Connect with us

झाबुआ

आनंद के संरक्षण में जिले मे अवैध शराब का व्यवसाय हुआ आसान…..

Published

on

झाबुआ – आबकारी विभाग की लचर कार्यप्रणाली और आनंद के बढ़ते कद ने, जिले में अवैध शराब का कारोबार बहुत ही आसान हो गया है । जिले के गांव गांव फलियों फलियो में यह अवैध शराब आसानी से पहुंच रही है अवैध शराब से कार्रवाई के अभाव में युवा पीढ़ी शराब के सेवन से, दलदल मे धसती जा रही है और पुलिस व आबकारी विभाग की निष्क्रियता के चलते यह व्यापार बहुत आसान और सुलभ हो गया । रही सही कसर जिले में आनंद के बढ़ते कद ने पूरी कर दी है । और इस कारण गांव के कई युवा जो किराना व्यापार और अन्य वयवसाय से जुड़े हुए हैं इन अवैध शराब माफियाओं के पास जाकर शराब के व्यापार के लिए निवेदन कर रहे हैं । और कह रहे हैं ….सर मुझे भी शराब का व्यवसाय करना है तो इन माफियाओं का कहना है कि महीना बंदी देना होगी और आनंद की सहमति भी जरूरी होगी । उनका कहना है कि आनंद द्वारा ही या उन्हीं के संरक्षण में यह व्यापार संचालित होता है और कार्रवाई के पहले उनके द्वारा सूचना भी दी जाती है इसलिए आनंद की सहमति जरूरी होगी । इस तरह अवैध शराब माफियाओं से महीना बंदी लेकर यह आनंद दिन दुगनी रात चौगुनी आर्थिक विकास कर रहा है और अपनी जेबे गर्म कर रहा है तथा इन अवैध शराब माफियाओं को यह भी कहता है कि….. साहब को भी देना पड़ता है….. आखिर कौन है यह साहब….? । यदि इन अवैध शराब माफियाओं से मासिक बंदी का आंकलन किया जाए, तो यह राशि लाखों में होती है । और तो.और यह दलाल आनंद विगत कई वर्षों से इस दलाली के धंधे में कार्य कर रहा है । सूत्रों के अनुसार दलाल आनंद इन अवैध शराब माफियाओं से महीना बंदी लेकर , लखपति से करोड़पति बनने की ओर अग्रसर हैं या करोडपति बन गया हैं । इस प्रकार यह जिला धीरे धीरे अवैध शराब माफियाओं के चुंगल में फसता जा रहा है साथ ही साथ युवा पीढ़ी भी अवैध शराब माफियाओं से गठजोड़ कर गांव गांव फलियो फलियो में शराब बेचने के लिए आतुर हो रही हैं । वहीं इन अवैध शराब माफियाओं द्वारा दिए जा रहे, इस आर्थिक लालच के कारण युवा पीढ़ी भी अपने शिक्षा को भी प्रभावित कर , नशे के चुंगल मे फसने की तैयारी कर रही हैं । आखिर क्यों अवैध शराब माफियाओं द्वारा आनंद को पूर्ण समर्थन दिया जा रहा है वही आनंद द्वारा भी इन अवैध शराब माफियाओं को पूर्ण रूप से संरक्षण दिया जा रहा है और जिले में खुले रुप में अवैध शराब के व्यापार को छूट दे रखी है आखिर कौन है वह आनंद …क्या किसी राजनेता का रिश्तेदार है या फिर प्रशासनिक अधिकारी का वरदहस्त प्राप्त है या फिर कोई और……? आखिर क्यों पुलिस और आबकारी विभाग भी इस आनंद पर किसी की तरह की कोई कसावट या कार्यवाही नहीं कर पा रही है….? इस जिले में अवैध शराब व्यवसायों की खुलेआम कार्यप्रणाली से जिला प्रशासन की छवि धूमिल होने की संभावना बनी रहती है । वही आबकारी विभाग के आला अधिकारी मौन धारण किए हुए , इस प्रक्रिया में अप्रत्यक्ष रूप से अपनी सहमति दे रहे हैं । शासन प्रशासन को चाहिए कि इस तरह के एजेंट आनंद पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और जिले को अवैध शराब माफियाओं के चुंगल से बचाया जाए , ताकि युवा पीढ़ी भटक.न जाए…।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Up Next

