मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना~~
नियोजित ढंग से क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जारी किए निर्देश
रतलाम / मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना के सुनियोजित ढंग से क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा सभी एसडीएम, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वाहन के निर्धारित रूट चार्ट अनुसार सामग्री का वितरण करें। इसके अलावा रूट चार्ट की कॉपी क्षेत्रीय सांसद, विधायक, जिला जनपद अध्यक्ष, सदस्य तथा ग्राम पंचायत सरपंच को उपलब्ध कराई जाए। राशन वितरण हेतु नियत स्थान पर वितरण दिनांक एवं समय का प्रदर्शन किया जाए।
कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि उचित मूल्य दुकानों पर सामग्री समय सीमा में प्रदान की जाए। वाहन मालिक को नियमित मासिक किराया भुगतान किया जाए। वाहनों से वितरित सामग्री की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा रोजगार दिवस आयोजन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए
रतलाम / कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा 27 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वरोजगार/रोजगार दिवस आयोजन हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। आयोजन विधायक सभागृह बरबड रोड रतलाम पर आयोजित होगा।
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे को सम्पूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। निगम आयुक्त श्री अभिषेक गेहलोत को कार्यक्रम स्थल की सम्पूर्ण व्यवस्था, महाप्रबंधक उद्योग विभाग श्री मुकेश शर्मा को मंच संचालन, आमंत्रण, स्वरोजगारियों से चर्चा, जिला अग्रणी बैंक अधिकारी श्री दिलीप सेठिया को समस्त बैंकों से समन्वय कर मंच से ऋण स्वीकृति, वितरण पत्र, बैंकिंग सुविधाओं संबंधी स्टाल, जिला परियोजना अधिकारी श्री अरुण कुमार पाठक को हितग्राहियों हेतु स्वल्पाहार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रभाकर ननावरे को कोविड जांच, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम श्री हिमांशु शुक्ला मंच व्यवस्था, मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम, हितग्राहियों द्वारा निर्मित सामग्री की प्रदर्शनी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा को कन्या पूजन तथा अन्य व्यवस्था, आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार को टेंट, कुर्सी, साजसज्जा, जलपान व्यवस्था, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री पी.एस. कनेल को मंच साज सज्जा, हार फूल, प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग श्री जगदीश पाण्डे को विभिन्न विभागों की स्टाल प्रदर्शनी, सहायक प्रबंधक उद्योग विभाग श्री नीरज बरकडे तथा श्रीमती दीपिका ठाकुर को प्रदर्शनी लगवाने का दायित्व सौंपा गया है।
जनसुनवाई में 40 आवेदनों पर निराकरण के लिए निर्देशित किया गया
रतलाम/ जिला स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सुश्री कृतिका भिमावद द्वारा जन सुनवाई करते हुए लगभग 40 आवेदनों पर निराकरण के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए।
जनसुनवाई में दीनदयाल नगर निवासी दिव्या सोनी ने आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थिया के पति का निधन हो चुका है तथा पति द्वारा पंजाब नेशनल बैंक से लोन प्राप्त किया गया था जिसकी राशि भरना शेष है और प्रार्थिया राशि भरने में असमर्थ है। आवेदन संबंधित विभाग को निराकरण के लिए भेजा गया है। नयागांव निवासी श्रीमती पंवार ने जनसुनवाई के दौरान बताया कि प्रार्थिया की दो बेटियां है जो निजी स्कूल में अध्ययनरत हैं तथा प्रार्थिया अपनी बेटियों को शासकीय स्कूल में पढाना चाहती हैं परन्तु निजी विद्यालय संचालकों द्वारा टी.सी. प्रदान नहीं की जा रही है, कृपया टी.सी. दिलवाई जाए। आवेदन शिक्षा विभाग को निराकरण भेजा गया है।
