन्हें संस्था में दायित्व दिया गया है) एवं शिक्षा विभाग के संबंध में संबंधित अधीक्षक / अधीक्षिका, सहायक अधीक्षक / अधीक्षिका, प्राचार्य / प्रधानाध्यापक, अन्य नियुक्त शिक्षकों इत्यादि हेतु रहेगा। उक्त बोर्ड पर उपरोक्तानुसार अधिकारी / कर्मचारियों का कलर फोटोग्राफ “ए-4″ साईज में लगाया जावे, जिसमें फोटो के नीचे केप्शन में संबंधित अधिकारी / कर्मचारी का पूरा नाम, पदनाम, मोबाईल नंबर” लिखा होना चाहिए। जिले के समस्त  चिकित्सा केन्द्रों एवं शिक्षा केन्द्रों पर उक्त बोर्ड का प्रदर्शन 15 दिवस की अवधि में सुनिश्चित किया जावे एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व उक्त कार्य की दैनिक प्रगति मय डिस्प्ले बोर्ड के फोटोग्राफ के प्राप्त करेंगे और संख्यात्मक प्रगति से जिला कार्यालय को  अवगत करायेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।

अधीक्षिका श्रीमती  वर्मा तत्काल प्रभाव से निलंबित         

       धार 20 अगस्त 2022/ कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन ने कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास तिरला विकासखण्ड सरदारपुर में पदस्थ छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती रंजना सुन्दरलाल वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया  है। ज्ञात हो कि श्रीमती  वर्मा के छात्रावास की छात्रा कुमारी वर्षा पिता राकेश भाबर कक्षा 6 टीं का स्वास्थ्य खराब होने पर छात्रा को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं कराने से छात्रा की मृत्यु होने जाने, वरिष्ठ कार्यालयों को सूचना प्रदान नहीं करने एवं छात्रावास मुख्यालय पर उपलब्ध नहीं होने के आरोप में श्रीमती वर्मा, छात्रावास अधीक्षिका, तिरला एवं प्राथमिक शिक्षक, मूल संस्था प्राथमिक विद्यालय चुनारपाड़ा विकासखण्ड सरदारपुर  को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। श्रीमती वर्मा का मुख्यालय तहसील कार्यालय सरदारपुर नियत किया गया है। इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

छात्रावासों का निरीक्षण  करने का आदेश  जारी     

          धार 20 अगस्त 2022/ कलेक्टर  डॉक्टर पंकज जैन ने जिले में स्थित जनजातीय कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा केन्द्र, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग इत्यादि विभागों द्वारा संचालित छात्रावासों के निरीक्षण हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में समिति गठित करने के आदेश जारी किए है।  गठित समिति द्वारा जिला कार्यालय को निरीक्षण प्रतिवेदन आगामी 5 दिवस में प्रस्तुत किया जावे। निरीक्षण समिति गठन में नायब तहसीलदार से निम्न श्रेणी के अधिकारी नहीं रखे जावे। समिति में संबंधित क्षेत्र के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी अथवा विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक को अवश्य रखा जावे। समिति में संबंधित जनपद पंचायत एवं अन्य कार्य विभागों यथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण विभाग के सहायक यंत्री / उपयंत्रियों को अवश्य रखा जावे।  समिति में महिला एवं बाल विकास विभाग के विकासखण्ड परियोजना अधिकारी ,विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी अथवा चिकित्सा अधिकारी को अवश्य रखा जावे। निरीक्षण में समिति द्वारा छात्रावासों में छात्र / छात्राओं के रहवास की स्थिति का निरीक्षण समिति द्वारा छात्रावासों में मेन्यू अनुसार दिये जाने वाले भोजन, उनकी गुणवत्ता का भी परीक्षण करेगी। समिति द्वारा छात्रावासों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता एवं आर.ओ. प्लांट की क्रियाशील / अक्रियाशील होने एवं उसके समय-समय पर संधारण की स्थिति का परीक्षण करेगी।

 छात्रावासों में बच्चों को उपलब्ध कराये गये पलंग, गद्दे, रजाई इत्यादि की उपलब्धता एवं गुणवत्ता, बच्चों को दैनिक जीवन हेतु दी जाने वाली सामग्री ,छात्रावासों में बच्चों के स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण  , छात्रावासों में अधीक्षक एवं सहायक अधीक्षक के निवासरत रहने की स्थिति  , छात्रावास में साफ-सफाई की स्थिति मय पेयजल टंकियों की साफ-सफाई ,

छात्रावासों में फर्स्ट एड बॉक्स की उपलब्धता, उनमें रखी गयी दवाईयों एवं वैधता का भी परीक्षण करेगी, छात्रावासों में छत की स्थिति ( लीकेज इत्यादि) एवं भवन में सीलन एवं मरम्मत छात्र / छात्राओं की शिक्षा की गुणवत्ता एवं अतिरिक्त क्लॉस लगाये जाने की स्थिति, छात्रावासों में शौचालयों एवं स्नानागार की स्थिति छात्र एवं छात्राओं हेतु पृथक-पृथक स्थिति  का परीक्षण करेगी । साथ ही अन्य बिन्दु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा निर्धारित किये जावे ।

आर्थिक सहायता स्वीकृत

       धार, 20 अगस्त  2022/ कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद के अंतर्गत धार की निवासी श्रीमती शकुंतला पति अनिल बालचंद खांडिलकर को बीमारी के उपचार के लिए एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

आर्थिक सहायता मंजूर

        धार, 20 अगस्त 2022/   कुक्षी तहसील के ग्राम आली के बिकेश पिता धनसिंह की तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुक्षी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत स्वीकृत की है। स्वीकृत राशि मृतक के पिता धनसिंह को दी जावेगी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ2 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ2 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

झाबुआ2 hours ago

भाजपा कार्यकर्ता रखते है लक्ष्य पूरा करने की काबिलियत:- विधायक डॉ.पांण्डेय एक-दूसरे के सहयोग से पूरा करें सदस्यता का लक्ष्य:- विधायक डामर जिले मे बन चुके है 1,70,000 सदस्य:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

झाबुआ2 hours ago

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत बैठक संपन्न***** खुशियों की दास्ता नगर निगम के सफाई कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की सौगात मिली सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित स्वास्थ्य को लेकर हुई परेशानी दूर****अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!