Connect with us

RATLAM

सामाजिक सरोकार : श्याम माहेश्वरी एकाग्र’ आयोजन 28 अगस्त को

Published

on

 

दिया जाएगा आशा कोटिया सृजन सम्मान, रचना पाठ भी होगा

रतलाम, 25 अगस्त। नगर के वयोवृद्ध कवि श्याम माहेश्वरी पर एकाग्र आयोजन 28 अगस्त रविवार को शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठारी वास रतलाम पर होगा। जनवादी लेखक संघ इंदौर एवं जनवादी लेखक संघ रतलाम इकाई के संयुक्त आयोजन में श्री माहेश्वरी को जलेसं इंदौर द्वारा स्थापित ‘आशा कोटिया सृजन सम्मान-2020’ से सम्मानित किया जाएगा।

जनवादी लेखक संघ रतलाम के सचिव श्री रणजीत सिंह राठौर ने हरमुद्दा को बताया कि समकालीन हिंदी कविता एवं श्याम माहेश्वरी की रचनाधर्मिता को रेखांकित करता यह आयोजन 28 अगस्त को प्रातः 11 बजे से होगा।

विभिन्न स्थानों से आएंगे कवि की रचना पाठ करने

जिसमें इंदौर, देवास, उज्जैन, मंदसौर एवं रतलाम के कवियों का कविता पाठ होगा। उन्होंने बताया कि उक्त रचना पाठ में कवि बहादुर पटेल (देवास) ,नीलोत्पल (उज्जैन), रजनी रमण शर्मा, प्रदीप मिश्र, सुरेश उपाध्याय, प्रदीप कांत, देवेंद्र रणवा (इंदौर ), जनेश्वर (मंदसौर) एवं रतलाम के कवि श्याम माहेश्वरी, रतन चौहान, युसूफ जावेदी, सिद्दीक़ रतलामी, रणजीत सिंह राठौर, प्रणयेश जैन, आशीष दशोत्तर का रचना पाठ होगा।

आयोजन में उपस्थित रहने का आह्वान

जनवादी लेखक संघ इंदौर इकाई के अध्यक्ष श्री रजनी रमण शर्मा, रतलाम इकाई के अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा एवं समस्त साथियों ने नगर के साहित्यजनों से आयोजन में उपस्थिति का आग्रह किया है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!