ग्राम बोरदा निवासी जीवनलाल निनामा ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए बताया कि प्रार्थी के दामाद द्वारा आए दिन प्रार्थी के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की जाती है तथा जान से मारने की धमकी दी जाती है जिससे प्रार्थी को जान का खतरा है। आवेदन निराकरण हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया है। ग्राम नगरा निवासी चन्द्रशेखर जोशी ने आवेदन देते हुए बताया कि ग्राम नगरा में प्रार्थी के निवास स्थान के समीप से एक रास्ता निकल रहा है जिसे कतिपय व्यक्तियों द्वारा अवैधानिक रुप से अवरुद्ध कर दिया गया है। बातचीत करने पर संबंधित व्यक्ति मारपीट के लिए आमादा हो जाती हैं तथा धमकी दी जाती है। अतः उक्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। आवेदन निराकरण के लिए तहसीलदार को प्रेषित किया गया है।
23 अगस्त सुबह तक जिले में 38 इंच से अधिक वर्षा दर्ज
जिले में वर्षा का औसत पार हुआ
रतलाम / इस मानसून सत्र में जिले में वर्षा का औसत पार हो गया है। जिले की सामान्य औसत वर्षा 918 मिलीमीटर है जबकि इस वर्ष अब तक 960 मिली मीटर अर्थात 38 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि तक जिले में 27 इंच वर्षा दर्ज की गई थी।
23 अगस्त की सुबह 8.00 बजे समाप्त हुए 24 घंटो के दौरान जिले में औसतन लगभग 7 इंच वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान आलोट में सर्वाधिक 11.5 इंच, जावरा में 9 इंच, ताल में 7 इंच, पिपलौदा में 5.5 इंच, बाजना में 6 इंच, रतलाम में 5.5 इंच, रावटी में 5.5 इंच, तथा सैलाना में 6.5 इंच वर्षा दर्ज की गई।
जिला पंचायत स्थाई समितियों के सभापति एवं सदस्यों का निर्वाचन 24 अगस्त को
रतलाम / जिला पंचायत रतलाम की स्थायी समितियों के सभापति एवं सदस्यों का निर्वाचन 24 अगस्त को होगा। इसके लिए जिला पंचायत सभागृह में प्रातः 11:00 बजे सम्मिलन आहूत किया गया है। इस दौरान सभापति का दायित्व अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य निभाएंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े ने बताया कि जिला पंचायत की 6 स्थाई समितियों का गठन किया जाएगा जिनके सभापति एवं सदस्य निर्वाचित होंगे। गठित होने वाली समितियों में कृषि समिति, शिक्षा समिति, संचार एवं संकर्म समिति, सहकारिता एवं उद्योग समिति, स्वास्थ्य तथा महिला बाल विकास समिति, वन समिति तथा जैव विविधता प्रबंधन समिति सम्मिलित हैं।
जिले में प्रतिदिन बन रहे हैं लगभग 4 हजार आयुष्मान कार्ड
रतलाम / कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देशन में जिले में आयुष्मान कार्ड का निर्माण तीव्र गति से किया जा रहा है, लगभग 4 हजार कार्ड प्रतिदिन बनाए जा रहे हैं। शीघ्र ही जिला अपने लक्ष्य को अर्जित कर लेगा। आयुष्मान कार्ड निर्माण में रतलाम जिला, प्रदेश में सातवें स्थान पर है।
जिले में 6 लाख 52 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं जबकि लक्ष्य 9 लाख 46 हजार आयुष्मान कार्ड निर्माण का है। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान कार्ड धारक मरीज को 5 लाख रुपये तक का नि:शुल्क उपचार शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाता है।
आर्थिक सहायता स्वीकृत
रतलाम / अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य द्वारा मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत करंट लगने से मृत व्यक्ति के परिजन को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। तहसील सैलाना के ग्राम सांसर निवासी बालू पिता रंगजी खराडी की विगत नवम्बर माह में खेत पर कृषि कार्य करते समय करंट लगने से मृत्यु होने पर मृतक की वैध वारिस पत्नी श्रीमती जमनाबाई को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
मनोज वर्मा को निश्चित अवधि के लिए जिले में प्रवेश की अनुमति