प्रभारी मंत्री को जिला पेंशनर्स एसाोसिऐशन ने ज्ञापन सौप कर महंगाई राहत एवं धारा 49 विलोपित करने के लिये सोैपा ज्ञापन ।

Don't Miss

मनोज वर्मा और दिलावर रहेंगे कुछ समय के लिए जिले में हरमुड्ड रतलाम, 23 अगस्त। अभिभावकों की सेहत के मद्देनजर जिले के दो व्यक्तियों को जिला बदर के बाद जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने मनोज वर्मा और दिलावर खान को कुछ समय के लिए रतलाम में रहने की अनुमति दी है। इसके पश्चात वे पुनः जिला बदर होंगे। जिला दण्डाधिकारी सूर्यवंशी द्वारा जिला बदर के आरोपी मनोज पिता बद्रीलाल वर्मा को 17 अगस्त से 5 सितम्बर 22 तक जिले में प्रवेश की अनुमति दी गई है। दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र का है मनोज वर्मा, मां की सेहत नहीं है ठीक उल्लेखनीय है कि दीनदयाल नगर पुलिस थाना अन्तर्गत सुभाष नगर निवासी मनोज पिता बद्रीलाल वर्मा को म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) व (ख) के अन्तर्गत 1 वर्ष की कालावधि के लिए जिला बदर किया गया है। मनोज वर्मा के अभिभाषक ने म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 12 के तहत आवेदन प्रस्तुत कर उल्लेखित किया कि मनोज वर्मा की माता का स्वास्थ्य ठीक नहीं होकर उपचार चल रहा है एवं माता का उपचार करवाने हेतु मनोज वर्मा को जिले में आने की अनुमति दी जाए। माता के उपचार के लिए चाही गई अनुमति आवेदन पर विचारोपरांत मनोज वर्मा को माता के उपचार हेतु चाही गई उक्त अवधि के लिए रतलाम जिले की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 12 के प्रावधानों में निर्दिष्ट शर्तों के अधीन दी गई है। मनोज वर्मा को रतलाम जिले की सीमा में प्रवेश करने एवं वापस लौटने की सूचना दीनदयाल नगर थाना रतलाम को देना होगी। अनुमति अवधि समाप्ति पश्चात् पूर्व पारित जिला बदर आदेश प्रभावशील रहेगा। दिलावर खाँ को भी तय अवधि के लिए जिले में प्रवेश की अनुमति कलेक्टर ने कालूखेडा थाना अन्तर्गत ग्राम चिकलाना निवासी दिलावर खाँ को म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) व (ख) के अन्तर्गत 6 माह की कालावधि के लिए जिला बदर किया गया है। दिलावर की पत्नी का है स्वास्थ्य खराब दिलावर खाँ की पत्नी फरिदा बी ने म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 12 के तहत आवेदन प्रस्तुत कर उल्लेखित किया कि पत्नी फरिदा बी का स्वास्थ्य अत्यन्त खराब होने से उपचार हेतु दिलावर खाँ को जिले में आने की अनुमति दी जाए। आवेदन पर विचारोपरांत दिलावर खाँ को पत्नी के उपचार हेतु चाही गई अवधि के लिए रतलाम जिले की सीमा में प्रवेश करने की अनुमति म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 12 के प्रावधानों में निर्दिष्ट शर्तों के अधीन दी गई है। दिलावर खाँ को रतलाम जिले की सीमा में प्रवेश करने एवं वापस लौटने की सूचना पुलिस थाना कालूखेडा को देना होगी। अनुमति अवधि समाप्ति पश्चात् पूर्व पारित जिला बदर आदेश प्रभावशील रहेगा।”

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!