Connect with us

RATLAM

इस प्रेम कहानी को सुनकर आप हो जाएंगे हैरानः दो बच्चों की मां को नदी में डूबा समझ प्रशासन रातभर खोजती रही, वो प्रेमी के साथ सात फेरे लेने के बाद पहुंची थाने

Published

on

रतलाम। रतलाम से अजब प्रेम की गजब कहानीका मामला सामने आया है। इस प्रेम कहानी को सुनकर हैरान रह जाएंगे। दो बच्चों की मां को नदी में डूबा समझकर प्रशासन (NDRF) रातभर नदी में खोजती रही। वहीं प्रेमी के साथ सात फेरे लेने के बाद महिला खुद थाने पहुंच गई। महिला ने परिवार को गुमराह करने के लिए नदी के पास अपने चप्पल छोड़ दिए थे। जिससे लोग उसे मरा हुआ समझे। उसके बाद महिला प्रेमी के पास चली गई थी। वहीं दो बच्चे की मां के इस कदम से सभी हैरान हैं। पूरा मामला रतलाम जिले मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर आलोट की है।

दरअसल 2 दिन पहले नारायणी गांव की विष्णु बाई अपने घर से 2 बच्चों और पति को छोड़ गायब हो गई थी। वह गांव के पास लूनी नदी के किनारे चप्पल छोड़कर अपने प्रेमी के साथ राजस्थान के ढाबला गांव चली गई थी। वहीं ससुराल वाले नदी किनारे पहुंचे तो उन्हें बहू की चप्पल नदी किनारे पड़ी मिली। ससुराल वालों को लगा कि उनकी बहू नदी में डूब गई है। इसकी सूचना आलोट पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर NDRF को बुलाया, एनडीआरएफ की टीम ने पूरा दिन अभियान चलाकर युवती को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन वह नहीं मिली।

 

इस तरह हुई शंका

विष्णु बाई को गांव के कुछ लोगों ने नदी किनारे चप्पल छोड़ जाते हुए देख लिया था। ग्रामीण ने बताया कि युवती मारुति को गाड़ी में बैठकर किसी के साथ गई थी। इसके बाद ग्रामीणों को शंका हो गई कि लड़की किसी के साथ भाग गई है। इसकी सूचना आलोट पुलिस को दी। पुलिस ने शंका के आधार पर कॉल ट्रेस किया, तो युवती राजस्थान के डाबला गांव के घनश्याम राठौर नाम के युवक से मोबाइल पर संपर्क में थी। वहीं 2 दिन बाद लड़की अपने नए प्रेमी के साथ शादी रचाकर आलोट पुलिस थाने में पहुंच गई। यहां अपने बयान में बोली मैंने अपनी मर्जी से घनश्याम राठौर से शादी की है, अब मैं इसी के साथ रहना चाहती हूं।

परिजन को चकमा देने की बात कबूल की

फिलहालआलोट पुलिस ने विष्णु बाई प्रजापति को नारी निकेतन रतलाम भेज दिया है। 24 साल की विष्णु बाई प्रजापत ने परिजन को चकमा देने की बात कबूल की है। वो बोली कि मैंने जानबूझकर नदी-किनारे अपने चप्पल छोड़ दिए थे ताकि परिजन व ग्रामीण मुझे यहां ढूंढते रहे।

7-8 साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक विष्णु बाई प्रजापत की शादी नारायणी गांव के बबलू प्रजापत से 7-8 साल पहले शादी हुई थी। पति के मुताबिक उनके बीच सब कुछ ठीक चल रहा था। वह परिवार में खुशी-खुशी रह रही थी। अब इस घटना के बाद उसे काफी समझाया लेकिन वह नहीं मानी और दूसरी शादी कर नया घर बसा लिया। विष्णु बाई प्रजापति के दो बेटे हैं, जो अब उसके पुराने पति के साथ ही रहेगी।

8 साल पुराना प्यार को पाने के लिए किया ड्रामा
विष्णु बाई प्रजापति मूलत खजूरी देवड़ा गांव की रहने वाली है। उसकी शादी पासी के गांव नारायणी में हुई थी, जबकि जिस लड़के से उसने दोबारा शादी की है। वो राजस्थान के ढाबला सिया गांव का रहने वाला है। उसका मामा परिवार खजूरी देवड़ा का है। लड़के ने अपने मामा के गांव खजूरी देवड़ा में पढ़ाई की थी। तभी से इन दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा है। फिलहाल दोनों प्रेमी और महिला ने गांव के ही शिव मंदिर में शादी कर ली है और अपनी अलग दुनिया बसा ली है।

सुशील खरे, से साभार (Ajab Prem Ki Ghazab Kahani)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ12 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ13 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ13 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

झाबुआ13 hours ago

भाजपा कार्यकर्ता रखते है लक्ष्य पूरा करने की काबिलियत:- विधायक डॉ.पांण्डेय एक-दूसरे के सहयोग से पूरा करें सदस्यता का लक्ष्य:- विधायक डामर जिले मे बन चुके है 1,70,000 सदस्य:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

झाबुआ13 hours ago

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत बैठक संपन्न***** खुशियों की दास्ता नगर निगम के सफाई कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की सौगात मिली सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित स्वास्थ्य को लेकर हुई परेशानी दूर****अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!