रतलाम / जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा जिला बदर के आरोपी मनोज पिता बद्रीलाल वर्मा को 17 अगस्त से 5 सितम्बर 22 तक जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उल्लेखनीय है कि दीनदयाल नगर पुलिस थाना अन्तर्गत सुभाष नगर निवासी मनोज पिता बद्रीलाल वर्मा को म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) व (ख) के अन्तर्गत 1 वर्ष की कालावधि के लिए जिला बदर किया गया है।
मनोज वर्मा के अभिभाषक ने म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 12 के तहत आवेदन प्रस्तुत कर उल्लेखित किया कि मनोज वर्मा की माता का स्वास्थ्य ठीक नहीं होकर उपचार चल रहा है एवं माता का उपचार करवाने हेतु मनोज वर्मा को जिले में आने की अनुमति दी जाए। आवेदन पर विचारोपरांत मनोज वर्मा को माता के उपचार हेतु चाही गई उक्त अवधि के लिए रतलाम जिले की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 12 के प्रावधानों में निर्दिष्ट शर्तों के अधीन दी गई है। मनोज वर्मा को रतलाम जिले की सीमा में प्रवेश करने एवं वापस लौटने की सूचना दीनदयाल नगर थाना रतलाम को देना होगी। अनुमति अवधि समाप्ति पश्चात् पूर्व पारित जिला बदर आदेश प्रभावशील रहेगा।
दिलावर खाँ को निश्चित अवधि के लिए जिले में प्रवेश की अनुमति
रतलाम / जिला दण्डाधिकारी श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा जिला बदर के आरोपी दिलावर खाँ पिता फिरदोस खाँ को 30 अगस्त तक जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। उल्लेखनीय है कि कालूखेडा थाना अन्तर्गत ग्राम चिकलाना निवासी दिलावर खाँ को म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) व (ख) के अन्तर्गत 6 माह की कालावधि के लिए जिला बदर किया गया है।
दिलावर खाँ की पत्नी फरिदा बी ने म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 12 के तहत आवेदन प्रस्तुत कर उल्लेखित किया कि पत्नी फरिदा बी का स्वास्थ्य अत्यन्त खराब होने से उपचार हेतु दिलावर खाँ को जिले में आने की अनुमति दी जाए। आवेदन पर विचारोपरांत दिलावर खाँ को पत्नी के उपचार हेतु चाही गई अवधि के लिए रतलाम जिले की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 12 के प्रावधानों में निर्दिष्ट शर्तों के अधीन दी गई है। दिलावर खाँ को रतलाम जिले की सीमा में प्रवेश करने एवं वापस लौटने की सूचना पुलिस थाना कालूखेडा को देना होगी। अनुमति अवधि समाप्ति पश्चात् पूर्व पारित जिला बदर आदेश प्रभावशील रहेगा।
आंगनवाडी सहायिका के आवेदन जमा करने की तिथि में संशोधन
रतलाम ~ परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम शहर क्रमांक 1 ने बताया कि उनकी परियोजना अन्तर्गत आंगनवाडी सहायिका के रिक्त कुल चार पद (वार्ड क्रमांक 03, 26, 04 बीमा अस्पताल तथा 09 सज्जन मिल की चाल) पदों की पूर्ति हेतु आवेदन जमा करने की तिथि संशोधित की जाकर 4 सितम्बर के स्थान पर अब 5 सितम्बर 2022 नियत की गई है।
किसानों को दिया जायेगा “माली प्रशिक्षण”
रतलाम/ संचालनालय उद्यानिकी तथा खाद्य प्र-संस्करण द्वारा किसानों के लिये ”माली विषयक सर्टिफिकेट कोर्स” प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्ष 2022-23 में राज्य पोषित योजना कृषक प्रशिक्षण-सह-भ्रमण में इच्छुक कृषकों का कौशल उन्नयन कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने एवं आगामी वर्ष में विभाग में कुशल श्रमिक, मालियों की भर्ती में प्रशिक्षित एवं तकनीकी रूप से योग्य उम्मीदवार प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।
प्रशिक्षण की अवधि 200 घन्टे (25 दिवस) निर्धारित की गई है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए 30 कृषक का चयन किया जाना है। उद्यानिकी में रूचि रखने वाले इच्छुक कृषक, जिनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं हो, प्रशिक्षण केलिये अपना पंजीयन जिले के उद्यानिकी कार्यालय में 25 अगस्त तक mpfsts पोर्टल की वेबसाईट https://mpfsts.mp.gov.in/mpphd/#/ पर करा सकते हैं। कृषकों का चयन निर्धारित लक्ष्य एवं ”प्रथम आओ-प्रथम पाओ” के आधार पर किया जाऐगा।