Connect with us

RATLAM

जन सम्पर्क रतलाम के सौजन्य से प्रषासनिक समाचार-कलेक्टर ने दिए विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में निर्देश~~24 अगस्त सुबह तक जिले में 39 इंच से अधिक वर्षा दर्ज

Published

on

कलेक्टर ने दिए विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में निर्देश

रतलाम 2अगस्त 2022/ किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा जिले में चार हजार क्विंटल सोयाबीन प्रमाणित बीज सोसाइटियों के माध्यम से अनुदान पर वितरण कराया गया। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत खरीफ सीजन 2022 में 142476 कृषकों का बीमा करवाया गया जिसमें 171645 हेक्टेयर क्षेत्र बीमा में कवर हुआ है। जिन कृषकों द्वारा बीमा नहीं कराया गया है, कृषक रबी में बीमा कराने हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। डबल लाक में उर्वरको का पर्याप्त भंडारण है, सोसायटी ओं को निर्देशित किया गया है कि आरओ तथा डीडी बनाकर उर्वरक का उठाव करें तथा कृषकों के परमिट कटवाकर किसानों को वितरण करना सुनिश्चित करें।

24 अगस्त सुबह तक जिले में 39 इंच से अधिक वर्षा दर्ज

रतलाम 2अगस्त 2022/  इस मानसून सत्र में जिले में वर्षा का औसत पार हो गया है। जिले की सामान्य  औसत वर्षा 918 मिलीमीटर है जबकि इस वर्ष अब तक 981.60 मिलीमीटर अर्थात 39 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की जा चुकी है। गत वर्ष इसी अवधि तक जिले में 27 इंच से अधिक वर्षा दर्ज की गई थी।

24 अगस्त की सुबह 8.00 बजे समाप्त हुए 24 घंटो के दौरान जिले में औसतन लगभग 20.64 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान आलोट में 29 मिलीमीटर, जावरा में 18 मिलीमीटर, ताल में 13 मिलीमीटर, पिपलौदा में 20 मिलीमीटर, बाजना में 20 मिलीमीटर, रतलाम में 12 मिलीमीटर, रावटी में 23.10 मिलीमीटर तथा सैलाना में 30 इंच वर्षा दर्ज की गई।

आईटीआई रतलाम में रोजगार मेला 30 अगस्त को

रतलाम 2अगस्त 2022/  जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 30 अगस्त को शासकीय आईटीआई रतलाम में रखा गया है। मेले में 20 से 25 निजी क्षेत्र की कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित पदों पर भर्ती की जाएगी।

          आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में ख्याति प्राप्त कम्पनियों द्वारा आपरेटर, सेल्स एक्जूक्टिव, वर्कर, हेल्पर, सुपरवाईजर, अभिकर्ता, सेल्स मैनेजर तथा सुरक्षा गार्ड आदि पदों के लिए सीधी भर्ती की जाएगी। मेले में शैक्षणिक योग्यता 5 वीं से स्नातक उत्तीर्ण 18 से 40 वर्ष आयु के उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

          रोजगार मेले का आयोजन 30 अगस्त को प्रातः 10.00 बजे से 4.00 बजे तक आईटीआई सैलाना रोड रतलाम पर होगा। इच्छुक युवा अपने आवेदन के साथ मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, दो पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति तथा बायोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते हैं। मेले में सम्मिलित होने के लिए निम्नलिखित लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/ 1FAIpQLSeRN7QrAduid_KEp7abkNsMG70y7DMTuiHcaY1hfiKmGayRuQ/viewform?usp+sf_link पर अपना पंजीयन कर सकते हैं।

आंगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका के आवेदन जमा करने की तिथि में संशोधन

रतलाम 24 अगस्त 2022/ परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम शहर क्रमांक 2 ने बताया कि उनकी परियोजना अन्तर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता/ सहायिका के रिक्त कुल 9 पद (वार्ड क्रमांक 41, 49, 40, 43, 25, 22 और 18 पदों की पूर्ति हेतु आवेदन जमा करने की तिथि संशोधित की जाकर 4 सितम्बर के स्थान पर अब 5 सितम्बर 2022 नियत की गई है।

परियोजना बाजना अंतर्गत आंगनवाडी कार्यकर्त्ता तथा सहायिका के

मानसेवी रिक्त पदों हेतु आवेदन आमंत्रित

रतलाम 24 अगस्त 2022/ परियोजना बाजना में आंगनवाडी कार्यकर्ता के 1 तथा सहायिका के 3 पद रिक्त होने पर आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

 आदिवासी क्षेत्र बाजना के आंगनबाड़ी केंद्र भूतिया में कार्यकर्ता, देवका 1, खांदन तथा रावटी 03 में आंगनवाडी सहायिका के 03 इस प्रकार परियोजना बाजना में कुल 4 रिक्त पदों के लिए  परियोजना कार्यालय बाजना में 06 सितंबर की साय : 06 बजे तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं। आंगनवाडी कार्यकर्ता व सहायिका की आयु सीमा 1 जनवरी 2022 को न्यूनतम 18 वर्ष तथा अधिकतम 45 वर्ष है। आवेदिका आदिवासी क्षेत्र में उसी राजस्व ग्राम की स्थाई निवासी होना आवश्यक है। जिस ग्राम से महिला अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जा रहा है उस ग्रामीण क्षेत्र की अद्यतन मतदाता सूची/अद्यतन बीपीएल सूची में महिला आवेदिका का नाम दर्ज होना चाहिए अथवा अविवाहित महिला होने पर उसके पिता का नाम तथा विवाहित होने पर उसके पति का नाम दर्ज होना चाहिए।

   उक्त दोनों ही प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं होने पर एस.डी.एम., तहसीलदार द्वारा जारी स्थानीय निवास का प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है। अधिक जानकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय बाजना,थाने के सामने सेंट्रल बैंक के पास से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ4 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ4 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ4 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

झाबुआ4 hours ago

भाजपा कार्यकर्ता रखते है लक्ष्य पूरा करने की काबिलियत:- विधायक डॉ.पांण्डेय एक-दूसरे के सहयोग से पूरा करें सदस्यता का लक्ष्य:- विधायक डामर जिले मे बन चुके है 1,70,000 सदस्य:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

झाबुआ5 hours ago

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत बैठक संपन्न***** खुशियों की दास्ता नगर निगम के सफाई कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की सौगात मिली सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित स्वास्थ्य को लेकर हुई परेशानी दूर****अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!